IPL 2022: लगातार चार हार से आहत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अपना खोया आत्मविश्वास हासिल करने के लिये इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ होने वाले मैच में खेल के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी स्वीकार किया है कि लगातार चार हार से मौजूदा चैंपियन टीम का आत्मविश्वास डगमगा गया है. चार बार की चैंपियन चेन्नई ने रवींद्र जडेजा की अगुवाई में अभी तक उस तरह की क्रिकेट नहीं खेली है जिसके लिए उसे जाना जाता है.
आईपीएल में हमेशा से चेन्नई का पलड़ा आरसीबी पर भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच 27 मुकाबले हुए हैं. इसमें 18 बार चेन्नई ने बाजी मारी है. वहीं, बैंगलोर की टीम 9 बार ही जीतने में सफल रही है.
मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट
इस पिच पर आईपीएल के 15वें सीजन के चार मुकाबले खेले गए हैं. यहां रात के समय ओस अपनी भूमिका निभाती है. लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिताब स्कोर का बचाव किया है. वहीं, बैंगलोर यहां 205 रन बनाकर भी हार चुकी है. सीएसके की किस्मत टॉस पर निर्भर करेगी. रवींद्र जडेजा इस सीजन में तीन बार टॉस हार चुके हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), महेश तीक्ष्णा, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, शिवम दुबे, एसएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग 11: अनुज रावत, विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) और शाहबाज अहमद.
दोनों टीम इस प्रकार हैं
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा (कप्तान), मोइन अली, ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे , ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, राजवर्धन हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, सुब्रंशु सेनापति, के भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल.