CoinDCX Kya Hai In Hindi | CoinDCX में Account कैसे बनाएं 2022

दोस्तों, जैसा कि आप जानते है Cryptocurrency अपनी विशेषताओं को लेकर काफी सुर्खियों मे है. इसकी चर्चा मार्केट में लगातर बढ़ती जा रही है और लोग अधिक मात्रा में इसमे इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं. अगर आप भी Cryptocurrency में निवेश करने वाले हैं या करते हैं या इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके लिए यह ब्लॉग बहुत ही मददगार साबित होने वाला है. मार्केट में Cryptocurrency में निवेश करने के लिए बहुत सारे apps उपलब्ध है जिसमे बहुत ही आसानी से कोई भी Cryptocurrency में निवेश कर सकता है.


आज हम बात करेंगे एक ऐसे ही Platform (CoinDCX) के बारे में जिसपर आसानी से Cryptocurrency Exchange और Trading की जा सकती है.

CoinDCX क्या है? (CoinDCX Kya Hai In Hindi)

CoinDCX एक cryptocurrency exchange प्लेटफार्म है जहां से आप cryptocurrency को buy और sell कर सकते हैं. दोस्तों, आपको बता दें कि CoinDCX एक भारतीय Bitcoin & Crypto Investment वेबसाइट और एप्लिकेशन है, जहां से आप बहुत ही आसानी से मात्र 10 रुपये में किसी भी cryptocurrency में पैसे निवेश कर सकते हैं. CoinDCX एक सुरक्षित और आसान प्रवेश द्वार है हर उन लोगों के लिए जो cryptocurrency में निवेश करना चाहते हैं. यह एक user friendly एप्लीकेशन होने के साथ India की largest और safest एप्लीकेशन है cryptocurrency exchange के लिए.


आपको बता दें कि यदि आप इस application के जरिए किसी भी cryptocurrency में 10,000 रूपए से कम invest करते है तो आपको इसमें KYC की जरुरत नही होगी. इसका मतलब यह है की CoinDCX Application में बिना KYC किये 10,000 रूपए तक कोई भी cryptocurrency आसानी से खरीद सकते है. अगर आपको 10,000 रूपए से जायदा cryptocurrency खरीदना है तो आपको CoinDCX में KYC करनी ही होगी. इस एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर पर जाकर download कर सकते है और कुछ ही मिनटों मे निवेश शुरू कर सकते है।

दोस्तों, CoinDCX India में cryptocurrency exchange के लिए काफी पॉपुलर होता जा रहा है. खास बात यह है कि इस app में 200+ Cryptocurrency मौजूद है जिसमे आप minimum 100 rs – 200 rs डालकर भी 10 से 20 रूपए रोजाना इन्वेस्ट कर सकते हैं. दूसरे ऐप्स से तुलना करे तो बाकी सारे apps के मुकाबले इस app में ज्यादा security है और बहुत से Businessman इस app के जरिए अपने पैसे को invest कर रहे है. Cryptocurrency exchange CoinDCX, यूनिकॉर्न क्‍लब में शामिल होने वाला पहला भारतीय किप्‍टोएक्‍सचेंज (Indian Unicorn Crypto-Exchange) बन गया है और इसके यूजर्स की संख्‍या 50 लाख से भी अधिक हो गई है.


CoinDCX कब शुरू हुआ ? (CoinDCX Kab Shuru Hua)

CoinDCX Indian app है जिसकी शुरुवात 2017 में हुई थी और 2018 से सुमित गुप्ता (Sumit Gupta) CoinDCX के CEO बने. CoinDCX headquarters मुंबई मे स्थित है.

CoinDCX Ki Visheshta Kya Hai?

CoinDCX एप्लीकेशन की विशेष बातें :

  • CoinDCX का यूजर इंटरफ़ेस (UI) काफी आसान बनाया गया है जिससे नया Bitcoin खरीदना / बेचना लोगों के लिए काफी आसान होगा.
  • इसकी एक खास बात यह भी है कि एक ही आप्लिकेशन में आप अलग-अलग तरह के cryptocurrency में invest कर सकते है और उनको मैनेज कर सकते है.
  • CoinDCX की एक और बड़ी खूबी यह है कि आप सिर्फ 10 रुपये से किसी भी cryptocurrency में invest शुरू कर सकते है.
  • Cryptocurrency में निवेश करने के बाद भी यदि आप चाहे तो आपके निवेश को बेचकर आपके पैसे आपके बैंक खाते मे वापिस निकासी (withdrawal) कर सकते है.
  • इस एप्लीकेशन की customer service काफी अच्छी है आपके सभी सवालों और मुश्किलों का जवाब तुरंत दिया जाता है और परेशानी सही समय पर दूर की जाती है.



Coindcx Me Account Kaise Banaye?

CoinDCX में Account कैसे बनाएं (Sign up process)

दोस्तों, अगर आप cryptocurrency में निवेश करने की सोच रहे हैं CoinDCX के जरिए तो उसके लिए आपको पहले इसमे अपना account बनाना होगा. CoinDCX में account बनाना बहुत ही आसान है, उसके लिए आपको बस नीचे दिए गए steps को follow करना होगा.

  • सबसे पहले आपको Google Play Store से CoinDCX एप्लीकेशन को download करना होगा.
  • एप्लीकेशन download हो जाने के बाद इसे ओपन करके Signup पर click करना होगा और फिर अपना Name, Email ID, Mobile no, और Password डाल कर Sign Up कर लेना है.
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को डालकर आपको इसका verification पूरा कर देना है.
  • इसके बाद आप अपने profile के जरिये किसी भी cryptocurrency पर invest कर सकते है और पेमेंट ऑप्शन में जाकर पैसे add कर सकते है.



