Akash Deep (Cricketer) Biography in Hindi, Wikipedia, Age, Family, Career, IPL Team, Education, Birth Place, Girlfriend, Father and Mother
नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको क्रिकेटर आकाश दीप का जीवन परिचय के बारे मे बताने वाले है । जिनको आईपीएल 2022 के ऑक्शन मे RCB ने 20 लाख मे खरीद अपने टीम मे शामिल किया है। आकाश दीप बिहार के रोहतास जिले के डेहरी गांव के रहने वाले है, आकाश दीप को IPL 2022 मे RCB से खेलने का मौका मिलेगा। आकाश दीप को आईपीएल 2021 के प्रथम चरण में रॉयल चैलेंजर्स बँगलोर ने रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना था।
Akash Deep Biography in Hindi | आकाश दीप का जीवन परिचय
पूरा नाम | आकाश दीप |
जन्म तिथि | 15 दिसंबर 1996 |
जन्म स्थान | डेहरी, रोहतास, बिहार |
उम्र | 26 वर्ष |
आईपीएल टीम | रॉयल चैलेंजर्स बँगलोर |
पिता और माता का नाम | स्व. रामजी सिंह एवं लड्डूमा देवी |
बैटिंग स्टाइल | दाएँ हाथ के बल्लेबाज |
बॉलिंग स्टाइल | दाएँ हाथ के माध्यम गति के गेंदबाज |
आकाश दीप का जन्म व प्रारम्भिक जीवन (Akash Deep Birth and Early Life)
आकाश दीप का जन्म 15 दिसंबर 1996 को बिहार के रोहतास जिले के डेहरी गांव के रहने वाले एक किसान परिवार मे हुआ था। इनके पिता स्व. रामजी सिंह शारीरिक शिक्षक थे, जबकि माता लड्डूमा देवी गृहिणी हैं। साल 2009-10 में आकाशदीप सासाराम के न्यू स्टेडियम में क्रिकेट का प्रशिक्षण लेते थे। एक दशक पहले वो कोलकता चले गए। वहां की कोचिंग से उन्हें फायदा मिला और वे क्लब क्रिकेट में चमके। फिर उन्हें बंगाल की टीम से रणजी ट्राफी 2018-19 में खेलने का अवसर मिला। इसके बाद IPL 2021 के प्रथम चरण में आकाशदीप को रॉयल चैलेंजर्स ने रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना था
आकाश दीप आईपीएल 2022 टीम
आकाश दीप को आईपीएल 2021 के प्रथम चरण में रॉयल चैलेंजर्स बँगलोर ने रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना था। और इस बार भी आईपीएल 2022 मे आकाश दीप IPL की टीम RCB से ही खेलते हुए नजर आएंगे । आईपीएल ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर बंगलोर ने 20 लाख रुपए में खरीदा था । अब वे आईपीएल 2022 में आरसीबी टीम के हिस्सा होंगे
आकाश दीप का क्रिकेट करियर (Akash Deep Cricket Career)
- आकाश दीप को बंगाल की टीम से रणजी ट्राफी 2018-19 में खेलने का अवसर मिला था |
- आकाश दीप को IPL 2021 के प्रथम चरण में रॉयल चैलेंजर्स बँगलोर ने रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना था।
- आकाश दीप को IPL 2022 मे भी रॉयल चैलेंजर्स बँगलोर ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है ।
- आकाश दीप ने 9 मार्च 2019 को 2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए अपना ट्वेंटी 20 पदार्पण किया।
- आकाश दीप ने 24 सितंबर 2019 को बंगाल के लिए 2019–20 विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की थी ।
- आकाश दीप ने 25 दिसंबर 2019 को बंगाल के लिए 2019-20 रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था ।
यह भी पढे : प्रियम गर्ग का जीवन परिचय