Aman Khan Biography In Hindi | अमन खान का जीवन परिचय

Aman Khan Biography In Hindi, Wiki, Age, Family, Father, Education, GrandFather, Career, Birthplace, Bowling Style, Batting Style, Girlfriend

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट मे हम आपको बताने वाले है एक भारतीय क्रिकेटर जिनका पूरा नाम अमन हाकिम खान है, जिनका इस बार आईपीएल 2023 मे दिल्ली कैपिटल्स के लिए चयन किया गया है, अगर आपको अमन खान के बारे और भी जानकारी प्राप्त करना है तो आपको हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के बाद पूरी जानकारी प्राप्त हो जायेगा |

Aman Khan Biography In Hindi | अमन खान का जीवन परिचय

पूरा नाम  अमन हाकिम खान 
उपनाम  अमन खान 
जन्म स्थान  मुंबई, भारत 
जन्म तिथि  23 नवम्बर 1996
उम्र  26 वर्ष 
धर्म  मुस्लिम 
राष्ट्रीयता  भारतीय 
पेशा  क्रिकेटर 
आईपीएल टीम 2023  दिल्ली कैपिटल्स 
आईपीएल प्राइज़ 2023  ज्ञात नहीं 

अमन खान का जन्म एवं प्रारम्भिक जीवन (Aman Khan Birth and Early Life)

भारतीय क्रिकेटर अमन खान का जन्म 23 नवंबर 1996 को मुंबई मे एक मुस्लिम परिवार मे हुआ था, अमन खान को क्रिकेट खेलने की चाहत बहत ही छोटी उम्र से ही था. अमन खान बताते है उनको क्रिकेट खेलने का चाहत अपने पिता जी को देखर हुआ था, अमन खान क्रिकेट खेलने मुंबई के शिवाजी पार्क मे जाते थे अपने पिता जी के साथ और उनके पिता की का कहना था की जब अमन खान 11 वर्ष का था तब वह मैंने तेज गेंदबाजी करना शुरू कर दिया था, उसी समय उनकी मुलाकात जिमखाना शिवाजी पार्क में श्रेयस अय्यर से हुई थी.

अमन खान का परिवार (Aman Khan Family)

अमन खान के परिवार की बात कीय जाए तो अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं है, वे उनके पिता के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में क्रिकेट खेलने जाया करते थे. शुरुवात में तो अमन अपने पिता से गेंदबाजी सिखा करते थे, फिर जब एक मैच के दौरान प्रवीन अमरी ने उनको बल्लेबाजी करते हुए देखा जिसके बाद प्रवीन अमरी ने उनको बल्लेबाजी में प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया. अमन का कहना है कि “मुझे क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मेरे पिता से मिलती है |

अमन खान का क्रिकेट करियर (Aman Khan Cricket Career)

अमन खान घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने अभी तक लिस्ट ए में 3 और टी20 क्रिकेट में 5 मैच खेले हैं. हालांकि वह कोई विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए. वह मीडियम पेसर हैं और दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में भी केवल 1 ही पारी खेली है और उसमें 25 रन बनाए. उनका टी20 फॉर्मेट में स्ट्राइक रेट 148 का है.

अमन खान जब अंडर-14 का मैच खेल रहे थे तब उस दौरान उनके साथ एक सडक हादसा हो गया था और काफी चोट लगने पर भी उन्होंने तब मैच में अपना शानदार प्रदर्शन दिया एवं बल्लेबाजी में उनके लगाए हुए छक्को ने तो सभी का दिल जीत लिया था. उन्होंने 9 मार्च 2021 को मुंबई के लिए 2020-21 विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की और उसी साल 4 नवंबर 2021 को मुंबई के लिए 2021-22 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना टी-20 डेब्यू किया.

अमन खान आईपीएल करियर (Aman Khan Ipl Career)

अमन खान पिछले साल आईपीएल 2022 मे कोलकाता के तरफ से खेले थे जिसमे उनको एक ही मैच मे खेलने का मौका मिल थे और उसमे उन्होंने सिर्फ 5 ही रन बना पाए थे, और आईपीएल 2023 मे अमन खान को दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से खेलने मौका मिला है |

Leave a Comment