Akash Singh (Hunarbaaz Winner) Biography In Hindi, Wiki, Age, Height, Weight, Date of Birth, Birth Place, Girlfriend and More
बिहार की धरती से हमेशा नए नए टैलेंट उभरते रहे हैं और देश का नाम रोशन कर रहे हैं. ऐसा एक बार फिर हुआ है. दरअसल भागलपुर के सबौर के जमसी निवासी राज किशोर सिंह के बेटे आकाश ने अपने हैरतअंगेज कला से देश भर के लोगों को चौंका दिया है. कलर्स चैनल पर हुनरबाज नामक शो में आकाश ने एरियल आर्ट और फ्लाइंग पोल पर अपना जौहर दिखाकर रियलिटी शो हुनरबाज का खिताब जीत लिया है.
आकाश को इनाम के तौर पर 15 लाख रुपए का चेक मिला है. हुनरबाज के ग्रैंड फिनाले में नीतू सिंह और नोरा फतेही ने आकाश को ट्रॉफी दी. इस शो की जज परिणीति चोपड़ा, मिथुन चक्रवर्ती और करण जौहर थे. 22 जनवरी से हुनरबाज देश की शान रियलिटी शो की शुरुआत हुई थी. आकाश ने अपने प्रदर्शन से सभी जजों का दिल जीत लिया था. रविवार को ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया था, जिसमें आकाश को यह खिताब मिला.
Akash Singh (Hunarbaaz Winner) Biography In Hindi | आकाश सिंह का जीवन परिचय
पूरा नाम | आकाश सिंह |
उपनाम | बिट्टू |
पेशा | कलाबाजी के साथ नृत्य |
जन्म तिथि | 7 सितंबर 1997 |
उम्र (2022 में) | 25 साल |
जन्म स्थान | भागलपुर, बिहार |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
गृह नगर | भागलपुर, बिहार |
परिवार का नाम | माता : पुष्पा देवी पिता : उपलब्ध नहीं बहन: उपलब्ध नहीं भाई: सूरज सिंह और राजपूत रवि सिंह Family : नहीं हैहै |
धर्म | हिन्दू धर्म |
वर्तमान पता | मुंबई, महाराष्ट्र |
आकाश सिंह का प्रारम्भिक जीवन से लेकर हुनरबाज़ तक का सफर
आकाश सिंह (Akash Singh) बिहार के भागलपुर के रहने वाले है। आकाश सिंह (Akash Singh) ने ‘हुनरबाज: देश की शान’ (Hunarbaaz: Desh Ki Shaan winner) की ट्रॉफी अपने नाम दर्ज कर ली है। डांसर आकाश सिंह को जीतने पर ट्रॉफी के अलावा 15 लाख रुपये बतौर प्राइज मनी मिले हैं । विनर बनने के बाद आकाश सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं है, बेहद कड़ी मेहनत और मुश्किलों का सफर पार करने के बाद आकाश सिंह को यह खुशी नसीब हुई है । आकाश सिंह और उनके पैरंट्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। आकाश सिंह आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें बहुत मुश्किल दिन देखने पड़े। जब वह ऑडिशन देने मुंबई आए तो उन दिनों को याद करते हुए बोले, ‘मैं 2018 में एक शो का ऑडिशन देने मुंबई आया था। ऑडिशन अच्छा नहीं हुआ था , तो मुझे सिलेक्ट भी नहीं किया गया।
आकाश सिंह का सफलता का राज
अपनी जीत पर आकाश ने खुशी जतायी और कहा कि इसका पूरा श्रेय वो अपने माता-पिता को देना चाहता है. आकाश ने कहा कि इंसान अगर चाहे तो हर मुश्किल को आसान बनाया जा सकता है. गरीबी किसी की सफलता की राह का रोड़ा नहीं बन सकता, बस करने की लगन होनी चाहिए हो सकता है सफलता में थोड़ी देरी हो सकती है लेकिन असंभव नहीं है. आकाश ने News 18 से बात करते हुए कहा कि वह इनाम में मिले पैसे से गांव में माता-पिता के लिए घर बनाएगा. उससे पहले अपने माता-पिता को वह मुंबई घुमाना चाहता है.
आकाश 4 साल से मुंबई में रहकर पोल डांसिंग की प्रैक्टिस कर रहा था. वह लाइट के पिलर और पार्कों में लगे पिलर पर डांस की प्रैक्टिस करता था. वह बॉलीवुड में भाग्य आजमाना चाहता है और अपने जैसे हुनरमंदों की मदद करना चाहता है. आकाश का भागलपुर से मायानगरी मुंबई का सफर काफी पीड़ादायक है. आकाश का बचपन एक रूम के खपरैल के घर में बीता. अभी भी आकाश की मां मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाती है. जब News 18 की टीम उसके घर पहुंची तो आकाश की मां अपने बेटे की तरक्की पर खुशी से रो पड़ी. मां पुष्पा देवी ने बताया कि बहुत कष्ट से उसे पाला. धरती पर लिखना सिखाया था. अब हमें अच्छा लग रहा है वह इतना आगे बढ़ा.