बॉलीवुड के इस दुनिया मे जब देखो तब कोई न कोई आयोजन होता ही रहता है। ऐसा ही कुछ बीती रात हुआ है दरअसल मुंबई मे एक इवेंट रखा गया था जहा सितारे अपने-अपने प्रेजेंस से तहलका मचाते नजर आए । जिसमें टीवी जगत की एक बहुत ही फेमस हसीना का अवतार देखने लायक था। इस हसीना ने ऐसे अंदाज और अवतार में पहुंची जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए हैं। जिसका विडिओ सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और फैंस इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन देते देखे जा रहे हैं।
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक हसीना ब्लैक कलर की बॉडीकॉन थाई हाई स्लिट ड्रेस में तहलका मचा रही है। लेकिन उसके चेहरे का मेकअप लोगों को कन्फ्यूज कर रहा है कि आखिर ये हसीना कौन है। अपने लुक को नया इफेक्ट देते हुए इस हसीना ने आंखों के दोनों साइड माथे पर ब्लैक कलर का मेकअप कर रखा है। साथ ही न्यूड लिपस्टिक लगाई देखी जा सकती हैं। जो अलग अलग तरीके से इनको गेस कर रहे है।
यहाँ देखे ये वायरल विडिओ
दरअसल ये विडिओ बॉलीवुड के जाने माने फोटोग्राफर पैपराजी ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम वायरल भयानी पर शेयर किया है। और लिखा है पहचानो कौन? और लोग इसपर जमकर कमेंट्स करते नजर आ रहे है एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’ये बैटमैन की गर्लफ्रेंड है।’ दूसरे ने लिखा,’रणवीर सिंह है ये तो।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’ये मेट गाला में पहुंची है क्या।’ वहीं, तमाम लोग ये गेस करने में सफल रहे हैं कि ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि एरिका फर्नांडिस हैं। एक्ट्रेस के वीडियो को इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 13 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। और हम भी आपको क्लियर कर दे की ये हसीना कौन है तो ये हसीना और कोई नहीं बल्कि कसौटी जिंदगी की 2 फ़ेम प्रेरणा यानि की एरिका फरनाडेज हैं।