Reliance Jio New Chairman: रिलायंस जियो के डायरेक्टर पद से मुकेश अंबानी ने इस्तीफा दे दिया है. साथ ही आकाश अंबानी को रिलायंस जियो का चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है. इस नियुक्ति को नई पीढ़ी को नेतृत्व सौंपने के तौर पर देखा जा रहा है.
Reliance Jio: रिलायंस जियो के डायरेक्टर पद से मुकेश अंबानी ने इस्तीफा दे दिया है. साथ ही आकाश अंबानी को रिलायंस जियो का चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है. रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (Reliance Jio Infocom Ltd) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. इस नियुक्ति को नई पीढ़ी को नेतृत्व सौंपने के तौर पर देखा जा रहा है.
Akash Ambani appointed as chairman of Reliance Jio, Mukesh Ambani resigns as director. pic.twitter.com/xDvtl8WKVh
— ANI (@ANI) June 28, 2022
दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैनों में से एक मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल शाखा, रिलायंस जियो के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी की ओर से मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही रिलायंस जियो के बोर्ड ने उनके बेटे आकाश अंबानी की बोर्ड के चेयरमैन पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी है।
2021 में, अंबानी ने कहा था कि उनके बच्चे नेतृत्व संभालने की कड़ी में अधिक जिम्मेदारियां ले रहे थे। उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों में देश के विकास में योगदान देने के लिए अपने पिता धीरूभाई अंबानी – रिलायंस के संस्थापक – की वही चिंगारी और क्षमता देख सकते हैं।
निदेशक मंडल की 27 जून, 2022 को आयोजित बैठक:
(ए) कंपनी के अतिरिक्त निदेशक के रूप में रामिंदर सिंह गुजराल और केवी चौधरी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई।
(बी) शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन, 27 जून, 2022 से शुरू होने वाले पांच (5) वर्षों की अवधि के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में पंकज मोहन पवार की नियुक्ति को मंजूरी दी।
(सी) कंपनी के निदेशक के रूप में मुकेश डी अंबानी का इस्तीफा।
(डी) कंपनी के निदेशक मंडल के अध्यक्ष के रूप में गैर-कार्यकारी निदेशक आकाश एम अंबानी की नियुक्ति को मंजूरी दी।
2019 में स्थापित, Jio Platforms, RIL के पूर्ण स्वामित्व वाली, एक भारतीय प्रौद्योगिकी कंपनी है।
बीएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2,529.00 अपियरीज पर बंद हुए, जो कल के बंद भाव से 1.49 फीसदी ज्यादा है। एनएसई में, यह 1.50% चढ़कर ₹2530.00 प्रति शेयर पर बंद हुआ।
आपको बता दें कि ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक (Bachelor of Economics) आकाश अंबानी से पहले उनके पिता मुकेश अंबानी कंपनी के चेयरमैन के नाते काम देख रहे थे. जियो के 4G इको सिस्टम को खड़ा करने का काफी हद तक क्रेडिट आकाश अंबानी को ही जाता है. साल 2020 में दुनियाभर की बड़ी टेक कंपनियों ने जियो में निवेश किया था, वैश्विक निवेश को भारत लाने में भी आकाश ने खूब मेहनत की थी.