[Top 50+] 1 April Fools Day Jokes In Hindi | April Fool Prank Jokes in Hindi

April Fools Day Jokes In Hindi: April Fool’s Day 2022 Special Jokes LIST: हर साल 1 अप्रैल को दुनियाभर में एक साथ अप्रैल फूल डे मनाया जाता है। इसे पहली बार कब मनाया गया था। इस विषय को लेकर जानकारों में मतभेद है। कुछ जानकारों का कहना है कि इसे सबसे पहले फ्रांस में मनाया गया था। वहीं, कुछ जानकारों का कहना है कि 1852 में इसकी शुरुआत हुई है। इसकी शुरुआत को लेकर जानकारों में भिन्न-भिन्न मत है, लेकिन मनाने का उद्देश्य एक है। अप्रैल फूल डे मनाने का मुख्य उद्देश्य व्यंग्यात्मक रूप से किसी को मुर्ख बनाना है। आसान शब्दों में कहें तो प्रैंक करना है। हालांकि, इसका यह अर्थ कतई नहीं है कि किसी के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाना है। इस दिन लोग एक-दूसरे के साथ प्रैंक कर उनकी खबर लेने की कोशिश करते हैं। साथ ही लोग अपने चाहने वालों को बेहतर जोक्स भेजकर भी अप्रैल फूल डे की शुभकामनाएं देते हैं। आप भी अप्रैल फूल डे पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ ये जोक्स शेयर कर सकते हैं-

April Fools Day Jokes in Hindi 2022

कृपया शादीशुदा आदमी को April Fool ना बनाए
क्योंकि…
ये खास काम उनके ससुरालवालों ने पहले ही कर दिया है…

 

अगर आपसे कोई कहे कि👉,
आप Smart 😍हो, Intelligent 👍हो,
Good Looking 👌 हो, और Genius 🧠 भी
तो दो रख 👋 के देना उसके कान 👂 के नीचे
और कहना -😠
साले मार्च के महिने में एप्रिल फूल बनाता है ।😜😂😂

 

किन्ना सोणा तेनु, रबने बनाया
किन्ना सोणा तेनु, रबने बनाया…

मैंने तेनु इक दिन पहले
अप्रैल फूल बनाया..

April Fool Jokes SMS Hindi 

आज पता है क्या है,
1 अप्रैल
यह दिन तुम्हारा है दोस्त, खूब इंजॉय करो

 

1 अप्रैल प्रपोज करने का सबसे खास दिन है
क्योंकि हां बोल दे तो आपकी किस्‍मत और ना बोल दे तो
ये कह कर बच सकते हो अप्रैल फूल बनाया।

 

पप्पू ने बस स्टॉप पर खड़ी एक लड़की को आंख मारी….और फिर…
लड़की बोली: ओए, ये क्या कर रहा है, मैं तुझे कोई ऐसी-वैसी लड़की दिख रही हूं?
रिंकू: आपकी बात बिल्कुल ठीक है मैडम,
लेकिन चेक करना तो हमारा फर्ज बनता है न….

April Fools Jokes to Say in Hindi

पति ने पत्नी का हालचाल जानने के लिए टाइप किया, अब कैसा है सिरदर्द?
लेकिन टाइपो एरर हो गया और टाइप हो गया कैसी हो सिरदर्द
पति तब से लापता…

 

पप्पू : अगर दुनिया के सभी इंसानों का चेहरा एक जैसा होता तो क्या होता…
गप्पू : वही होता…जो गैस सिलिंडर का होता है…
कभी इस घर तो कभी उस घर…

 

एक आदमी अपनी पत्नी को दफना कर घर जा रहा था
कि अचानक बिजली चमकी,
बादल गरजे और जोर की बारिश शुरू हुई।
दुखी आदमी बोला : लगता है तुम पहुंच गई।

April Fool Jokes SMS Hindi 

तुम्हारा स्टाइल मुझे बहुत पसन्द है
तुम्हारी हँसी बहुत ही स्वीट है
तुम्हारी आवाज बहुत सुरीली है
तुम्हारी आँखों के क्या कहने..!!!
अगर बोलू तो; you are a sweetheart
.
.अरे सुनो,
.
मेने यह सब झूट बोला था 😛
तुम बिलकुल भी सुंदर नही हो 🙂 🙂
.
Happy April Fools Day to Everyone !!

