David Warner Biography In Hindi | डेविड वॉर्नर का जीवन परिचय

David Warner Biography In Hindi, Wikipedia, Age, IPL Team, Wife, Net Worth, Family, Career, Father, Mother, Record and Awards


डेविड वार्नर एक ऑस्ट्रेलियाई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। डेविड वार्नर का पूरा नाम डेविड एंड्रयू वॉर्नर है,। वह 2015 और 2018 के बीच टेस्ट और एकदिवसीय प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान भी थे। डेविड वॉर्नर बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं जो घरेलू क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स और सिडनी थंडर के लिए खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इस बार DC के लिए खेलते हुए नजर आएंगे ।


David Warner Biography In Hindi | डेविड वॉर्नर का जीवन परिचय

पूरा नाम डेविड एंड्रयू वार्नर
उपनाम लॉयड, द रेवरेंड, कैनन, बुल
जन्म तिथि  27 अक्टूबर 1986
जन्म स्थान पैडिंगटन, सिडनी,
ऑस्ट्रेलिया
उम्र 36 वर्ष
पेशा क्रिकेटर
राष्ट्रीयता ऑस्ट्रेलियाई
धर्म ईसाई धर्म
आईपीएल टीम  दिल्ली कैपिटल्स 
नेट वर्थ 80 करोड़

डेविड वार्नर का जन्म व प्रारम्भिक जीवन 

डेविड वार्नर का जन्म 27 अक्टूबर 1986 को पूर्वी सिडनी में स्थित पैडिंगटन में हुआ था। इनके पिता का नाम हावर्ड वॉर्नर तथा मां का नाम लोरेन वॉर्नर है। इसके अलावा डेविड वॉर्नर के परिवार में उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर है। डेविड वार्नर को बचपन से ही क्रिकेट में काफी दिलचस्पी थी, इसलिए उन्होंने 13 साल की उम्र में क्रिकेट को सीखने का प्रयास किया। धीरे-धीरे क्रिकेट में सफल होने के चलते डेविड वार्नर ने सिडनी क्रिकेट क्लब के लिए अंडर 16 में शानदार प्रदर्शन करते हुए रन स्कोरिंग रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट खेलना जारी रखा, बाद में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की ओर से खेलते हुए श्रीलंका का दौरा किया जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, जिसके चलते डेविड वार्नर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के तौर पर देखा जाने लगा।


डेविड वार्नर का परिवार | David Warner Family

पिता का नाम  हावर्ड वॉर्नर
माता का नाम लोरेन वॉर्नर
भाई का नाम  स्टीवन वॉर्नर
पत्नी का नाम  कैंडिस वॉर्नर
बच्चे का नाम  बेटी – आइवी मॅई वॉर्नर,
इंडी राय, इस्ला रोज़
बेटा – ज्ञात नहीं
वैवाहिक
स्थिति
विवाहित
शादी की
तारीख
4 अप्रैल 2015

डेविड वार्नर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत

डेविड वार्नर ने घरेलू टीम में शानदार प्रदर्शन किया जिसके चलते चयनकर्ताओं का ध्यान उनकी  ओर आकर्षित हुआ ,  वही से डेविड वार्नर को अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने का मौका मिला। उन्होंने प्रथम श्रेणी मैच यानी फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले बिना ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल हुए, जहां डेविड वार्नर ने अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करते हुए 11 जनवरी 2009 को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में T20 में अपना करियर शुरू किया। डेविड वार्नर अपने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में डेब्यू करते हुए 43 गेंदों में शानदार 89 रन बनाकर विरोधी टीमों पर गहरा प्रभाव डाला।


T20 में शानदार प्रदर्शन करते हुए डेविड वार्नर को जल्द ही ओडीआई क्रिकेट मैच में खेलने का मौका मिला जहां डेविड वार्नर ने अपने ओडीआई क्रिकेट की शुरुआत करते हुए 18 जनवरी 2009 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी एकदिवसीय क्रिकेट मैच की शुरुआत की।

यहां भी डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन का अच्छा रहा और डेविड वॉर्नर को एक नई पहचान मिली क्योंकि लगातार अपने क्रिकेट मैच में शानदार रनों की झड़ी लगाने के कारण डेविड वार्नर को टेस्ट डेब्यु करने का मौका, और ज्यादा देरी ना करते हुए डेविड वॉर्नर ने 1 दिसंबर 2011 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत की, जहां वार्नर ने पहली पारी में 3 रन बनाए तथा दूसरी पारी में 4 गेंदों में नाबाद 12 रन अपने खाते में किए। आज के समय में डेविड वार्नर का नाम प्रसिद्ध क्रिकेटरों में शामिल है, जिन्होंने अपनी उपलब्धि कड़ी मेहनत और कठिन परिश्रम से हासिल की है।


डेविड वार्नर का आईपीएल करियर (David Warner IPL Career)

डेविड वार्नर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत हैदराबाद (Hyderabad) की टीम से की थी डेविड वार्नर (David Warner) ने अब तक के अपने आईपीएल करियर में 2018 तक 114 मैचों में 40.55 के शानदार औसत के साथ 4014 रन बनाये हैं, जिसमें 03 शतक और 36 अर्धशतक शामिल है। वार्नर ओपनर बल्लेबाज़ के रूप में मैदान पर उतरते है और आक्रमक बल्लेबाज़ के रूप में पहचाने जाते है ।

David Warner Records (डेविड वॉर्नर के रिकॉर्डस)

  • पांचवे बल्लेबाज़ जिन्होंने बल्लेबाजी की स्थिति से एक पारी में सर्वाधिक रन बनाये (335*)
  • सांतवे बल्लेबाज़ जिन्होंने बल्लेबाजी लगातार पारियों में अर्धशतक लगाए है (6)
  • टेस्ट मैच के एक मैच में सबसे ज्यादा कैच (6)
  • टेस्ट मैच के दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (361)
  • एकदिवसीये क्रिकेट मैच में दूसरे खिलाड़ी जिन्होंने सर्वाधिक शतक एक कैलेंडर वर्ष में लगाए है।
  • चौथे खिलाडी जिन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा चौके जड़े है (24)
  • दूसरे बल्लेबाज़ है जो चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की (161)
  • टी20 में छठे बल्लेबाज़ जिन्होंने डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाये है (89)
  • टी20 में चौथे बल्लेबाज़ जिन्होंने करियर में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए है (22)
  • एकदिवसीये क्रिकेट मैच में तीसरे खिलाड़ी जिन्होंने एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक अपने नाम किये (3)



David Warner Awards (डेविड वार्नर को मिले पुरस्कार)

  • ऑस्ट्रेलियन वन डे इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ़ द ईयर: (2017), (2018)
  • ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर: (2012)
  • एलन बॉर्डर मेडल: (2016), (2017), (2020)
  • इंडियन प्रीमियर लीग ऑरेंज कैप: (2015) (2017) (2019)
  • ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट: (2021)
  • ऑस्ट्रेलियन टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर: (2016)



यह भी पढे : ग्लेन मैक्सवेल का जीवन परिचय

जेसन होल्डर का जीवन परिचय

प्रियम गर्ग का जीवन परिचय

आवेश खान का जीवन परिचय

अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय

अभिनव सदरंगानी का जीवन परिचय

Leave a Comment