Happy Hug Day 2022 Shayari, Wishes, Quotes, Whatsapp Status, SMS, Messages For Girlfriend & Boyfriend, Husband, Mother
Happy Hug Day 2022: इस साल 12 फ़रवरी 2022 को Hug Day है। आप इस दिन हमारे द्वारा यहाँ दी गई बेहतरीन शायरी, wishes का उपयोग करके अपने दिन को और अधिक रोमांटिक बना सकते हो। इस दिन प्रियजनों को गले लगाने और एक दूसरे के साथ अपने प्यार और भावनाओं को व्यक्त करने का दिन होता है।
हैप्पी हग डे शायरी इन हिंदी 2022, हग डे की शायरी इन हिंदी, हग डे पर शायरी हिंदी में, हग डे रोमांटिक शायरी, हग डे लव शायरी फॉर लवर्स इन हिंदी, हग डे स्पेशल शायरी, हग डे पर बेहतरीन शायरी, हग डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, हग डे 2022 हिंदी शायरी, हग डे शायरी संग्रह इन हिंदी 2022.
Hug Day Wishes HD Images
मन ही मन करती हूँ बातें,
दिल की हर एक बातें कह जाती हूँ,
एक बार ले लो बाहों मे अब तो सजना,
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ !!!
Hug and Kiss Shayari In Hindi
बातों बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहो में सारा जहां भूलाते हों!!!
Hug Day in Hindi
कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार!!!
देखा हैं जब से तुमको मेरा दिल नहीं हैं बस में,
जी चाहे आज तोड़ दु दुनिया की सारी रश्में,
तेरा हाथ चाहता हूँ तेरा साथ चाहता हूँ,
बाहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ!!!
Hug Shayari Image Hindi
मुझे बाहों में बिखर जाने दो,
अपनी साँसो में महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांस रुकती है,
अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो!!!
Emotional Hug Quotes in Hindi
नाराजगियां भी कबूल थी आपकी मगर,
एक बार गले से हमें लगाया तो होता।
बाँहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे,
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे।
Hug Day Shayari In Hindi With Images
दिल की एक ही ख़्वाहिश हैं,
धड़कनों की एक ही इच्छा हैं,
कि तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और मैं खो जाऊ!!!
Hug Day Quotes In Hindi For Husband
तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते।
इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को,
आग दोनो तरफ़ लगी हैं,
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में!!!
Hug Day Quotes In Hindi For Girlfriend
उसने कहा दिल मे मुझे रख लो,
मैंने कहा दिल ही तुम रख लो।
मैं चाहता हूँ कि तुम ही मुझे इजाज़त दो
तुम्हारी तरह से कोई गले लगाए मुझे
हम अपनी रूह तेरे जिस्म में छोड़ आये है
तुझे गले से लगाना तो एक बहाना था
Hug Day Quotes for Best Friend In Hindi
एक प्यारा दोस्त एक तकिया की तरह होता है,
जब आप थके हुए होते हैं तो आप उस पर सोते हैं,
जब आप दुखी होते हैं तो आप उस पर आँसू गिराते हैं,
जब आप गुस्से में होते हैं तो आप उसे घूंसा मारते हैं,
और जब आप खुश होते हैं तो आप उसे गले लगा लेते हैं।
Hug Day Messages in Hindi for Girlfriend
कभी यूँ भी हो की मैं पहलू से उठूँ तेरे,
और तूम पकड़कर फिर से बाहों में ले लो मुझे।
बांहों मे चले आओ सनम,
हमसे सनम क्या पर्दा,
यह आज का नहीं मिलन,
यह संग है उम्र भर का!!!
Hug Day SMS For Boyfriend
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!!!
कर दे नजरे कर्म मुझ पर,
मैं तुझपे एतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा कि,
दीवानगी कि हद को पार कर दूँ!!!
नाराजगी कितनी भी हो तुमसे पर तुम्हें,
छोड़ने का खयाल आज तक नहीं आया….
Hug Day Shayari For Girlfriend
क़त्ल की सुन के ख़बर ईद मनाई मैं ने
आज जिस से मुझे मिलना था गले मिल आया
हर वक्त तेरी जरुरत एक सी नहीं होती,
कभी तुझे सीने से लगाने को जी चाहता है,
और कभी सीने से लग जाने को।
एक प्यारा दोस्त एक तकिया की तरह होता है,
जब आप थके हुए होते हैं तो आप उस पर सोते हैं,
जब आप दुखी होते हैं तो आप उस पर आँसू गिराते हैं,
जब आप गुस्से में होते हैं तो आप उसे घूंसा मारते हैं,
और जब आप खुश होते हैं तो आप उसे गले लगा लेते हैं।
Hug Day Quotes For Mother In Hindi
मेरी जिंदगी मेरी
जान हो तुम
मेरे सुकून का दूसरा
नाम हो तुम मेरी माँ ….
जानते हैं हम
मोहब्बत-आजमाई हो चुकी
आओ लग जाओ गले
बस अब लड़ाई हो चुकी
Valentine Week Hug Day Quotes In Hindi
देखा है जबसे तुझको मेरा दिल नहीं है बस में,
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्में,
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ,
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।
Hug Day Love Shayari in Hindi For Lovers
दिल की एक ही ख्वाहिश है,
धड़कनों की एक ही इच्छा है,
की तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और मैं इनमे खो जाऊँ।
सिर्फ एक बार गले से लगाकर मेरे दिल की धड़कन सुन,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे।
Hug Day Shayari With Image
मजबूती से बाहों में इस कदर थाम लूं तुझे,
की मेरे इश्क की कैद से तू चाहकर भी ना छूट सकें।
Hug Day Shayari Image
बातों बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़कते हो,
लेकर बाहों में सारा जहाँ भूलते हो।
इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को,
आग दोनों तरफ लगी है,
आप ले लो मुझे अपनी बाहों में।
Hug Day Shayari Hindi Me
दिल की बातें कितना छुपाओगी,
अब तो कह दो,
अगर इन बैचेन निगाहों में इश्क है,
तो गले लगा लो।
Hug Day Shayari in Hindi font
लिपट जाओ फिर एक बार गले हमारे,
कोई दीवार ना रहे बीच हमारे तुम्हारे,
लिपट जाती जरूर अगर जमाने का डर ना होता,
बसा लेती मैं तुम्हें अगर सीने मैं घर होता।
मुझसे दिल की मायूसी यूँ छुपाई नहीं जाती है,
गले लगाती हो तो दिल की धड़कने हँसने लगती हैं।
Best Hug Day Shayari in Hindi for GF/BF
मैं तेरी ज़ुल्फ़ों और आँखो में खोया रहता हूँ,
बस इसी तरह ज़िंदगी को जीने चाहता हूँ।
Romantic Hug Day Shayari 2022
मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुस्कुराती साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांसे रूक जाती है,
अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो,
हग डे पर एक हग तो दे दो।
Latest Hug Day Shayari in Hindi
ये सर्द हवाएं कह रही है,
तुझे गले से लगा लूँ,
छुप जाऊं तेरी बाहों में,
और दुनिया को बुला दूँ।
मुझे तेरी ही बाँहों में उम्रकैद की सजा चाहिए,
तुझसे मोहब्बत की है ये गुनाह है मेरा।