 

एक हरियाणवी हवाई जहाज में सफर कर रहा था
एयर होस्टस :- सर क्या लेंगे ?
हरियाणवी :-बुंदी भुजिया
एयर होस्टेस भी हरियाणवी थी
जागरण में आया है के…

April Fool Shayari in Hindi

आप जैसा कोई मेरी ज़िन्दगी में आये तो बात बनजाये
आप जैसा क्यूट मेरी ज़िन्दगी में आये तो बात बनजाये
आप जैसा क्यूट मेरी ज़िन्दगी में आये तो बात बनजाये
आप जैसा बेवक़ूफ़ मेरी जुटी बातों पर यकीन करे तो “अप्रैल फूल” बनजाये..

 

इन लड़कियों से दिल लगाना एक भूल है
इनके पीछे इतना भागना फिज़ूल है
जिस दिन किसी लड़की ने कह दिया आई लव यू
तो समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है!

April Fool Pranks for WhatsApp 2022

मैं तुम्हारी गर्लफ्रेंड हूँ:
Smart.
Intelligent.
Sweet.
Talented.
Excellent.
Romantic.
सही कहा ना?
In short, I am your S.I.S.T.E.R.
Happy April day

 

हम अगर सच्चे हैं, तो आप बड़े बच्चे हो।
हम अगर बारिश हैं, तो आप धूप हो।
हम अगर कूल हैं, तो आप अप्रैल फूल हो!

April Fool Funny Hindi SMS For Girlfriend

आपकी याद तो एक अनमोल फूल है,
हम आपको भूल जाएं, ये आपकी भूल है
हम अपनों को नहीं भूलते, ये हमारा उसूल है,
दिल पर मत लो, आज अप्रैल फूल है।
हैप्पी फूल्स डे!

 

क्या आपने सुना है ?😯😳
BBC पर,
CNN पर,
Aaj Tak पर,
India TV पर,
नहीं सुना… ???😱
अरे Radio Mirchi 📻 पर तो सुना ही होगा…
अगर फिर भी नहीं सुना हो तो बता दूँ…😏
आज April Fool Day है…
और F(O_O)L लोग इस मेसेज को बहुत ध्यान🙄 से पढ़ रहे है…😜😂

April Fools Day Jokes Hindi 

जब तुम आईने के पास जाते हो,
तो आईना कहता है ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल
जब तुम आईने से दूर जाते हो,
तो आईना कहता है April Fool April Fool.
हैप्पी फूल्स डे!

April Fool Jokes For Boys

आज लड़की 👧 को प्रपोज 💘 करने के लिये बहुत ही अच्छा 👌मुहुर्त है,
1st April
पता है क्यो ?😳
अरे मान गयी तो cool 😎वर्ना
कहे देना बहना April Fool…😜😝🤪😂😂

April Fools Day jokes for Boyfriend 

चांद तारों को देखकर कुछ याद आया,
खिलते गुलाब को देखकर कुछ याद आया
दोस्त यूं दिमाग पर ज़ोर ना लगाओ
अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले आपका नाम याद आया|
हैप्पी फूल्स डे!

April Fool Funny Jokes Hindi

फूल तुम्हें भेजा है SMS में
जरा खोल कर तो देखिये
दिखा क्या?
नहीं दिखा ना?
अरे Fool ये April वाला Fool है
कैसे दिखेगा?
अप्रैल फूल बनाया बड़ा मज़ा आया।

अप्रैल फूल चुटकुले | April Fool Chutkule 

आप अच्छे हो,
ईमानदार हो,
संस्कारी हो,
सुन्दर हो,
सुशील हो,
प्यारे हो,
खूबसूरत हो,
दिमाग वाले हो,
पता करो एक अप्रैल से पहले ये अफवाह कौन फैला रहा है।
हैप्पी फूल्स डे!

April Fool jokes 2022 

पागल हैं वो लोग जो 14 फरवरी को प्रपोज़ करते हैं
मेरी मानो तो 1 अप्रैल को प्रपोज़ करो
मान गयी तो कूल, वरना आप कह सकते हो अप्रैल फूल|
हैप्पी फूल्स डे!

