Best Happy Propose Day Shayari In Hindi, Wishes, WhatsApp Status, SMS, Quotes, Messages
Happy Propose Day 2023
Happy Propose Day 2023: प्रपोज डे 8 फरवरी को है, ऐसे में लोग अपने चाहने वालों को प्रपोज डे की शायरी (Propose Day Shayari / Propose Day Ki Shayari), प्रपोज डे के कोट्स (Propose Day Quotes), प्रपोज डे वॉलपेपर (Propose Day Wallpaper), प्रपोज डे हिंदी शायरी (Propose Day Shayari in Hindi), प्रपोज डे वीडियो (Propose Day Video), प्रपोज डे स्टेटस (Propose Day Status Hindi), प्रपोज डे की फोटो (Propose Day Images), प्रपोज डे पर शायरी (Propose Day Par Shayari), प्रपोज डे की शुभकामनाएं (Propose Day Wishes) अपनी प्रेमी या प्रेमिका को भेजते हैं। अगर आप भी अपनी प्रेमिका या प्रेमी को प्रपोज डे की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये लेटेस्ट प्रपोज डे की शायरी आपके लिए मददगार साबित होंगी।
Happy Propose Day Shayari In Hindi
मोहब्बत की कीमत कमी चुकाई नहीं जाती,
हो जाये अगर मोहब्बत तो छिपाई नही जाती,
वक्त के रहते मोहब्बत का इजहार कर दो,
वरना वक्त के बाद मोहबत जताई नही जाती।
मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
Heart Touching Propose Day Shayari in Hindi
प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता हैं
सच्चे दिल से साथ दे तोह नसीब भी बदल जाता हैं
प्यार की राहों पर गर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता हैं |
Cute Proposing Lines For A Girl
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं….
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम…
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं
Happy Propose Day Sms For GirlFriend
कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा
यह भी पढे : Best Happy Teddy Day Wishes, Shayari, Quotes, SMS, Messages, Status In Hindi
गम में हंसने वालो को रुलाया नहीं जाता
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता
होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता
Cute Propose Day Shayari Sms
ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे
Happy Propose Day Wishes In Hindi
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे
तन्हाई में तुम्हारी हम महफ़िल सजा देंगे
लबों पे तुम्हारी एक मुस्कान जगा देंगे
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
उस इज़हार के इंतज़ार में हम ज़िन्दगी गुजार देंगे
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे
Propose Day Shayari For GF in Hindi
दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू
Happy Propose Day Sms in Hindi
तेरे दिल को सजायेंगे अपने अरमान देकर
तेरे लबो को हसाएंगे अपनी मुस्कान देकर
प्यार की कसम तुझे कबर से भी उठा लाएंगे
तेरे जिस्म में हम अपनी सारी जान देकर
मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाईयो में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए
Propose Day Poem in Hindi
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको ये दिल-ए- हाल,
के तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते
Happy propose day…!!
Funny Propose Day Shayari in Hindi
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था
मेने प्रोपोज़ किया व्हाट्सप्प मैसेज से,
कमबख्त वो उसकी शादी तक पेंडिंग था
यह भी पढे : Best Happy Valentine’s Day 2023 Shayari, Quotes, Status, Wishes, Images, Romantic Shayari in Hindi
कुछ दूर मेरे साथ चलो
हम सारी कहानी कह देंगे
समझे ना तुम जिसे आँखों से
वो बात मुँह जबानी कह देंगे
Propose Day Quotes in Hindi
आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो
Happy Propose Day Shayari 2023
लड़की की नजरो में नजाकत होती हैं
उसके इंकार में भी इजाजत होती हैं
हमेशा पीछे पड़ जाओ जब तक हाँ ना बोले
क्योंकी देर से हाँ करना लड़कियों की आदत होती है
8th Feb Propose Day Messages Hindi
नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं
पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं
न जाने क्या कशिश हैं चाहत में
के कोई अनजान भी हमारी,
ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं
यह भी पढे : Best Happy Rose Day Shayari, Wishes, Quotes, Messages, SMS, Whatsapp Status In Hindi
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में
तेरा प्यार चाहिए..
Happy Propose Day in hindi
ऐ मेरी जान – ए – गजल,
क्यों तेरी चाहत ना करू ?
सास रुक जाए अगर,
तुझसे मोहब्बत ना करू।
ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं,
जब तक है मेरी जिंदगी,
हम तुम्हारे साथ होना चाहते हैं i
Best Proposal Lines in Hindi
ये वादा है हमारा,
ना छोडेंगे कभी साथ तूम्हारा,
जो गये तूम हम को भूल कर,
ले आयेंगे पकड कर हाथ तुम्हारा।
एक दिन कह लीजिए,
जो कुछ है दिल में आप के,
एक दिन सुन लीजिए,
जो कुछ है हमारे दिल में।
2 Line Propose Shayari In Hindi
तुझसे ऐतबार करना है,
दिलो जान से प्यार करना है,
ख्वाहिश ज्याद नहीं बस इतनी है मेरी,
की हर लम्हे में तुझे अपना बना के रखना है।
इस एहसास में ख़ुशी है,
पर इसे मैं दिखा नहीं सकता,
प्यार करता हूँ तुमसे,
मैं चाह कर भी छुपा नहीं सकता।
Heart Touching Propose Day Sms in Hindi
मेरे जीने की नयी आस हो तुम,
मेरी जिन्दगी की प्यास हो तुम,
ढूंढ़ता है दिल जिसे बेसब्र होकर,
जिन्दगी की वो तलाश हो तुम।
दिल की जो हालत है,
मेरी वो मैं तुमसे कह नहीं सकता,
काश तुम इस एहसास को समझो,
तुम्हारे बिना मैं रह नहीं सकता।
यह भी पढे : Best Hug Day Shayari In Hindi 2023 For Girlfriend & Boyfriend