Happy Holi 2022 Wishes, Quotes, Shayari, SMS, Messages, Shubhkamnaye, Status In Hindi For WhatsApp and Facebook
Happy Holi 2022: होली का त्यौहार हिन्दू धर्म के लोगो के लिए बहुत महत्वपूर्ण त्यौहार है । इस दिन लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाते है । सबके घर पुआ पकवान बनता है । होली के दिन क्या दुश्मन और क्या दोस्त सब एक दूसरे को रंग लगाते है। यहाँ हमने Happy Holi 2022 Wishes, Quotes, Shayari, SMS, Messages, Shubhkamnaye, Status In Hindi दिया हुआ है जिसे आप अपने परिवार वालों को या फिर अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप्प पर शेयर भी कर सकते है ।
Happy Holi 2022 Shayari In Hindi
लाल गुलाबी रंग है
झूम रहा संसार
सूरज की किरण
खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
पूनम का चाँद
रंगों की डोली
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियों से भर दे सबकी झोली
मुबारक हो आपको ये होली
Advance Holi Wishes In Hindi
कबीर जी ने कहा था
काल करे सो आज कर
आज करे सो अब
नेटवर्क डाउन हो जायेगा
फिर विश करेगा कब,,इसीलिए
हैप्पी होली इन एडवांस
होली के खूबसुरत रंगों की तरह
आप को और आप के पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों
भरी उमंग भरी शुभकामनायें
होली पर शायरी दोस्तों के लिए
होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी
रंगों की ये बरसात याद रहेगी
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा
ये मेरी दुआ रहेगी… होली मुबारक
लाल रंग आपके गालों के लिए
काला रंग आपके बालों के लिए
नीला रंग आपकी आँखों के लिए
पीला रंग आपके हाथों के लिए
गुलाबी रंग आपके सपनों के लिए
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए
हरा रंग आपके जीवन के लिए
होली के इन सात रंगों के साथ…
होली की हार्दिक शुभकामनायें
Holi Shayari 2 Line
लम्हा लम्हा जिंदगी गुजर जायेगी
कुछ दिनों के बाद होली आ जायेगी
अभी से बधाई ले लो वरना
फिर यह बधाई आम हो जाएगी
Happy Holi 2022
घबराईए मत
बारिश का मौसम शुरू नहीं हुआ है
यह तो इंद्रदेव अपनी पिचकारी चेक कर रहे थे
होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे
रंग बदलने वालो से डरे
हैप्पी होली इन एडंवास
हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
NETWORK के ज़रिये पैगाम भेजा है,
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने आपको सबसे पेहले,
होली का रंग भेजा है।
होली के लिए शायरी
रंगों से भी रंगीन ज़िन्दगी है हमारी,
रंगीली रहे ये बन्दगी है हमारी,
कभी न बिगड़े ये प्यार की रंगोली,
ए मेरे यार ऐसी HAPPY HOLI
रंगो से भी रंगीन ज़िन्दगी हमारी
रंगीली रहे ये बंदगी हमारी
कभी न बिग़डे ये प्यार की रंगोली
ऐ मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली
होली की शुभकामनाएं
होली शायरी 2 लाइन
मछली को इंग्लिश में कहते हैं ‘फिश’
हम आपको बहुत करते हैं ‘मिस’
हमसे पहले कोई न कर दे आपको ‘विश’
इसलिए एक दिन पहले ही कर रहा हूँ ‘विश’…
“हैप्पी होली”
रंग बरसे भीगे चुनर वाली…रंग बरसे
ओ रंग बरसे भीगे चुनर वाली …रंग बरसे
अरे रंग बरसे भीगे चुनर वाली …रे
अब घर जाओ नहीं तो जुकाम हो जायेगा
गुलाल पर शायरी
सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली
जीवन में खुशियां भर देती है,
बस इसीलिए ख़ास है होली।
हैप्पी होली…
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरह से
हैप्पी होली
हैप्पी होली पर सुविचार
लाल गुलाबी रंग है
झूम रहा संसार
सूरज की किरण
खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
खा के गुजिया,
पी के भंग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग.
होली मुबारक शायरी
Holi Pe Shayari
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्यौहार.
