तीरंदाज राकेश कुमार का जीवन परिचय | Archer Rakesh Kumar Biography in Hindi

देश का प्रतिनिधित्व करते हुए जम्मू और कश्मीर के पैरा आर्चर राकेश कुमार (Rakesh Kumar) ने नीदरलैंड में आयोजित हुए विश्व पैरा तीरंदाजी चैम्पियनशिप में अपने प्रदर्शन से टोक्यो पैरा ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया था। अब इसी टूर्नामेंट में देश को एक और गौरव का क्षण देने के लिए राकेश पूरी मजबूती से भाग ले रहे है।

Archer Rakesh Kumar Wikipedia Biography in Hindi

नाम राकेश कुमार
जन्म 1983
जन्म स्थान कटरा, जम्मू कश्मीर
उम्र 36 वर्ष
पेशा खिलाड़ी
सम्बंधित खेल तीरंदाजी
विश्व रैंकिंग 11

 

राकेश कुमार का जन्म और शिक्षा (Rakesh Kumar Education)

राकेश कुमार का जन्म जम्मू कश्मीर के कटरा के बगल के छोटे से गांव नताली में हुआ था। साल 2009 में एक दुर्घटना में स्पाइनल कॉर्ड में इंजरी हुई जिस वजह से वह लकवाग्रस्त हो गए और चलना फिरना बंद हो गया।

राकेश कुमार का परिवार (Rakesh Kumar Family)

राकेश कुमार के घर में उनके साथ उनके माता पिता और छोटा भाई रहता है, पिछले ही साल राकेश की शादी भी हुई है। राकेश के पिताजी कारपेंटर है और किसानी भी करते है।

राकेश कुमार का कैरियर (Rakesh Kumar Career)

एक्सीडेंट के बाद रिकवरी होने में कई साल लग गए थे, करीब चार साल गुजर जाने के बाद भी कुछ नहीं बदला तो अपने आप को व्यस्त रखने के लिए राकेश अपने घर के बाहर एक छोटी सी मोबाइल रिचार्ज की दुकान खोल ली और उसे चलाते रहे।

इसी बीच माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड में एक मल्टीस्पोर्ट्स कैंप लगा जिसकी जानकारी राकेश को मिली तो वह उस कैंप में पहुंचे जहाँ उनकी मुलाकात उनके कोच से हुई। कोच के साथ मिलकर राकेश ने माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के स्टेडियम से 27 जून 2017 को अपने तीरंदाजी के सफर की शुरुआत की। 

राकेश कुमार का रिकॉर्ड, मेडल और सम्मान 

  • 2017 – सिकंदराबाद में पैरा नेशनल्स में भाग लिया
  • 2018 – पैरा टॉप 8 के ट्रायल में पहला स्थान हासिल किया
  • 2018 – चेक रिपब्लिक में आयोजित वर्ल्ड रैंकिंग टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता
  • 2018 – एशियाई गेम्स में 10वां स्थान हासिल किया
  • रोहतक में आयोजित नेशनल कैंप में दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज़ मैडल जीता
  • दुबई में आयोजित फ़ैज़ा कप में पांचवा स्थान हासिल किया और मिक्स टीम के साथ कांस्य पदक जीता
  • 2019 – नीदरलैंड्स में आयोजित विश्व पैरा आर्चरी चैंपियनशिप में पैरालंपिक खेल 2020 के लिए कोटा हासिल किया जिसमे 9वां स्थान रहा

Leave a Comment