Chitra Ramkrishna Biography In Hindi | चित्रा रामकृष्ण का जीवन परिचय

Chitra Ramkrishna Biography In Hindi, Wiki, Age, Husband, Salary, Birthplace, Education, Career, Daughter and Son


चित्रा रामकृष्ण का जन्म सन 1963 मे मुंबई मे हुआ था । वह भारत के प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की मुख्य कार्यकारी एवं प्रबंध निदेशक थी। वे विश्व की उन गिनी चुनी महिला अधिकारियों में से एक हैं, जो शेयर बाजारों की प्रमुख हैं। एनएसई यानि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्ण ने 02-12-2016 को इस्तीफा दे दिया था।


एनएसई 1992 में बनी और 1994 में परिचालन में आई। 50 वर्षीय चित्रा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से 1991 में जुडने वाली चित्रा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की 1990 के दशक में स्थापना करने वाली टीम में शामिल रही हैं। वे उस टीम का भी हिस्सा थीं जिसने 1987 में प्रतिभूति बाजार नियामक सेबी के लिए कानूनी ढांचे का मसौदा तैयार किया था। नवंबर 2012 में एनएसई के निदेशक मंडल ने चित्रा की पदोन्नति का फैसला किया। उस समय वे संयुक्त प्रबंध निदेशक थीं।

अमेरिकी पत्रिका ‘फॉर्चून’ के अक्टूबर 2013 अंक में जारी विश्व की 50 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में चार भारतीय महिलाएं शामिल हैं थी । इनमें आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर चारों भारतीय महिलाओं में शीर्ष पर थी , जबकि एक पृथक अमेरिकी सूची में पेप्सिको की अध्यक्ष इंद्रा नूई को दूसरा स्थान दिया गया था ।


Chitra Ramkrishna Biography In Hindi | चित्रा रामकृष्ण का जीवन परिचय

पूरा नाम चित्रा रामकृष्ण
जन्म तिथि 1963 में
जन्म स्थान मुंबई
उम्र
धर्म हिन्दू
शिक्षा ग्रेजुएट
पेशा बिजनेस वूमेन
प्रसिद्ध NSE के एमडी और CEO के रूप मे
वैवाहिक स्थिति विवाहित
नेटवर्थ ज्ञात नहीं

चित्रा रामकृष्ण की जन्म और उनकी शिक्षा

चित्रा रामकृष्ण का जन्म 1963 में मुंबई में हुआ तथा उनका शुरुआती जीवन मुंबई में ही बीता। उन्होंने अपनी पूरी शिक्षा मुंबई में ही कि थी तथा इसके अलावा 2022 तक वह पूरी 58 साल है। अगर बात करें इनकी शिक्षा को लेकर तो इन्होंने प्राइवेट स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की तथा इन्होने बड़े कॉलेज से ग्रेजुएशन भी पूरा किया हुआ है। तथा इन्होंने बी. कॉम और एफसीए की डिग्री भी हासिल की है।


चित्रा रामकृष्ण का परिवार (Chitra Ramkrishna Family)

चित्रा रामकृष्ण के अगर माता पिता की बात करे तो उनके बारे कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं है इसके लिए हम जल्द इसके बारे में जानकारी update करेंगे। आगे आप को चित्रा रामकृष्ण कैरियर, नेटवर्थ, और भी उनसे जुड़ी जानकारी। चित्रा रामकृष्ण के बारे में कहा जाए तो वह अपनी लाइफ स्टाइल को प्राइवेट रखती है जिससे उनके बारे में कम ही जानकारी इंटरनेट लर मोजूद है। पंरतु हम फिर भी आपकी उनसे जीवन से जुड़ी जानकारी देने की कोशिश करेंगे।


चित्रा रामकृष्ण का कैरियर की शुरुआत (Chitra Ramkrishna Career)

सबसे पहले चित्रा रामकृष्ण ने अपने कैरियर की शुरुआत एक चार्टेड अकाउटेंट के रूप में कि थी। कुछ ही समय में उन्होंने 1985 में भारतीय औद्योगिक विकास बैंक(IDBI) में परियोजना वित्त विभाग में शामिल हो गई।

इसके साथ ही उन्होंने 2 सालो तक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड जैसी संस्था में भी काम किया था तथा उसके बाद वह आईडीबीआई में वापिस लौट आई। अच्छे कार्य को वजह से वह एसएस नाडकर्णी की नज़रों में आ गई। और उन पांच लोगो मे शामिल हो गई जो आईडीबीआई अध्यक्ष के सबसे चहेते थे। तथा एसएस नाडकर्णी उस समय आईडीबीआई के अध्यक्ष थे। और आपको बता दे उन्होंने है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज संस्था की स्थापना भी की थी।

रामकृष्ण अप्रैल 2013 से दिसंबर 2016 तक एनएसई की एमडी एवं सीईओ थीं। तीन साल से ज्यादा दिनों तक रही एमडी एंड सीईओ रही

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में स्वचालित, स्क्रीन आधारित व्यापार प्रणाली प्रदान करने वाली उस टीम का हिस्सा थी चित्रा रामकृष्ण जो मुख्य रूप से आईडीबीआई के अध्यक्ष द्वारा नियुक्त कि गई थी। चित्रा रामकृष्ण पहले से बाजार एक्सचेंज से जुड़ी हुई है जिसकी वजह से इन्हे एनएसआई में आसानी से एक बड़ी पोस्ट मिल गई थी।


चित्रा रामकृष्ण से जुड़े कुछ महत्त्वपूर्ण तथ्य

  • चित्रा रामकृष्ण एक भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट और बिजनेस एगजिक्यूटिव है।
  • चित्रा रामकृष्ण नेशनल स्टॉक एक्सचेंज संस्था में पहली महिला सीआईओ है।
  • चित्रा रामकृष्ण एक अकाउंटेंट परिवार से आती है उनके पापा भी अकाउंटेंट थे और उनके दादा भी अकाउंटेंट थे।
  • वह सबसे लोकप्रिय बिजनेसवुमन हैं।

Leave a Comment