Happy Chhath Puja 2021 Quotes In Bhojpuri, Wishes Images, Messages, Status, Photos : छठी मईया की पूजा का विशेष और पवित्र त्योहार के छठ। यूपी, बिहार समेत देश के पूर्वांचल में रहने वाले लाखों करोंड़ों लोगों के लिए Chhathi Maiya की पूजा का सबसे प्रसिद्ध पर्व है छठ। दिवाली के बाद 4 दिनों तक मनाया जाने वाला छठ का त्योहार इस बार 8 नवंबर से शुरु होकर 11 नवंबर तक चलेगा।
इस दौरान पहले दिन नहाय खाय के साथ छठ पर्व शुरु होता है। दूसरे दिन खरना और आखिर में पानी में खड़े होकर डूबते सूरज और फिर उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है। छठ पर्व में पूरा परिवार तन मन से जुटता है, तभी तो छठ पर्व में परिवार के दूर-दूर रहने वाले भी सभी सदस्य घर आकर पूजा में शामिल होते हैं और एक दूसरे को छठ पर्व की विश करते हैं कि ताकि छठी मईया उनके घर और जीवन में खुशहाली लेकर आएं। इस त्योहार को यूं ही महापर्व का दर्जा नहीं दिया जाता है, चार दिनों के इस पर्व में कई नियमों का पालन करना पड़ता है।
छठ पूजा के खास मौके पर अपनों से शेयर करें (Chhath Puja Quotes In Bhojpuri) शुभकामना भरे मैसेजे –
Chhath Puja Quotes in Bhojpuri
गेहूं के ठेकुआ,
चावल के लड्डू,
खीर अनानास,
नींबू और कद्दू
छठी मैया करस तोहार हर मुराद पूरी,
जय हो छठी मैया की
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
अन्ना डेलु…
धन डेलु…।
डेलुन तू समंगवा,
छथि मइया एहु बरसिया करब हम वरतिआ ,
बास निभाई तू संघा …
Happy Chhath Puja Quotes
छठ पूजा का पावन पर्व
करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम
आपको मिले सुख-शांति अपार!
शुभ छठ पूजा 2021
मंदिर के घंटी,
आरती के थाली,
नदी के किनारे
सूरज के लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार
Chhath Puja Wishes
छठ का आज है पावन त्योहार
सूरज की लाली माँ का हैं उपवास
जल्दी से आओ अब करो न विचार
छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद
छठ पूजा की शुभकामनाएं
पालनहार हवे जे संसार के ,
सात घोडा के करेले उ सवारी ,
ना कबहू झुके ना ही कबहू रुके,
सूरुज देव तहरा के सुख और समृद्धि देंस ।
हैप्पी छठ पूजा 2021
Chhath Puja Ki Shubhkamnaaye
निसर्ग को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक दुसरे को याद करें,
छठ पूजा की शुभकामनाएं