हैप्पी होली…
होली पर कविता शायरी
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको
रंगों भरी होली
होली के इस पर्व पर
लगे रंग हर गाल
राष्ट्र रंग सब में रमे
हर घर हो खुशहाल
रास रचाये गोकुल में कन्हैया
होली में बन जाये रंग रसिया
सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारें
होली की मंगल शुभकामनायें
Holi Shayari in Hindi for Friends
रंगो से भी रंगीन ज़िन्दगी हमारी
रंगीली रहे ये बंदगी हमारी
कभी न बिग़डे ये प्यार की रंगोली
ऐ मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली
होली की शुभकामनाएं
राधा का रंग कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
यह रंग ना जाने कोई जाट ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली
Holi 2022 Shayari Hindi for Whatsapp
जो पूरी सर्दी नहीं नहाये
हो रही उनको नहलाने की तैयारी
बाहर नहीं तुम आये तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी
आज मुबारक, कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक
रंग बिरंगी होली में
हमारा भी एक रंग मुबारक
हैप्पी होली
Shayari for Holi in Hindi
मिठाइयों का हो ओवर फ्लो
मस्ती हो कभी ना लो
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे
पॉकेट में भरी माया रहे
गुड लक की हो बौछार
आया होली का त्यौहार
होली के खूबसुरत रंगों की तरह
आप को और आप के पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों
भरी उमंग भरी शुभकामनायें
Holi Par Shayari
फूलों ने खिलना छोड़ दिया तारों ने चमकना छोड़ दिया
होली में बाकि है कई दिन फिर भी आपने
अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया।। Happy Holi
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियां से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार
Holi Ki Shayari Hindi Me
होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी
रंगों की ये बरसात याद रहेगी
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा
ये मेरी दुआ रहेगी… होली मुबारक
रंग बरसे भीगे चुनर वाली…रंग बरसे
ओ रंग बरसे भीगे चुनर वाली …रंग बरसे
अरे रंग बरसे भीगे चुनर वाली …रे
अब घर जाओ नहीं तो जुकाम हो जायेगा 🙂
ऐसे मनाना होली का त्यौहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों को गले लगाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार
Holi 2022 Shayari Hindi Me
आज भर लो प्यार के रंग से पिचकारी
लाल गुलाल से रंग लो दुनिया सारी
रंग ना जाने है कोई जात और बोली
आपको हमारी तरफ से हैप्पी होली
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार
सूरज की किरण खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
शुभ हो आपको ये रंगों का त्यौहार
फ़ालगुन का महीना,
वो मस्ती के गीत,
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल,
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली,
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली
2022 Ki Holi Shayari
बरसे गुलाल रंग मोरे आंगनवा,
अपने ही रंग में रंग दे मोहे सजनवा
हो देखो नाचे मोरा मनवा
“हैप्पी होली”
रंगो का त्यौहार आया है, हजारों खुशिया लाया है
कोई हमसे पहले न कह दे आपको, इसलिये
शुभकामनाओं के रंग आपको भिजवाया है
Advance Holi Shayari In Hindi 2022
मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार, वृन्दावन की सुगंध ,बरसाने की फुहार..
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार..
रीत का रंग पीला, नेह का रंग नीला
हर्ष का हरा, लावण्य की लाली,
प्रेम के जल में हमने मिला ली,
उस रंग से मैं खुद को रंग दूँ
इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ
आपको होली की मंगलकामनाएं
लाल रंग सूरज से
नीला रंग आसमान से
हरा रंग हरियाली से
गुलाबी रंग गुलाब से
तमाम खुशियां मिलें आपको
ये दुआ करते हैं हम दिल से
Advance Holi Wishes In Hindi
हवा के हाथ पैगाम भेजा है
रौशनी के जरिये एक अरमान भेजा है
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना इस नाचीज़ को
रंगों के त्यौहार का प्यार भेजा है
होली आने वाली है रंगो से नहीं डरें
रंग बदलने वालो से डरें…
हैप्पी होली इन एडंवास
हर ख़ुशी आपकी रहे
हर मुस्कान आपके हाथों पर सजी रहे
रंग भरे इस त्यौहार की तरह
आपकी जिंदगी भी रंगीन रहे
दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है
Advance Holi Shayari for 2022 Hindi
हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
NETWORK के ज़रिये पैगाम भेजा है,
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने आपको सबसे पेहले,
होली का रंग भेजा है।
राधा के रंग और कन्हैया की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना बोली,
मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली
लाल रंग आपके गालों के लिए
काला रंग आपके बालों के लिए
नीला रंग आपकी आँखों के लिए
पीला रंग आपके हाथों के लिए
गुलाबी रंग आपके सपनों के लिए
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए
हरा रंग आपके जीवन के लिए
होली के इन सात रंगों के साथ…
होली की हार्दिक शुभकामनायें
2022 Ki Holi Shayari in Hindi
वो गुलाल की ठंडक
वो शाम की रोनक
वो लोगों का गाना
वो गलियों का चमकना
वो दिन में मस्ती
वो रंगों की धूम
होली आगई है होली है होली की शुभकामनाएं
मछली को इंग्लिश में कहते हैं ‘फिश’
हम आपको बहुत करते हैं ‘मिस’
हमसे पहले कोई न कर दे आपको ‘विश’
इसलिए एक दिन पहले ही कर रहा हूँ ‘विश’…
“हैप्पी होली”
Holi Advance Shayari Hindi
लम्हा लम्हा जिंदगी गुजर जायेगी
कुछ दिनों के बाद होली आ जायेगी
अभी से बधाई ले लो वरना
फिर यह बधाई आम हो जाएगी
Happy Holi 2022..
