Deepak Hooda Biography in Hindi। दीपक हुडा की जीवनी

Deepak Hooda (Cricketer) Biography, wiki, Age, Family, IPL Team, Height, Father and Mother 



नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे उस युवा ऑलराउंडर की जिसने घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते यह ऑलराउंडर भारतीय नेशनल क्रिकेट टीम में दस्तक दे रहा है. हम बात कर रहे हैं हरियाणा में जन्मे में दीपक हुड्डा की. आज हम इस आर्टिकल के मदद से आपको दीपक हुडा का जीवन परिचय के बारे मे जानकारी देने वाले है ।


Deepak Hooda Biography in Hindi। दीपक हुडा की जीवनी

नाम:- दीपक हुड्डा
पुरा नाम:- दीपक जगबीर हुड्डा
जन्म तिथि:- 19 अप्रैल 1995
उम्र:- 26 साल
जन्म स्थान:- रोहतक, हरियाणा
गृहनगर:- रोहतक, हरियाणा
नागरिकता/राष्ट्रीयता:- भारतीय
व्यवसाय:- क्रिकेटर (ऑलराउंडर)
राशिफल:- मेष राशि
धर्म:- हिन्दू

दीपक हुडा का जन्म व प्रारम्भिक जीवन 

दीपक हुड्डा एक भारतीय क्रिकेटर (ऑल-राउंडर) हैं। उनका जन्म 19 अप्रैल, 1999 को रोहतक, हरियाणा, भारत में हुआ था। उनका पूरा नाम दीपक जगबीर हुड्डा है. और प्यार से उन्हें सब “Hurricane” बुलाते हैं. उनका जन्म भले ही हरियाणा रोहतक में हुआ था.पर उन्होंने अपने क्रिकेट का आगाज किया बड़ौदा टीम के साथ. दीपक हुड्डा ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते सबके नजर में आए जब उन्होंने 2014 अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था ।


Deepak Hooda List A Career 

दीपक हुड्डा के लिस्ट ए करियर की तो अंडर-19 में की लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम उन्हें मिला नवंबर 2014 को. जब उन्हें बड़ौदा टीम में शामिल कर लिया गया विजय हजारे ट्रॉफी के लिए. 8 नवंबर 2014 को गुजरात के खिलाफ दीपक ने अपने करियर का आगाज किया. अपने पहले ही मुकाबले में दीपक ने बल्लेबाजी करते हुए केवल 20 रन बनाए. और गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट निकाली. इस श्रृंखला में दीपक ने शानदार प्रदर्शन किया था.

इस श्रृंखला में उन्होंने कुल 4 मुकाबले खेले.जहा दीपक ने 50.50 की औसत से और दो अर्धशतक की मदद से 202 रन बनाए. (सर्वश्रेष्ठ-88) और गेंदबाजी करते हुए बड़ोदरा से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.उन्होंने 10 विकेट निकाली. (सर्वश्रेष्ठ- 5\55) और एप्रिल 2021 तक दीपक हुड्डा ने कुल 68 लिस्ट ए मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 38.84 की औसत से और 3 शानदार शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 2059 रन बनाए. (सर्वश्रेष्ठ-161)


Deepak Hooda Intresting Fact in Hindi

  • हुड्डा हरियाणा के हैं, लेकिन उन्होंने बड़ौदा के लिए अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला।
  • बड़ौदा में उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ खेला था।
  • वह केविन पीटरसन को अपनी प्रेरणा मानते हैं ।
  • विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा वह एक ऑफ स्पिनर भी हैं।
  • 2014 में, उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 40 लाख में खरीदा था , और 2016 की आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 4.2 करोड़ (INR) की कीमत के लिए खरीदा था।
  • उन्होंने 2015 में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे तेज अर्धशतक (22 गेंद) बनाया ।
  • उनके भाई, आशीष भी क्रिकेट खेलते थे लेकिन उन्हें कंधे में चोट लग गई जिसके बाद उन्हें गेंदबाज़ी रोकनी पड़ी।
  • विजय हजारे ट्रॉफी 2014-15 में अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए, उन्होंने लाला अमरनाथ पुरस्कार जीता था।



Deepak Hooda Relationship Info In Hindi

वैवाहिक स्थिति:- UnMarried
Girlfriend:- स्नेहा

Deepak Hooda Records

  • सरफराज खान के बाद आईपीएल 8 में दूसरा सबसे कम उम्र का खिलाड़ी।
  • 2014 के U-19 वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे बड़ा स्कोरर और दूसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला।
  • स्नेहल पारिख के बाद, वह 2014-15 की रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी में शतक लगाने वाले एकमात्र बड़ौदा बल्लेबाज हैं।
  • कैरियर टर्निंग प्वाइंट: विजय हजारे ट्रॉफी 2014-15 में प्रदर्शन।

यह भी पढे : प्रियम गर्ग का जीवन परिचय

आवेश खान का जीवन परिचय

अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय

ईशान किशन का जीवन परिचय

अभिनव सदरंगानी का जीवन परिचय

Leave a Comment