Brahmastra Movie 2022 Story In Hindi, Star Cast, Release Date, Brahmastra Motion Poster, Trailer
Brahmastra Movie 2022: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra movie Story) में शाहरुख खान कैमियो रोल में नजर आएंगे। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में जहां रणबीर और आलिया पहली बार पर्दे पर एकसाथ नजर आएंगे, वहीं इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय (Mouni Roy) भी हैं। खबर है कि शाहरुख खान ने मुंबई में फिल्म की 10 दिनों की शूटिंग 2019 में ही पूरी कर ली है। अब शाहरुख (Shahrukh Khan) के किरदार को लेकर भी जानकारी समाने आई है। वह फिल्म में एक साइंटिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे
‘बॉलिवुड हंगामा’ ने अपनी रिपोर्ट में फिल्म से जुड़े सूत्र के हवाले से लिखा है, शाहरुख खान फिल्म में एक साइंटिस्ट के रोल में हैं। इसमें उनका किरदार एक ताकतर एनर्जी सोर्स बना रहा है। शाहरुख के किरदार को ही फिल्म में ब्रह्मांड का सबसे ताकतवर हथियार ‘ब्रह्मास्त्र’ मिल जाता है। यह एक एनर्जी सोर्स है। शाहरुख फिल्म में पहले 30 मिनट में ही नजर आएंगे। उनके किरदार से ही ‘ब्रह्मास्त्र’ की यात्रा शुरू होगी।
इस मूवी में अमिताभ बच्चन ,रणबीर कपूर ,आलिया भट्ट, मोनी रॉय और अक्कीनेनी नागार्जुन मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। यह मूवी करण जौहर द्वारा निर्मित की गई है इस मूवी को अयान मुखर्जी द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है।
यह पहली भारतीय फिल्म होगी जिसमें कोई सुपर हीरो दिखाई देगा। यह फिल्म 3डी में रिलीज की जाएगी और रणबीर कपूर शिवा के किरदार मैं दिखाई देंगे। यह मूवी अब तक की सबसे बड़ी सुपर हीरो भारतीय फिल्म होगी।
Brahmastra Movie Cast
- अमिताभ बच्चन
- रणबीर कपूर
- आलिया भट्ट
- मोनी रॉय
- नागार्जुन अक्कीनेनी
Brahmastra Movie 2022 Budget
ब्रह्मास्त्र मूवी की फिल्म की लागत 300 करोड रुपए बताई जा रही है। क्योंकि इस फिल्म में स्पेशल यह सेक्स का काफी ज्यादा प्रयोग किया गया है तो इस फिल्म का बजट काफी बढ़ गया है।
Brahmastra Movie Motion Poster
https://www.instagram.com/p/CXgSGnoMzXN/?utm_medium=copy_link
Brahmastra Movie Details
Movie Name – Brahmastra
Director – Ayan Mukherjee
Producer – Karan Johar
Cast – Alia Bhatt, Amitabh Bachachan, Ranveer Kapoor, Mouni Roy, Nagarjun Akkineni
Budget – 300 Crore
Release Date – 09/09/2022
Brahmastra Movie 2022 Release Date
ब्रह्मास्त्र मूवी सिनेमाघरों में 9 सितंबर 2022 को रिलीज की जाएगी।