नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताने वाले है CVV Number क्या होता है? (What Is CVV Number in Hindi) और CVV Full Form के बारे मे आपलोग मे से बहुत से ऐसे लोग होंगे जो CVV Number के बारे मे जानते होंगे और बहुत से ऐसे लोग होंगे जो नहीं जानते होंगे तो चलिए हम आपको CVV Number के बारे मे पूरे विस्तार से बताने वाले है तो आप हमारे इस लेख को लास्ट तक जरूर पढे।
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए कार्ड से पेमेंट करते समय आपसे कार्ड पर लिखा सीवीवी नंबर (CVV number) पूछा जाता है, जो आमतौर पर 3 डिजिट का होता है. इस नंबर के बिना पेमेंट नहीं होती है. यह इतना अधिक महत्वपूर्ण है कि इसे पूरी तरह से गोपनीय रखने की सलाह दी जाती है. सीवीवी नंबर का पूरा नाम है कार्ड वैरिफिकेशन वैल्यू (Card Verification Value) यानी कार्ड वैरिफिकेशन कोड (Card Verification Code) भी कहते हैं.
जब भी आप Online Shopping करते है, और Payment करने के लिए आपने Card को मशीन पर Swipe करते है, तो सिर्फ आप अपने ATM Pin की ममद से अपनी Payment कर देते है। लेकिन जब भी आप किसी Online Transaction करते है, जहाँ पर आपको अपने Credit या Debit Card की पूरी Details डालनी होती है, तो उस समय आपको Card Number, Expiry Date, Name, CVV Number डालने की आवश्यकता होती है।
CVV का Full Form क्या होता है?
CVV का फुल फॉर्म होता है- कार्ड वैरिफिकेशन वैल्यू (Card Verification Value). यानी यह एक तरह से प्रमाणिक कोड है.
CVV Number क्या होता है? (What is CVV in Hindi)
CVV Number क्या होता है, इसक मतलब Card Verification Value होता है। इसे Credit Card और Debit Card Companies द्वारा बनाया गया है। इस नंबर की वजह से Internet Transaction में बहुत मजबूती आयी है। जिसकी वजह से सभी Credit और Debit कार्ड सिक्योर हो गए है।
जो आमतौर पर 3 डिजिट का होता है. इस नंबर के बिना पेमेंट नहीं होती है. जब आप Payment को पूरा करने के लिए CVV नंबर डालते है, तो इससे यह पता चलता है, की जिस कार्ड से भुगतान किया जा रहा है, वह उसी व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है, जिसका वह कार्ड है,
जब आप CVV नंबर डाल देते है, तो अंतिम चरण में आपके पास OTP आता है। तब जाकर आपकी पेमेंट Successful होती है। अलग अलग Credit Card Companies अपने CVV Number को अलग अलग नाम देती है, लेकिन सभी का कार्य एक ही होता है। जैसे की Visa – CVV2, America Express(AMEX) – CID, Master Card – CVC2, Rupay – CVV के नाम से जाना जाता है।
CVC नंबर की खासियत
यह कोड आपको अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के पिछली तरफ मैग्नेटिक स्ट्रिप के पास देखने को मिलेगा. इस कोड की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये किसी भी सिस्टम पर आसानी से सेव नहीं होता है. कई बार आपने देखा होगा कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के समय आपके कार्ड की डिेटेल ऑटो सेव हो जाती है और अगली बार पेमेंट करते समय आपको कार्ड की पूरी डिलेट नहीं भरनी पड़ती है. सिर्फ सीवीसी नंबर इंटर करना होता है, क्योंकि सीवीसी नंबर सेव नहीं होता है.
CVV Number क्यों जरुरी है?
CVV Number आपके Credit और Debit कार्ड को सुरक्षित रखता है। । कभी भी आपके कार्ड के CVV Number के बिना कोई भी आपके कार्ड से Payment नहीं कर सकता है। इसके अलावा जब आप कही पर अपने Card से Shooping करते है, तो वहां पर जब आप अपने कार्ड से Payment करते है, तो आप से आपके कार्ड का CVV Number माँगा जाता है।
यहाँ पर आपको अपने कार्ड का सीवीवी नंबर डालना होता है। ऐसे मैं अगर आपका कार्ड कभी चोरी हो जाता है, तो आपको तुरंत आपने Bank के Customer Care Number पर Call करके अपने ATM या Credit Card को Block करवा देना चाहिए।
ATM Card का CVV Number Kya Hota Hai?
एक सामान्य लोगों के पास आमतौर पर Visa, Rupay, Master Card कंपनी का Credit या Debit कार्ड हो सकता है। इन सभी कंपनियों के ATM Card के पीछे एक काली पट्टी होती है वही CVV नंबर 3 अंको का लिखा होता है। लेकिन वही अगर हम American Express Card की बात करें, तो इस Card में CVV Number कार्ड के आगे की तरह 4 अंको का होता है।
Debit Card का CVV Number क्या होता है?
CVV नंबर कार्ड के पीछे क्यों लिखा होता है?
CVV नंबर कार्ड पीछे क्यों लिखा होता है? दरअसल, यह भी ओटीपी की तरह एक सिक्योरिटी लेयर है. यानी इसे गोपनीय रखना जरूरी है. जब आप किसी सार्वजनिक जगह पर कार्ड इस्तेमाल कर रहे होते हैं तो सामने वाला हिस्सा दिखता है. सीवीवी नंबर इसलिए पीछे लिखा होता है कि किसी को एकबारगी नजर नहीं आए. CVV कोड कार्ड के पिछले हिस्से में होने की वजह से लोग ठगी के शिकार होने से बच जाते हैं.