Happy Chhath Puja 2021 Quotes, Wishes Images, Messages, Status, Photos : छठी मईया की पूजा का विशेष और पवित्र त्योहार के छठ। यूपी, बिहार समेत देश के पूर्वांचल में रहने वाले लाखों करोंड़ों लोगों के लिए Chhathi Maiya की पूजा का सबसे प्रसिद्ध पर्व है छठ। दिवाली के बाद 4 दिनों तक मनाया जाने वाला छठ का त्योहार इस बार 8 नवंबर से शुरु होकर 11 नवंबर तक चलेगा।
इस दौरान पहले दिन नहाय खाय के साथ छठ पर्व शुरु होता है। दूसरे दिन खरना और आखिर में पानी में खड़े होकर डूबते सूरज और फिर उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है। छठ पर्व में पूरा परिवार तन मन से जुटता है, तभी तो छठ पर्व में परिवार के दूर-दूर रहने वाले भी सभी सदस्य घर आकर पूजा में शामिल होते हैं और एक दूसरे को छठ पर्व की विश करते हैं कि ताकि छठी मईया उनके घर और जीवन में खुशहाली लेकर आएं। इस त्योहार को यूं ही महापर्व का दर्जा नहीं दिया जाता है, चार दिनों के इस पर्व में कई नियमों का पालन करना पड़ता है।
छठ पूजा के खास मौके पर अपनों से शेयर करें शुभकामना भरे मैसेजे –

छठ पूजा बधाई संदेश
गेहूं का ठेकुआ,
चावल के लड्डू,
खीर अनानास,
नींबू और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी,
जय हो छठी मैया की
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
मंदिर की घंटी,
आरती की थाली,
नदी के किनारे
सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार
Chhath Puja Status In Hindi
पालनहार है जो विश्व का,
साथ घोड़ों की करते हैं जो सवारी,
न कभी झुके न ही कभी रुके,
ऐसे सूर्य देव आपको सुख समृद्धि दें।
हैप्पी छठ पूजा 2021
खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की शुभकामनाएं
Chhath Puja Quotes
चिड़ियां बाग़ में जब चहचाहती है,
गुलशन-गुलशन हो जाती है,
कोयल जब गीत सुनाती है,
हर दिल मधुर हो जाती है,
छठ मां जब प्यार बरसाती है,
सबके जीवन में खुशियां खिल जाती हैं।
छठ पूजा की बधाई
आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज है मन भावन सुनहरी छठ,
मिले आपको सुख सम्पति अपार,
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार
Chhath Puja Wishes 2021
छठ पूजा आए बनकर उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
सूरज देव घूमे देश-विदेश
भक्तों पर रहे कृपा सदा इनकी ,
जो ध्यावे इनका मन से सदैव । ।
Chhath Puja Shayari in Hindi



सबके दिलो मे हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे ग़म,
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम
मंदिर की घंटी आस्था की थाली
ताल तलैया किनारे सूरज की लाली
जीवन में आए खुशियों की बहार
शुभ लाभ हो आपको यह छठ का त्यौहार। ।
छठ पूजा आये बाके उजाला
खुल जाये आप की किसमत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका चाहने वाला
Wish you a very very Happy Chhath Puja
Happy Chhath Puja 2021 Quotes In Hindi
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जो है जगत का पालनहार,
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करे,
ऐसे हैं हमारे सूर्यदेव, आओ मिलकर करें इस छठ पर उनकी पूजा,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.
Chhath Puja Quotes With Pictures



सदा दूर रहो गम की परछाईयों से, सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.
Chhath Puja Quotes In Hindi
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करे,
ऐसे ही हमारे सूर्यदेव,
आओ मिलकर करें इस छठ पर उनकी पूजा,
सबको हमारी तरफ से छठ पर्व की शुभकामनाएं
मन में जितनी आस हो पूर्ण करेंगी छठी मैया
मन विचार को शुद्ध करके जो बोले जय छठी मैया। ।
आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज हे मनभावन सुनहरी छठ,
और मिले आपको सुख संपति आपर,
छठ की शुभकामनाये करे स्वीकार
Happy Chhath Puja Wishes in Hindi
छठ का पूजा जो करता है ,
सकुन दिल को मिलता है ,
सुबह सुबह जो जाते घाट पे ,
हर्ष भी उल्लाश देखने को मिलता है ,
कितने भक्त है छठी मईया के ,
देख के मन खुश हो जाता है।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाए !!
परिवार में खुशियों की बहार आ जाए
जो एक बार छठी मैया के शरण चले जाए। ।
Chhath Puja Quotes Images



भास्कर कहूं या दिनकर कहूं दिवाकर कहूं कि रवि कहूं
जितने भी नाम लेता
सब में तेरी छवि है दिखती जय छठी मैया के लाल। ।
हो पूरा आपका हर सपना ,
दिल में न रहे बाकी कोई अभिलाशा ,
सच्चे दिल से ये कहते है ,
सूर्य देव से पार्थना यही करते है ,
तेरी मनोकामना पूरी करे ,
तेरी खली झोली को खुशियों से भर डाले.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाए !!
है जगत का जो पालनहार होती जिनसे दिन और रात
जीव के हैं जो पालनहार दुख संकट का करते जो संघार।
पूर्ण कर देते सभी मनोकामना द्वार जो आए इनके
बाँझिन को पुत्र देते
कोढीन को काया
मनोवांछित फल देते शुद्ध करते सबकी काया।