CSK vs KKR (Chennai vs Kolkata) Live Score: आज से आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। आईपीएल 2022 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से है। महेंद्र सिंह धोनी ने 14 सीजन चेन्नई की कप्तानी करने के बाद गुरुवार को कप्तानी छोड़ दी। अब रवींद्र जडेजा टीम की कमान संभाल रहे हैं। वहीं, कोलकाता टीम की बागडोर इस साल नए कप्तान श्रेयस अय्यर के हाथों में है। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
CSK vs KKR Live: चेन्नई ने कोलकाता को 132 रन का लक्ष्य दिया
आईपीएल 2022 के पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी स्पेशल देखने को मिला। उन्होंने 38 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। वे 38 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद रहे। यह धोनी के आईपीएल करियर का 24वां अर्धशतक रहा। उन्होंने 35 महीने बाद आईपीएल में अर्धशतक जड़ा। पिछली फिफ्टी उन्होंने 21 अप्रैल 2019 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लगाया था। तब उन्होंने 48 गेंदों पर 84 रन की नाबाद पारी खेली थी। धोनी की पारी के बदौलत चेन्नई ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 131 रन बनाए और कोलकाता के सामने 132 रन का लक्ष्य रखा।