IPL 2022, CSK vs GT: IPL 2022 में मिली 4थीं हार के बाद फैंस ने CSK की जमकर खिल्ली उढ़ाई है।
IPL की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- Hindinut.com/ipl
IPL 2022, CSK vs GT: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने जीटी (CSK vs GT) को 170 रनों का तरगेट दिया था। जिसके बाद दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर दिए हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसके बाद सीएसके को चौथी हार का सामना करना पड़ा। गुजरात को जीत दिलाने में डेविड मिलर का अहम योगदान रहा जिसके बाद फैंस उनकी ट्विटर पर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं, वही सीएसके को आईपीएल में मिली चौथी हार के बाद उसकी जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं।
गुजरात ने जीता मैच
टॉस हरकर चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) को पांच विकेट के नुकसान पर 170 रनों का टारगेट दिया। सुपर किंग्स के पिछले कुछ मैचों फ्लॉप नजर आए ऋतुराज गायकवाड ने इस मैच में कमाल ही कर दिया। उन्होंने गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के खिलाफ 73 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, इनके अलावा अंबाती रायुडू का टीम के लिए हाई स्कोर रहा। उन्होंने 31 गेंदों में 46 रन बनाए।
दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई। शुभमन गिल बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए। वहीं ऋद्धिमान साहा आईपीएल 2022 के पहले मैच में ही फ्लॉप रहे। वह 11 रन बनाकर ही रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेटों के साथ से करारी शिकस्त दी है। गुजरात को जीत दिलाने में डेविड मिलर का अहम योगदान रहा जिसके बाद फैंस उनकी ट्विटर पर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं, वही सीएसके को आईपीएल में मिली चौथी हार के बाद उसकी जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं।
चेन्नई को हराकर टॉप पर कायम गुजरात टाइटंस
गुजरात ने लीग में अपनी 5वीं जीत दर्ज की और टीम 10 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है. चेन्नई को 6 मैचों में 5वीं हार झेलनी पड़ी.
IPL 2022 में मिली 4थीं हार के बाद फैंस ने CSK की उढ़ाई जमकर खिल्ली
CSK fans right now : pic.twitter.com/C1E5rzE8D5
— 𝐚𝐪 (@aqqu___) April 17, 2022
#CSKvsGT
MI waiting for CSK at the bottom of points table: pic.twitter.com/MnwcQz2tep— رومانا (@RomanaRaza) April 17, 2022
यह भी पढे : IPL 2022 Points Table: आईपीएल 2022 की अंक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें
Result Of #CSKvsGT pic.twitter.com/XvF4kap8FY
— Babu Bhaiya (@Shahrcasm) April 17, 2022
Just #rashid & #miller things 🤐😵💫#CSKvsGT pic.twitter.com/9IWSssAiAK
— the_sports_paddock (@sports_paddock) April 17, 2022
यह भी पढे : GT vs CSK: CSK के खिलाफ मिलर ने दिलाई गुजरात को रोमांचक जीत
From Years It's Clear That Gujarati Has Always An Upper Hand Against Chennai. #CSKvsGT pic.twitter.com/UcB3P9zGNg
— Babu Bhaiya (@Shahrcasm) April 17, 2022
Rashid Khan And Miller 😂😭#CSKvsGT #GTvsCSK pic.twitter.com/kXMdEyddVG
— Dr Khushboo 🇮🇳 (@khushbookadri) April 17, 2022
दोनों टीमें इस मैच में इन खिलाड़ियों के साथ उतरी थी।
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी।
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।