Abhinav Sadarangani Biography In Hindi, Wiki, Age, IPL Team, Career, Family, Education, Father and Mother
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई। इसी कड़ी में कर्नाटक का एक ऐसा बल्लेबाज़ भी था जिसका नाम शायद आपने पहले नहीं सुना होगा लेकिन इस धाकड़ बल्लेबाज़ पर गुजरात टाइटंस की टीम ने भरोसा जताया है।
हम बात कर रहे कर्नाटक के अभिनव सदरंगानी की, जिन्हें गुजरात की टीम ने 2.6 करोड़ की कीमत में खरीदा है। अभिनव का बेस प्राइस 20 लाख था लेकिन जैसे ही बोली लगनी शुरू हुई तो ये देखते ही देखते करोड़ों में पहुंच गई। अभिनव को घऱेलू क्रिकेट में लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए देखा गया है जिसके चलते उनके लिए टीमें लड़ती हुई दिखीं।
पूरा नाम | अभिनव सदरंगानी |
जन्म तिथि | 16 सितंबर 1994 |
जन्म स्थान | बैंग्लोर |
राज्य | कर्नाटक |
पेशा | खिलाड़ी |
मुख्य भूमिका | बैट्समैन |
बल्लेबाजी शैली | दायें हाथ से |
आईपीएल टीम | गुजरात टाइटंस |
आईपीएल फीस | 2.60 करोड़ |
अभिनव मनोहर सदरंगानी का जन्म 16 सितंबर 1994 मे हुआ था और वो मूल रूप से कर्नाटक के बेंगलुरू के रहने वाले हैं. मौजूदा घरेलू सीजन में उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के माध्यम से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में डेब्यू किया है. वो दायें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं. साथ ही अभिनव लेग ब्रेक स्पिनर हैं जो गुगली गेंदबाज करना जानता है. वो हार्दिक पांड्या की तर्ज पर निचले मध्यक्रम में तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं.
गुजरात टाइटंस ने अनकैप्ड भारतीय क्रिकेटर अभिनव मनोहर सदारंगानी को 2.6 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. अब फैन्स के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर अभिनव हैं कौन जिसपर 20 लाख के बेस प्राइज के बावजूद फ्रेंचाइजियों ने इतनी बड़ी रकम लगा दी. अभिनव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है और ना ही भारत के घरेलू क्रिकेट में उनके साथ लंबा चौड़ा इतिहास जुड़ा है. आइये हम आपको बताते हैं कि ये अभिनव मनोहर सदारंगानी कौन हैं और उनपर आईपीएल 2022 के ऑक्शन के दौरान इतनी धनवर्षा क्यों हुई है.
अभिनव मनोहर सदारंगानी ने महज एक घरेलू सीजन में चार मैचों में ऐसा प्रदर्शन कर दिया कि आईपीएल 2022 के ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों के बीच उन्हें खरीदने की होड़ लग गई. उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के चार मैचों में 54 की शानदार औसत और 150 की स्ट्राइकरेट से 162 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा. चार पारियों के छोटे से टी20 करियर में वो 11 चौके और इतने ही छक्के जड़ चुके हैं. उन्होंने दो कैच भी पकड़े।
यह भी पढे : प्रियम गर्ग का जीवन परिचय