Aryan Khan Biography in Hindi | आर्यन खान का जीवनी

Aryan Khan Age, Latest News, Height, Net Worth, Movie, Education, Family Inastagram, Girlfriend


आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के एक युवा अभिनेता की जिसका करियर शुरू होने से पहले ही विवादों में उलझ रहा है, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों काफी चर्चा में है! पिछले कुछ दिनों में आर्यन खान की लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से ऊपर आया है, जिसकी मुख्य वजह है उनका ड्रग्स के केस में लिप्त होना। फिलहाल इस मामले में कारवाई जोरों पर चल रही है, इसलिए आज हम इस आर्टिकल मे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की Aryan Khan Biography in Hindi बताने वाले है अगर आप भी आर्यन खान के जीवन के बारे में जानने के लिए उत्सुक है तो इस आर्टिकल को पढ़ें।


आर्यन खान का जीवन परिचय (Aryan Khan Biography)

पूरा नाम आर्यन खान
जन्म तिथि 13 नवंबर, 1997
जन्म स्थान मुंबई, भारत
धर्म इस्लाम
उम्र 21 साल
हाइट 5 फुट 11 इंच
वजन 80 किलोग्राम
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर मुंबई, भारत
स्कूल सेवेनौक स्कूल, लंदन
कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथर्न कैलिफोर्निया, लोस एंजेल्स, कैलिफ़ोर्निया
शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट (जारी है)
पेशा एक्टर
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
नेटवर्थ ज्ञात नहीं



आर्यन खान का परिवार (Aryan Khan Family)

पिता का नाम शाहरुख़ खान
माता का नाम गौरी खान
बहन का नाम सुहाना खान
भाई का नाम अब्राहम खान
गर्लफ्रेंड ज्ञात नहीं


आर्यन खान से जुड़ी ताजा खबर (Aryan Khan Latest News)

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान फिलहाल NCB की हिरासत में हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी की शाहरुख के लाडले आर्यन को मुंबई पुलिस ने मुंबई टू गोवा क्रूज पर रंगे हाथों ड्रग्स के साथ पकड़ लिया था इस क्रूस पर बॉलीवुड के बहुत सारे सितारों के साथ साथ बिजनेस और फैशन वर्ल्ड के भी बहुत सारे लोग पार्टी कर रहे थे। एनसीबी के छापा मारने पर यह बात सामने आई कि इस पार्टी में भारी मात्रा में कोकीन, एमडी, एमडीएमए, ड्रग्स जैसी चीजों का प्रयोग हो रहा था और सभी सेलिब्रिटीज ने ड्रग्स का सेवन भी किया था।


आर्यन खान करियर (Aryan Khan Career)

आर्यन खान ने साल 2001 में बतौर बाल कलाकार बॉलीवुड की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में काम किया | पढ़ाई के दौरान ही आर्यन खान ने फिल्म मेकिंग से जुड़ी चीजें सीखना शुरू कर दी थी | साल 2006 में आर्यन खान ने फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ में भी बतौर बाल कलाकार काम किया | अभिनय के आलवा आर्यन खान ने अलग-अलग फिल्मों के लिए अपनी आवाज भी दी है, आर्यन खान ने फिल्म Lion King और Simba के लिए भी अपनी आवाज दी है | आर्यन खान ने साल 2010 में महाराष्ट्र ताईक्वांडों प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था | आर्यन खान मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट विजेता हैं |


 

आर्यन खान की शिक्षा (Aryan Khan Education)

आर्यन खान ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की हुई है | इसके अलावा आर्यन खान ने लंदन के सेवेनओक्स स्कूल में भी पढ़ाई की है. सेवनोक्स स्कूल इंग्लैंड के महँगे और मशहूर स्कूल में से एक है। साथ ही आर्यन खेल कूद में भी आगे है उन्होंने 2015 (Taekwondo) में ब्लैक ब्लैक बेल्ट जीता था ये मैच मुंबई में हुआ था |


आर्यन खान ने साल 2016 ने अपना स्नातक अमेरिका के लॉस ऐंजल्स (University of Southern California School of Cinematic Arts) में दाखिला लिया और स्नातक की शिक्षा हासिल की

Aryan Khan Awards

तायकोंडो में गोल्ड मेडलिस्ट ( 2010 )
मार्शल आर्ट्स में बलैक बेल्ट
The Incredibles के लिए सर्वश्रेष्ठ डबिंग


Aryan Khan Instagram

Leave a Comment