Happy Kiss Day 2022 Shayari, Wishes, Quotes, SMS, Messages, HD Images, WhatsApp Status In Hindi
Happy Kiss Day: यह Valentine Week का सातवाँ दिन होता है , जिसका इंतजार हर कोई को होता है, किस डे वैलेंटाइन वीक के सबसे खास दिनों में से एक है जो हर साल जोड़ों, युवाओं और प्रेमियों द्वारा मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी और जोड़े अपना प्यार व्यक्त करने के लिए एक-दुसरे को Kiss करते है। यहाँ हम किस डे पर शायरी शेयर कर रहे है जो आपके लिए इस किस डे को स्पेशल बना देंगी।
Happy Kiss Day Shayari in Hindi 2022, Kiss day par shayari hindi me, Kiss day ki shayari, Kiss day romantic shayari in hindi, Kiss day love shayari in hindi for lovers, Kiss day shayari in hindi for girlfriend, Kiss day special shayari, Kiss day shayari, sms, messages, wishes, quotes, status, sandesh in in hindi, Kiss day shayari collection in hindi.
Happy Kiss Day Wishes In Hindi
मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुश्कब्र साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और साँसे रूकती है,
अब अपने होठों को मुझे छू लेने दो।
जुल्फ रुख पे सवार करते हुए
मार डाला श्रृंगार करते हुए
चूमने को ग़लत न जानें आप
प्यार होता है प्यार करते हुए
किस डे की शायरी हिंदी में
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते है आपसे एक किश मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
Happy Kiss Day HD Images With Wishes
तुम्हारी यादों में दुनिया भुला दूँगा
दोगी जो भी सजा उसे दिल से लगा लूँगा
चाहत है आज एक किस की
एक बार हाँ कहो… तुम्हें दुनिया से चुरा लूँगा
Happy Kiss Day
Kiss Day Romantic Wishes in Hindi
हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन,
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है।
लबों से लबों की बात हो जाने दे ,
तरस जो बरसों एक हो जाने दे,
सुर्खियां चुरा लूँ रंगत उड़ा दूँ,
आशिक को आज थोड़ा बदनाम होने दे।
Kiss Shayari in Hindi With Images
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो।
छू लेने दो नाजुक होठों को
कुछ और नहीं हैं जाम हैं ये
कुदरत ने जो हमको बख्शा है
वो सबसे हंसीं ईनाम हैं ये
Shayari on Kiss Day in Hindi
जब आती है याद तुम्हारी,
तो करके आँखें बंद,
तुम्हे मिस कर लेते है,
मुलाकात रोज हो नहीं पाती इसलिए,
ख्यालों में ही तुम्हे किस कर लेते है।
होंठों के तेरे होंठो से लगाना चाहते है
बाहों में अपनी छुपाना चाहते हैं,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहते हैं।
Kiss Day WhatsApp Status in Hindi
ना जाने कब वो हसीन रात होगी,
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होंगी,
बैठे है हम उस रात के इंतजार में,
जब उनके होठों की सुर्खियां हमारे होठों के साथ होगी।
यादों में आपके तन्हा बैठे हैं
आपके बिना लबों की हंसी गँवा बैठे हैं
आपकी दुनिया में अँधेरा ना हो
इसलिए खुद का दिल जला बैठे हैं
Kiss Day Wishes in Hindi
मेरे होठों से तेरे होंठों को गीला कर दूँ,
तेरे होठों को मैं और भी रसीला कर दूँ,
तू इस कदर प्यार कर और प्यार की इन्तहा हो जाये,
तेरे होठों को चूस कर तुझे और जोशीला कर दूँ।
Kiss Day HD Images With Shayari For Love
लफ्जों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी
आप लफ्जों में कैसे समा पाओगे
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नजर आओगे
Kiss Day Wishes In Hindi For Husband
होठों से तुम्हें आज छु लू इस तरह,
और डूब के प्यार के नशे में तुमसे इजहार कर लूं,
सिमट जाओ आज की तेरी बाँहों में सनम,
और सारी हसरतें आज पूरी कर लूं।
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाएं
देखूं जहां बस तेरा चेहरा नजर आए
हो जाएं हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए
Kiss Day Quotes In Hindi
मैंने कहा तीखी मिर्ची हो तूम,
वो होंठ चूम कर बोली और अब?
ना आप कुछ कहना, ना हम कुछ कहेंगे
आप भी चुप रहना, हम भी चुप रहेंगे
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे
फिर एक लंबी वाली मस्त सी किस करेंगे
Best Kiss Day Wishes in Hindi
चलो संग मिलकर प्यार की गलियां धूम लेते है,
प्यार का इजहार तो कर लिया,
अब एक दुसरे को चूम लेते हैं।
मुझ को तस्लीम क्यूं नहीं करते
मेरी तस्वीर चूमने वाले
शर्म से आप की झुकी पलकें
वर्ना तो हम थे डूबने वाले
13 Feb Kiss Day Wishes In Hindi
तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होंठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हें,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।
चूम कर मेरे होंठों को वो एक अदा से बोली…
सच बता दिल में तेरे और भी अरमान हैं की बस….
