Bhuj : अजय देवगन की बहु-प्रतिक्षित फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ ऐक्शन से भरपूर देशभक्ति पर आधारित यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधैया ने किया है। इस फिल्म में अभिनेता अजय देवगन ने स्क्वाड्रन लीडर विजय कुमार कार्णिक का रोल निभाया है, जो उस वक्त भुज एयरबेस के इंचार्ज थे और उन्हें उसकी हीरो माना जाता है। यह फिल्म भारतीय वायुसेना की वीरता की कहानी तो बयां करेगा ही, उसमें सेना का साथ देने वाली 300 ग्रामीण, लेकिन जांबाज महिलाओं की दास्तां भी दिखाए जाने की उम्मीद है। आइए जानते हैं कि 1971 के युद्ध में आखिर भुज में हुआ क्या था, जिसके चलते उसपर यह फिल्म बनाई गई है।
जमीन से लेकर आसमान तक दुश्मन पर विजय पाने वाले रियल सुपर हीरो स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक की रियल लाइफ कहानी ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ रुपहले पर्दे पर उतरने वाली है. ‘हाउ इज द जोश” फिल्म उरी मैं अपने जांबाज जवानों को देखकर हर हिंदुस्तानी का जोश हाई हो ही जाता है. हमारी सेना के शौर्य की न जाने कितनी अनसुनी कहानियां ,कितने ऐसे हीरो हैं, जिनके बारे में हम कम ही जानते हैं.
स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए वहां रहने वाली 300 महिलाओं के साथ मुश्किलों से जूझते हुए एयरस्ट्रिप को वापस तैयार किया. जिसमें प्लेन में सवार सेना के जवान सुरक्षित लैंड हो सके. विजय कार्णिक ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के इस युद्ध अहम भूमिका निभाई थी.
हौसले और जज्बे की इसी ट्रू स्टोरी को डायरेक्टर अभिषेक दूधईया ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ में एक बार फिर जिंदा करने जा रहे हैं. स्क्वॉर्डन लीडर विजय कर्णिक के लीड रोल में अजय देवगन होंगे. फिल्म में संजय दत्त “पगी” रणछोड़ दास सवा भाई रवारी का किरदार निभाएंगे. पगी एक ऐसा शख्स है जो पैरों के निशान से किसी इंसान की हाइट ,जेंडर और वजन बता सकता है. फिल्म की बाकी स्टार कास्ट भी काफी इंटरेस्टिंग है. सोनाक्षी सिन्हा सुंदरबेन जेठा मधापारया के रोल में है, जिन्होंने वहां की औरतों के साथ वॉर सिचुएशन में एयरफोर्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एयर स्ट्रिप बनाने का काम किया था.
वही परिणीति चोपड़ा लाहौर में रहने वाली एक स्पाई के किरदार में नजर आएंगी. विघाकोट चौकी पर तैनात मद्रास रेजीमेंट लेफ्टिनेंट कर्नल के रोल में राणा दग्गुबाती से बेहतरीन एक्टिंग की उम्मीद की जा सकती है. फिल्म को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. वॉर बैकड्रॉप पर बनने जा रही इस फिल्म मे पिक्चराइजेशन प्रोडक्शन और स्टार कास्ट के लिए काफी चैलेंजिंग होगा.
Bhuj Movie Star Cast
- Star Cast
- Ajay Devgn … Vijay Karnik
- Sonakshi Sinha …
- Sanjay Dutt …
- Nora Fatehi …
- Ammy Virk …
- Pranitha Subhash …
- Sharad Kelkar …
Bhuj : The Pride of India Movie Writer
- Writer
- Abhishek Dudhaiya
यह भी पढे : Shershaah Movie 2021 Real Story In Hindi