कबीर जी ने कहा था
काल करे सो आज कर
आज करे सो अब
नेटवर्क डाउन हो जायेगा
फिर विश करेगा कब,,इसीलिए
हैप्पी होली इन एडवांस
Holi Shayari in Advance 2022
गुझिया की महक आने से पहले
रंगों में नहाने से पहले
होली के नशे में गुम होने से पहले
हम आपसे कहते हैं हैप्पी होली सबसे पहले
पूनम का चाँद
रंगों की डोली
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियों से भर दे सबकी झोली
मुबारक हो आपको ये होली
रंगों से भी रंगीन ज़िन्दगी है हमारी,
रंगीली रहे ये बन्दगी है हमारी,
कभी न बिगड़े ये प्यार की रंगोली,
ए मेरे यार ऐसी HAPPY HOLI
प्यार, स्नेह, समर्पण, दुलार,
महोब्बत, सदभावना, सद्विचार,
इन सात रंगों की रहे बौछार,
आज का दिन लाये आपके जीवन में सतरंगी बहार
HAPPY HOLI 2022
Holi Shayari 2022 In Hindi
होली के इस शुभ अवसर पे
मैं विश करना चाहता हूँ की
आपकी लाइफ में खुशियों के रंग भर जायें
हैप्पी होली
होली का त्यौहार हो कुछ ख़ास
सोचना मैं हूँ तुम्हारे आस पास
दिल से होली की बधाई
इस होली में आपके सब दुःख दर्द धुल जायें
और रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन को खुशियों से भर जायें
Wishing you And your Family Happy Holi…
Holi Shayari in Hindi
खा के गुजियां, पी के भंग
लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
खेलें होली हम तेरे संग
होली मुबारक
श्रद्धा सद्भावना मस्ती और भाईचारे का है त्यौहार
रंगो से जोड़े मोहब्बत के तार
हर तरफ हो रंगो की बहार
Wish You Happy Holi 2022
Holi Special Shayari in Hindi
सात रंग लिए आई होली
गांव शहर में छायी होली
रंगों में डूबे साथी सजनी
हैप्पी होली
होली है और धूम मची है
भांग की खुमारी छाई है
तन में मस्ती, मन में मस्ती
फागुन की मस्ती सब ओर छायी है..
Happy Holi
Holi Shayari in Hindi for Friends
आपको और आपके परिवार को होली के पावन अवसर पर
मेरे और मेरे परिवार की तरफ से
होली की हार्दिक शुभकामनायें
होली के रंगो की तरह आपकी जिंदगी भी
खुशियों के रंगो से भरी हो
मेरी यही कामना है!
हैप्पी होली दोस्तों
Holi Shayari SMS 2022
स्वर्ग से इंद्र
विष्णुलोक से विष्णु
कैलाश से महादेव
ब्रह्मलोक से ब्रह्मा और
पृथ्वीलोक से स्वयं हम
आपको होली की बधाई देते हैं
Holi Beautiful Shayari in Hindi
खाना पीना रंग उड़ाना
इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना
गीत गाओ खुशियां मनाओ
बोलो मीठी बोली
आपको हमारी ओर से हैप्पी होली
तुम भी झूमो मस्ती में
हम भी झूमे मस्ती में
शोर हुआ सारी बस्ती में
झूमे सब होली की मस्ती में
मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में
रंगों तुम और रंगू मैं
रंग दे सारा ये जहाँ
बस हँसे और गले लगें
और भूले दुश्मनी का निशान
होली मुबारक हो
रंगों में मिला के दोस्ती और प्यार
गले मिल के एक दूजे से यार
हाथ में लेकर भांग और शराब
मुबारक हो ये होली का त्यौहार
लाल, गुलाबी, नीला और पीला
हाथों में लिया समेट
होली की दिन रंगेगे सजनी
करके मीठी भेंट
होली की हार्दिक शुभकामनायें