हैप्पी किस डे शायरी हिंदी
एक किस के तलब-गार है हम
और मांगे तो गुनह-गार है हम।
Kiss Day HD Images With Wishes
सजा लबों से अपने सुनाई तो होती
रूठ जाने की वजह बताई तो होती
बेच देता मैं खुद को तुम्हारे लिए
कभी खरीदने की चाहत जताई तो होती
Romantic Kiss Day Shayari for Boyfriend in Hindi
आज बारिश में तेरे साथ नहाना है,
सपना मेरा ये कितना सुहाना है,
बारिश की बुँदे जो गिरे तेरे होठों पे,
उन्हें अपने होठों से उठाना हैं।
मेरे प्यार का अफसाना भी है
इसमें प्यार का खज़ाना भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे एक Kiss माँगना
और आज तो माँगने का बहाना भी है
Happy Kiss Day Shayari in Hindi for Boyfriend
हर रोज तुझे प्यार करूँ,
हर रोज तुझे याद करूँ,
हर रोज तुझे मिस करूँ,
और आज के दिन तुझे में किश करूँ।
उसके होठों को चूमा तो ये अहसास हुआ
कि सिर्फ पानी ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए
हैप्पी किस डे
Kiss Day SMS in Hindi
ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक प्यारी सी किश करेंगे।
2 Lines Kiss Shayari
चुम लूँ तेरे होठों को दिल की ये ख्वाहिश है,
बात ये मेरी नहीं दिल की फरमाइश हैं।
यह भी पढे : Best Happy Valentine’s Day Shayari, Quotes, Status, Wishes, Images, Romantic Shayari in Hindi
Girlfriend किस लेने की शायरी
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाये,
देखूं जहाँ बस तेरे ही चेहरा नजर आये,
हो जाये हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये।
Kiss Day Hindi Shayari for Girlfriend
तेरे होठों को चूमा तो एहसास हुआ,
की एक पानी ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए।
एक शमां अँधेरे में जलाये रखना
सुबह होने को है माहौल बनाये रखना
कौन जाने वो किस गली से गुजरे
हर गली को फूलों से सजाये रखना
2 Lines Kiss Day Shayari in Hindi
उनके होठों को देखा जब एक बात उठी जहन में,
वो लफ्ज कितने नशीले होंगे जो इनसे होकर गुजरते हैं।
Kiss Day Romantic Shayari In Hindi With Images
कभी दूर ना जाना तुम,
मैं तुम्हें बहुत मिस करूँगा,
अगर तुम दूर गई तो,
तेरी यादों को ही किस करूँगा।
First Kiss Shayari In Hindi
वो पहला किस जो हमने एक दूजे को किया
वो किस हमारे प्यार की शुरुआत थी
हमारा प्यार हमेशा कायम रहेगा
बस तुम उसी शिद्दत से मुझे किस करती रहना
Happy Kiss Day…
होठों पर किस करने वाली शायरी
होंठों के तेरे होंठों से लगाना चाहते है,
बाँहों में अपनी छुपाना चाहते हैं,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहते हैं।
आँखें थीं कहाँ इतनी शराबी पहले
चेहरा था कहाँ इतना किताबी पहले
आइना तो ज़रा देखिये किस के बाद
क्या होंठ थे इतने ही गुलाबी पहले
Kiss Day Shayari For Boyfriend In Hindi
सुना है तुम ले लेती हो हर बात का सपना,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे होंठों को चूम कर।
वो मुझ से दूर था बरसों से लेकिन
नजर से दूर वो सूरत कहाँ थी
मुझे बस उस का लहजा चूमना था
सिवा उस के कोई हाजत कहाँ थी
Kiss Day Shayari in Hindi For Love
मैं उनका गुरुर भी कुछ ऐसे तोड़ दिया,
आँखों को चूमा और होंठों को छोड़ दिया।
हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है
तेरे होंठों को मेरे होंठों से छू जाने को जी करता है
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता हैं
Kiss Day 2 Line Shayari in Hindi
बात बताने का बहाना कर के,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो रोज जिद करती है,
की मुझे वो बात बताओ।
Kiss की कोई भाषा नहीं होती
Kiss की कोई ज़ात नहीं होती
आज कर लो मुझे Kiss..
क्यूँकि कर रहा हूँ, मैं तुझे बहुत Miss..❤
Happy Kiss Day
किस डे शायरी इमेज
किस की कोई भाषा नहीं होती,
किस की कोई जात नहीं होती,
आज कर लो मुझे किस,
क्योंकि कर रहा हूँ मैं तुझे बहुत मिस।
हमारा मशवरा है हर किसी को
कि नफरत बेच कर लाएं मोहब्बत
मुझे हाथों को उन के चूमना है
वो खुश हैं कि जो जो पाएँ मोहब्बत
Kiss Day Shayari Hindi With HD Images
शरबती होंठों से मैं ये जाम पीना चाहता हूँ,
बस दो पल तेरी बाँहों में ख़ुशी से जीना चाहता हूँ,
अपना बना ले मुझे की तेरा आशिक हूँ,
मैं तो बस तेरा हो के रहना चाहता हूँ।
दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी.
के तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है.
Happy Kiss Day Shayari Collection in Hindi
लबों से लबों की बात हो जाने दे,
तरस जो बरसों एक हो जाने दे,
सुर्खियाँ चुरा लूँ रंगत उड़ा दूँ,
आशिक को आज थोडा बदनाम होने दे।