Happy Fool Day Funniest SMS

मैं होली, दिवाली, लक्ष्मी पूजा, दुर्गा पूजा, Wish करना भूल सकता हुँ🤓
यहाँ तक की New Year Wish करना भी भूल सकता हुँ🤨
पर में भगवान का बहुत ही शुक्रिया 🙏 अदा करता हुँ की
उन्होंने मुझे याद दिला दिया🙄
कि आज आपके जैसे fool 🤪 लोगो का बहुत ही स्पेश्यल दिन है ।😜😂😂
Happy Fool Day

April Fool Funny Flirt SMS for Friends

अबे खजूर, Zoo से भागे हुए लंगूर…
अबे सड़े हुए 🍌 केले के छिलके,
चूसे हुए आम 🍋 की गुठली,
सर्कस के रिटायर्ड बंदर🙉,
.
.
ऐसा किसी को नहीं ☝️ बोलना चाहिये,
Bad Feel 😟होता है यार….😜😂😂
Happy April Fool 😁

April Fool Funny Shayari in Hindi

जब तूम आईने के पास जाते हो तो आईना कहता है
Beautiful…. Beautiful…. Beautiful….😍
वाह वाह…👌 वाह वाह….👌
जब तूम आईने के पास जाते हो तो आईना कहता है
Beautiful…. Beautiful…. Beautiful….😍
और जब तूम आईने से दूर जाते हो तो आईना कहेता है😲
April Fool… April Fool… April Fool😁😜🤪🤣🤣

April fool Funny Prank SMS

You Are “UltiMate”👍
You Are “Loveable”❤️
You Are “Lovely”😘
You Are “Unique”..👌
In Short You Are 🦉Ullu…
“April Fool ULLU🦉”😜😂😂

April Fool SMS For Friends

ऐसा दोस्ताना हमारा,
मैं कश्ती ⛵️ तू किनारा ।
मैं धनुष 🏹 तू तीर,
मैं मटर तू पनीर ।😃
मैं वर्षा 💦 तू बादल🌧,
मैं राजमा तू चावल ।😁
मैं Hot तू Cool.
मैं April तू Fool…😜😂😂

 

जब तुम आईने के पास जाते हो
तो आईना कहता है ब्यूटीफुल-ब्यूटीफुल
जब तुम आईने से दूर जाते हो
तो आईना कहता है
April Fool April Fool

April Fool Prank In Hindi

गुलाब का फूल बागों में खिल रहा है
चमेली का फूल चमन में महक रहा है
कमल का फूल पानी में तैर रहा है
और अप्रैल फूल मेरा स्टेटस पढ़ रहा है।

 

इस कदर हम आपको चाहते हैं,
कि दुनिया वाले देखकर जल जाते हैं।
यूं तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं,
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं।

April Fool Prank For WhatsApp

एक पागल था,
बिलकुल पागल था,
एकदम पागल था,
पागलों का पागल था,
लेकिन घबराओ नहीं,
आपके सामने कुछ भी नहीं था।

 

एक हवा का झोंका-सा आया
तो लगा जैसे के तुम आए हो
दरवाजे पर किसी की आहट-सी हुई
तो लगा जैसे के तुम आए हो
अब तुम ही बताओ
क्या तुम किसी भूत से कम हो?

April Fool Wishes For WhatsApp

हम अगर मर्द हैं, तो आप सिर दर्द हो
हम अगर सच्चे हैं, तो आप बच्चे हो
हम अगर बारिश हैं, तो आप धूल हो
हम अगर कूल हैं, तो आप अप्रैल फूल हो।।

 

आप बागों के सबसे हसीन गुल हैं,
हम तो बस आपके कदमों की धूल हैं,
अब ज्यादा गुरुर मत करना,
क्योंकि आज अप्रैल फूल है।।

 

गुलाब का फूल बाग में खिल रहा है,
कमल का फूल तालाब में तैर रहा है,
जैस्मिन का फूल चमन में महक रहा है,
अप्रैल का फूल फोन में संदेश पढ़ रहा है।।

Leave a Comment