Anmolpreet Singh Biography in Hindi, Wiki, Age, Wife, IPL Team, Education, Career, Family, Father and Mother, Birthplace, Net Worth
अनमोलप्रीत सिंह घरेलू क्रिकेट में पंजाब की टीम तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलते हैं। ये मूलतः पंजाब के पटियाला शहर से आते हैं। इनके पिता सतविन्दर पाल सिंह भी खिलाड़ी रह चुके हैं। मौजूदा समय में ये हैंडबाल के कोच और पंजाब पुलिस में इन्स्पेक्टर के पद पर भी हैं।
अनमोलप्रीत सिंह जिन्होंने साल 2021 मे मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला है वैसे तो अनमोल प्रीत काफी समय से पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे है लेकिन चेन्नई के खिलाफ उनका डेब्यू रोहित शर्मा की जगह टीम मे हुआ था ! मुंबई ने अनमोल को अपनी टीम मे 80 लाख की बड़ी रकम के साथ शामिल किया था। और इस बार भी आईपीएल 2022 मे भी अनमोलप्रीत सिंह मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते हुए नजर आएंगे इस बार मुंबई इंडियंस ने इन्हे 20 लाख मे अपनी टीम मे शामिल किया है ।
Anmol Preet Singh Biography in Hindi | अनमोलप्रीत सिंह का जीवन परिचय
पूरा नाम | अनमोलप्रीत सिंह |
पिता का नाम | सतविन्दर पाल सिंह |
जन्म तिथि | 28 मार्च 1998 |
जन्म स्थान | पटियाला, पंजाब |
बल्लेबाजी | दायें हाथ से |
आईपीएल टीम 2022 | मुंबई इंडियंस |
Net Worth | करीब 4 करोड़ |
रणजी टीम | पंजाब |
लंबाई | 5 फुट 9 इंच |
अनमोलप्रीत सिंह का जन्म ,परिवार और शुरुआती शिक्षा
अनमोल प्रीत का जन्म 28 मार्च 1998 को पटियाला पंजाब मे हुआ उस हिसाब से अनमोल की उम्र 24 साल है । वैसे तो अनमोल के परिवार मे सभी लोग किसी न किसी खेल से जुड़े है और अनमोल स्पोर्ट्स बैकग्राउंड से आते है उनके चचेरे भर प्रभसिमरन सिंह भी आईपीएल मे पंजाब के लिए खेलते है ! उनके पिताजी का नाम सतविन्दर पाल सिंह जी है जो की हैन्ड्बॉल खेल के हेड कोच रह चुके है और हाल मे पंजाब पुलिस मे कार्यरत है अनमोल की माताजी एक घरेलू महिला है। अनमोल के एक भाई भी है जिनका नाम तेजप्रीत सिंह है और वह भी एक युवा क्रिकेटर है, अगर शिक्षा की बात की जाए तो अनमोल ने मुल्तानी माल मोदी कॉलेज से अपनी स्नातक की शिक्षा पूरी की है ।
2017 में किया था घरेलू क्रिकेट में डेब्यू (अनमोलप्रीत सिंह रणजी डेब्यू)
अपने पहले ही मैच में इस खिलाड़ी ने अर्द्धशतकीय पारी खेली थी। डेब्यू मैच में इस खिलाड़ी ने 81 गेंद पर 50 रन बनाए थे। अपनी इस पारी के दौरान अनमोल प्रीत सिंह ने 9 चौके और 1 छक्का भी लगाया था।
अनमोलप्रीत सिंह आईपीएल डेब्यू (Anmolpreet Singh IPL Debut)
अनमोल प्रीत सिंह के आईपीएल डेब्यू की बात करें तो इस खिलाड़ी ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल 2021 में अपना पहला मैच खेला था । इस मैच में अनमोल प्रीत सिंह मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में खेल रहे थे।
अनमोल प्रीत सिंह का करियर (Anmolpreet Singh Career)
अनमोलप्रीत सिंह के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 27 मैच खेले हैं। इन 27 मैचों में उन्होंने 44 की शानदार औसत के साथ 1691 रन बनाए हैं।
इसके अलावा अगर लिस्ट ए क्रिकेट को देखें तो इसमें अनमोलप्रीत सिंह ने 32 मैचों में बल्लेबाजी किया है। इन 32 मैचों में उनका बल्लेबाजी औसत 38 का रहा है और इस दौरान अनमोलप्रीत सिंह के बल्ले से 1065 रन निकले हैं।
अनमोल प्रीत सिंह के बारे मे रोचक तथ्य
- अनमोल प्रीत सिंह ने 5 वर्ष की आयु से खेलना शुरू कर दिया था ! आगे जाकर उन्होंने पटियाला के पांडव क्रिकेट अकादमी से आगे का प्रशिक्षण शुरू किया !
- उनके पिताजी भी खेल से जुड़े है और हैन्ड्बॉल के हेड कोच रह चुके है अभी हाल मे वे पंजाब पुलिस मे इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है !
- अनमोल के छोटे भाई भी क्रिकेटर है और काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है युवा क्रिकेट मे !
- उनके चचेरे भाई प्रभसिमरन सिंह भी आईपीएल मे पंजाब के लिए आईपीएल खेलते है !
- उनका पूरा परिवार खेलों से ही जुड़ा हुआ है !
- नवंबर 2018 मे अनमोल के द्वारा पंजाब और आंध्रप्रदेश के बीच आंध्र के बल्लेबाज श्रीकर भरत का शानदार कैच पकड़ कर सोशल मीडिया पर छाए हुए रहे है !
- बल्लेबाज़ी मे तो वे अच्छे है ही इसके अलावा उन्होंने नामीबिया के खिलाफ पार्ट टाइम गेंदबाज के तौर पर मैच मे 3 विकेट भी लिए है !
- दिसंबर 2018 मे मुंबई इंडियंस ने अनमोल को 80 लाख की बड़ी रकम के साथ अपनी टीम मे शंमिल किया तब से अनमोल मुंबई के खेमे के साथ ही जुड़े है !
- 19 सितंबर 2021 को अनमोल ने चेन्नई के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेला ! उन्होंने 14 गेंदों का सामना किया 16 रन बनाए और 2 चौके और 1 छक्का लगाया !
यह भी पढे : प्रियम गर्ग का जीवन परिचय