CoinDCX में अपना बैंक खाता कैसे लिंक करें ?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले CoinDCX में जाकर Account पर click करना है.
  • अब आगे आपको Account Settings पर जाकर Add Your Bank Account पर click करना है.
  • इसके बाद अगले पेज पर अपना बैंक खता नंबर (Bank Account Number) डालना है और एक बार फिर से Account Number डालकर इसे confirm करना है और अंत में IFSC code डालकर verification के लिए Proceed पर click कर देना है.
  • फिर इसके बाद आपके mobile पर एक OTP आएगा, उस OTP को डाल कर confirm कर देना है.
  • अगले 24 घंटे मे आपका Bank Account इस एप्लीकेशन से लिंक हो जायेगा और confirmation के लिए account में 1 रुपया आ जायेगा.



CoinDCX में KYC कैसे करें?

दोस्तों, जब तक आप अपने CoinDCX App की KYC verification नहीं कर लेते तब तक Withdraw और Deposit की Limit 10,000 रूपए तक ही रहेगी और जब आप अपने CoinDCX की KYC Verification पूरी कर लेते है तो आपकी Limit बढ़ कर unlimited हो जाती है. KYC करने के लिए आपको अपनी सारी details भर कर submit करनी होती है step by step.

  • इस पूरी प्रक्रिया के लिए सबसे पहले आपको अपनी CoinDCX App को open करके नीचे Account पर click करना होगा.
  • अब आपको Account Settings पर click करने के Complete Your KYC पर click करना है.
  • इसके बाद Continue पर click करके आप Take Selfie वाले option पर Click करके अपनी एक Selfie Upload कर देंगे.
  • अपने Aadhar Card और Pan Card की Front Side और Back Side का Photo Upload करना है.
  • जब आप इन सारे steps को Follow कर लेंगे तब आपके CoinDCX App की KYC Submit हो जाएगी और इसके कुछ समय बाद आपकी KYC को Approve भी कर दिया जायेगा.



Coindcx Me Invest Kaise Kare?

CoinDCX वॉलेट मे पैसे कैसे Add करें? 

CoinDCX में पैसे ऐड करना बहुत आसान प्रक्रिया है. आपको बता दें कि CoinDCX में पैसे add करने के लिए आपका Mobikwik Account होना बहुत आवश्यक है तभी आप CoinDCX में पैसे Add कर पाएंगे.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी CoinDCX App को Open करके नीचे दिए गए Account पर Click करना है
  • इसके बाद आपको सबसे ऊपर Add Funds के विल्कल्प पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज पर आप अपना Amount Fill करके Confirm ऑप्शन पर क्लिक करके सबमिट कर देंगे
  • इसके बाद अब आपको Wallet पर Click करने नीचे लिखे Make Payment पर Click करना है और अब आप यहाँ पर सीधे आपके बैंक से CoinDCX के bank account मे पैसे जमा कर सकते है और 1 घंटे के अंदर उतनी राशि आपके वॉलेट मे ऐड हो जाती है।
  • अब आपको अपना Mobile Number डाल कर नीचे दिए Send OTP पर Click करना है
  • ये करते ही आपके Mobile Number पर एक OTP आयेगा. OTP Fill करके अब Submit पर Click कर देना है
  • इतना कर लेने के बाद आप Debit Card, Credit Card और Net Banking से अपने CoinDCX App के Wallet में Payment Add कर पाएंगे और फिर किसी भी Cryptocurrency को Buy कर पाएंगे



CoinDCX में कैसे खरिदे और बेचे?

CoinDCX के जरिये निवेश करना काफी आसान है. अगर आप CoinDCX के जरिए किसी क्रिप्टोकरेंसी को खरिदना चाहते हैं तो इसके लिए आप Prices के सेक्शन मे जाके जिस भी cryptocurrency को खरीदना चाहते है उसपर click कर देंगे और फिर Buy बटन पर click कर देना है. यह करने के बाद अब आपको जितने पैसों की Cryptocurrency खरीदनी है In Rupees में वो Amount Fill करें और नीचे Buy बटन पर Click करना है. जैसे ही सारे steps को फॉलो कर प्रोसेस पुरी कर लेंगे तब आपके खाते मे आपके खरिदे हुये cryptocurrency दिखने लगेगी. फिर जब भी आपकी Cryptocurrency का Price बढ़े तो उसे Sell कर दें.

वैसे ही अगर आपने पहले से कोई भी cryptocurrency खरिदकर रखे हुए है और उसे Sell करना चाहते हो तो उसके लिए आपको Investment पर जाकर उस cryptocurrency पर क्लिक करना है जिसे आप sell करना चाहते है. अगर आप Sell पर click करे तो आपके सामने In Rupees में कितने रुपये के बेचना चाहते है वह Amount fill करने के लिये option आ जायेगा. वहां आपको वह Amount डालना है और Sell कर देना है. इस तरह आप CoinDCX से कोई भी cryptocurrency buy या sell कर सकते हो.
अब आप इन रुपयों को आसानी से अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं.

CoinDCX पर Deposit Fees या Charges कितने लगेंगे?

दोस्तों, अगर हम CoinDCX charges की बात करें तो फिलाल हमें Trading Fee ना के बराबर ही लगेगी और यदि हम Deposit Fee की बात करें तो यह 0.1 प्रतिशत लगेगी. अगर देखा जाए तो यह बिलकुल ना के बराबर है.

Leave a Comment