Bipin Rawat Biography In Hindi | बिपिन रावत का जीवन परिचय

Bipin Rawat Biography In Hindi, Wiki, Age, Family, Education, Wife, Father, Mother, Daughter


बिपिन रावत देश (भारत) के पहले चीफ ऑफ डिफेंस  स्टॉफ (सीडीएस) थे। बिपिन रावत का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी में 16 मार्च 1958 को हुआ था. उनके पिता लक्ष्मण सिंह लेफ्टिनेंट जनरल के पद से रिटायर हुए थे. उन्होंने मेरठ यूनिवर्सिटी से मिलिट्री-मीडिया स्ट्रैटेजिक स्टडीज में पीएचडी भी की थी. जनरल बिपिन रावत राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी, वेलिंगटन स्थित रक्षा सेवा स्‍टाफ कॉलेज और उच्‍च कमान राष्‍ट्रीय रक्षा कॉलेज के पूर्व छात्र रह चुके हैं. बिपिन रावत को कल तक लोग थलसेना के 27वें प्रमुख के रूप देश जानता था पर अब वे इस पद से रिटायर्ड हो चुके है. उन्हें इससे भी बड़ा पद संभालने के लिए मिला है और भारतीय इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है. बिपिन रावत को देश का पहला CDS अधिकारी यानि चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ बनाया गया है. यह पद आज से पहले किसी को नहीं मिला है. CDS का काम है थलसेना, वायुसेना और नौसेना तीनो के बिच तालमेल बैठाना.


Bipin Rawat Biography In Hindi | बिपिन रावत का जीवन परिचय

नाम बिपिन रावत
जन्म तिथि  16 मार्च 1958
जन्म स्थान  उत्तराखंड के पौड़ी
उम्र 61 वर्ष
पत्नी का नाम मधुलिका रावत
जाति (धर्म)  राजपूत (हिन्दू धर्म)
पद देश के प्रथम CDS अधिकारी
बच्चे 2 बेटियां
सेवा भारतीय सेना में
पिता का नाम  जनरल लक्ष्मण सिंह रावत



बिपिन रावत कौन थे ?

बिपिन रावत का जन्म 16 मार्च 1958 को उत्तराखंड के पौड़ी मे हुआ था . बिपिन रावत के पिताजी जनरल लक्ष्मण सिंह रावत भी फ़ौज में थे और उन्हें लेफ्टिनेंट जनरल एलएस रावत के नाम से पहचाना जाता था. इनका बचपन फौजियों के बीच ही बीता और इनकी शुरूआती पढाई सेंट एडवर्ड स्कुल शिमला में हुई. उसके बाद उन्होंने इंडियन मिलट्री एकेडमी में एडमिशन लिया और देहरादून चले आये.


Bipin Rawat Education (बिपिन रावत की शिक्षा)

बिपिन रावत की शुरुआती शिक्षा कैंब्रिअन हाई स्कूल देहरादून तथा सेंट एडवर्ड स्कूल, शिमला में हुई। इसके बाद में वे Indian Military Academy, देहारादून चले गए, जहां उन्हें अपने बेहतर परफ़ोर्मेंस के लिए Sword of Honour से सम्मानित किया गया। फिर वे Higher Defence की study के लिए अमेरिका चले गए, जहां उन्होंने Defence Services Staff College से Graduate हुए और अपनी Command नॉलेज को पैनी करने के लिए Fort Leavenworth में Higher Command Course भी किया।


देश के पहले CDS अधिकारी बने बिपिन रावत

बिपिन रावत ने सेना के प्रमुख पद से 31 दिसंबर 2019 को भारतीय सेना के प्रमुख पद से इस्तीफा दिया और उन्होंने देश के पहले CDS अधिकारी की कमान संभाली. यह पहले वो इंसान है जिसे भारतीय CDS अधिकारी बनाया गया है. CDS यानि चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ अधिकारी होता है जो थलसेना, वायुसेना और नौसेना तीनो के बिच तालमेल का कार्य करता है और रक्षा मंत्री और गृहमंत्री का मुख्य सलाहकार होता है.


Bipin Rawat Latest News

तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. भारतीय वायु सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सेना का हेलीकॉप्टर MI-17V5 दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी सवार थे और अब CDS जनरल रावत को अस्पताल ले जाया गया. साथ ही बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में बिपिन रावत की पत्नी भी मौजूद थीं. इस एक्सीडेंट को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दुर्घटना की खबर के बाद देश की कई हस्तियां विपिन रावत और विमान में सवार अन्य लोगों के लिए प्रार्थना कर रही हैं.


FAQs: 

जनरल बिपिन रावत का जन्म कहां हुआ था?

  • उत्तराखंड के पौड़ी

जनरल बिपिन रावत का जन्म कब हुआ था?

  • बिपिन रावत का जन्म 16 मार्च 1958 को हुआ था

बिपिन रावत कौन थे ?

  • बिपिन रावत देश (भारत) के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) थे

बिपिन रावत के पिता का क्या नाम था ?

  • बिपिन रावत के पिता का नाम जनरल लक्ष्मण सिंह रावत था ।

बिपिन रावत के माता का क्या नाम था  ?

  • बिपिन रावत के माता का नाम ज्ञात नहीं है  ।

बिपिन रावत के पत्नी का क्या नाम है?

  • बिपिन रावत के पत्नी का नाम मधुलिका रावत है ।

बिपिन रावत की बेटी का क्या नाम है ?

  • बिपिन रावत की बेटी का नाम कृतिका रावत है ।
जनरल बिपिन रावत की 1979 में पहली पोस्टिंग कहां हुई थी
  • जनरल बिपिन रावत की 1979 में पहली पोस्टिंग मिजोरम में हुई थी ।

जनरल बिपिन रावत की मृत्यु कैसे हुई ?

  • बिपिन रावत की मृत्यु हेलिकाप्टर क्रैश मे हुई ।

बिपिन रावत को कितनी सैलरी मिलती है?

  • 5 लाख रुपए प्रतिमाह है।

यह भी पढे : MI-17 Helicopter History In Hindi

कौन है IAF ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह?

Leave a Comment