C Hari Nishanth Biography in Hindi | सी हरि निशांत का जीवन परिचय

C Hari Nishanth Biography in Hindi, Wiki, Age, Education, IPL Team, Career, Net Worth, Father and Mother


मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है. पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. ये पक्तियां चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज सी हरि निशांत पर सटीक बैठती हैं. निशांत ने आईपीएल तक का सफर कड़े संघर्ष के बाद तय किया. निशांत के लिए उनकी बहन ने अपने सपनों को कुर्बान कर दिया था. पिता ने साथ दिया लेकिन गलती करने पर किट छीन लिया था. असफलता हाथ लगने पर लोगों ने जमकर ताने में सुनाए. मगर, यह खिलाड़ी मेहनत करता रहा और अपनी किस्मत खुद लिख दी आज हम इस आर्टिकल मे आपको सी हरी निशांत का जीवन परिचय के बारे मे बताने वाले है ।


C Hari Nishanth Biography in Hindi | सी हरि निशांत का जीवन परिचय

पूरा नाम  चेझियान हरी निशांत
जन्म तिथि  16 अगस्त 1996
जन्म स्थान  तमिलनाडु, उदगमंडलम ऊटी में
उम्र  26 वर्ष
पेशा  क्रिकेटर
पिता का नाम  चेलियान
माता का नाम  लता
हाइट  5 फीट 7 इंच
नेट वर्थ  7 करोड़ लगभग
आईपीएल टीम 2022  चेन्नई सुपर किंग्स

सी हरि निशांत का जन्म, परिवार और शिक्षा

सी हरी निशांत का पूरा नाम चेझियान हरी निशांत है । सी हरी निशांत का जन्म 16 अगस्त 1996 को ऊटी, तमिल नाडु, भारत में हुआ था। इनके पिता चेलियान एक फिजिकल एजुकेशन टीचर है,और इनकी माता लता जो की एक हाउसवाइफ है। C हरी निशांत के पिता भी एक क्रिकेटर बनना चाहते थे पर ऐसा हो नहीं पाया । हरी निशांत की एक बहन भी है, जिनका नाम मैथिली निवेदिता है। इनका सपना डॉक्टर बनना था, लेकिन इन्होंने अपने डॉक्टर की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी, ताकि निशांत को क्रिकेट से जुड़ी सभी जरूरी सामग्री मिल सके।


15 साल की उम्र में निशांत ने जब बल्लेबाजी करना शुरू किया. उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का भी एहसास था. फिर भी उन्हें हमेशा यह याद दिलाया जाता रहा कि वो परिवार पर बोझ बनें. निशांत जब भी खेलने जाते उन्हें लगता कि परिवार की रोजी-रोटी उन पर निर्भर है. इस दबाव के बावजूद निशांत ने अपना ध्यान क्रिकेट की बारीकियों को सीखने में लगाया, जोकि आसान नहीं था.

C Hari Nishanth का शुरुवाती डोमेस्टिक करियर

C हरी निशांत को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति बहुत लगाव रहा है। 2013-14 में इन्होंने अपना पहला महत्वपूर्ण टूर्नामेंट “कोच बिहार ट्रॉफी” के दौरान खेला। जहां निशांत ने छह मैचों में 352 रनों की शानदार पारी खेली। साथ ही इन्हीं 6 मैचों में निशांत ने तीन फिफ्टी भी लगाई।

21 फरवरी 2019 में निशांत ने अपना T20 डेब्यू तमिल नाडु के लिए राजस्थान के खिलाफ सूरत में खेला, उस मैच के दौरान निशांत कुल 8 गेंदों में 6 रन ही बना पाए। निशांत ने कुल 19 T20 मैच अपनी घरेलू टीम तमिलनाडु की तरफ से खेले हैं। जहां इन्होंने 120.18 के स्ट्राइक रेट से कुल 393 रन बनाए हैं। वही इन्होंने दो फिफ्टी भी लगाई है, और इन मैचों के दौरान इनका हाईएस्ट रन स्कोरर 92 रहा।


25 दिसंबर 2019 में निशांत ने अपना फर्स्ट क्लास debut मैच तमिलनाडु के लिए मध्य प्रदेश के खिलाफ इंदौर में खेला। जहां इन्होंने दो इनिंग्स खेलकर अपनी टीम के लिए 45 रन बनाए।

C Hari Nishanth का प्रथम श्रेणी करियर

C हरि निशांत ने अपना पहला लिस्ट- ए debut मैच राजस्थान के खिलाफ अपनी घरेलू टीम तमिलनाडु के लिए खेला, जहां इन्होंने 28 गेंदों में 20 रन बनाएं। वहीं इनका टोटल स्कोर 6 मैचों के दौरान 120 रहा और 73 हाईएस्ट रन स्कोर रहा।

C निशांत अपनी घरेलू टीम तमिलनाडु स्क्वायड के लिए भी खेल चुके हैं। उस समय यह टीम दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में खेल रही थी। यह मैच 2020-21 में “सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी” के दौरान खेला गया। इन मैचों के दौरान C निशांत ने अपनी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण रोल प्ले किया, जहां इन्होंने झारखंड के खिलाफ खेलते हुए 92 रन और असम के खिलाफ 47 रनों की शानदार पारी खेली। यहां इन्होंने कुल 8 मैच खेले जिसमें इनका स्कोर रहा 248 रन, उनकी इसी शानदार पारी के कारण उनकी टीम को यह ट्रॉफी जीतने में काफी मदद मिली।


C Hari Nishanth का IPL करियर 

निशांत को घरेलू मैच में तमिलनाडु की टीम में जगह मिल गई. उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच 25 दिसंबर 2019 को मध्य प्रदेश के खिलाफ खेला. इसके अलावा छोटे फार्मेट में उन्होंने तमिलनाडु क्रिकेट प्रीमियर लीग में भी अपना जलवा बिखेरा. वे डिंडीगुल ड्रैगन्स और वीबी थिरूवल्लूर टीम का हिस्सा रहे हैं. तमिलनाडु की टीम से टी-20 क्रिकेट में भी पर्दापण किया. लेकिन 2020-21 में निशांत चर्चा में आए.

दरअसल, निशांत को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2020-21 में खेलने का मौका मिला. उन्होंने उस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में 246 रन बनाए थे. जिसमें फाइनल में खेली गई उनकी 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी शामिल है. इसके अलावा उस टूर्नामेंट में उनकी झारखंड के खिलाफ 64 बॉल पर नाबाद 92 रनों की लाजवाब पारी ने क्रिकेट दिग्गजों को काफी प्रभावित किया. फिर उनकी किस्मत पलट गई. जिसका इनाम भी उन्हें मिला. आईपीएल 2021 की नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें उनके बेस प्राइस 20 लाख रूपये में खरीद लिया था । और इस बार भी ये चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ही खेलते हुए नजर आएंगे ।


यह भी पढे : प्रियम गर्ग का जीवन परिचय

आवेश खान का जीवन परिचय

अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय

अभिनव सदरंगानी का जीवन परिचय

आकाश दीप का जीवन परिचय 

Leave a Comment