Delhi Capitals Quotes for Instagram | Delhi Capitals Quotes In Hindi

Delhi Capitals Quotes for Instagram, Delhi Capitals Dialogue, Quotes, Whatsapp Status, Attitude Shayari, In Hindi

Delhi Capitals Whatsapp Status In Hindi

लड़की :- DC का Score कितना हैं।😯
लड़का :- I Love You 2😀😀
लड़की :- क्या बकवास करते हो😈
लड़का :- पगली 143 पर 2😛😛
DC का मैच हैं दोस्त कुछ भी हो सकता हैं।

DC को कप पहले ही दे दो,
क्योंकि DC ही कप जीतने वाला हैं।
ये IPL का महीना हैं मेरे दोस्त,
यहाँ हर कोई एक-दुसरे से हालचाल नहीं स्कोर पुछता हैं।

Delhi Capitals Whatsapp Status In Hindi

मैच शुरू होता है सिक्का उछालकर,
हम मैच देखना शुरू करते है चिप्स का पैक्ट फाड़ कर

मैं अनुभवी बल्लेबाज सा,
हर बार तुमसे अपील करता हूँ,
तुम बेईमान अंपायर सी,
हर बार मुझे आउट दे देती हो..!!

Delhi Capitals Quotes For WhatsApp 

अब हौसला रख के खेलना हे
ख़ामोशी से जलवा दिखाना हे
युही चहिते नहीं हो तुम सबके
जीत कर खुद को पुरवार करना हे

 

जब जब भारत का मैच होगा,
तब तब आसमान के साथ साथ,
धरती का भी रंग नीला होगा..!!

Delhi Capitals Status in Hindi

अगर फितरत पंजाब किंग्स की सहने की ना
होती तो हिम्मत दिल्ली वालो की भी
सुपर ओवर जितने की ना होती..!!

 

जिम्मेदारी ए जिन्दगी की भाग दौड़ ने,
दो स्टंप्स के बीच दौड़ने का वक़्त भी छीन लिया..!!

Delhi Capitals 2023 Attitude Status 

जिन्दगी जीने का मजा तब आता है
जब जीवन मे इश्क हो,
और खेल खेलने का मजा तब आता है
जब हारने का रिस्क हो..!!

प्रिय DC Fans,
अपने कैप्टेन पर भरोसा रखो।
उसे ट्राफीयां जीतने की आदत है,
चाहे सबकुछ उसके खिलाफ हो।

DC Attitude Status in Hindi

CSK तेरी हर तमन्ना पुरी हो बस एक कप को छोड़कर,
क्योंकि 2023 का कप तो DC का हैं इस साल भी नहीं जाने देंगे।
सबको IPL का क्रिकेट भा गया हैं,
DC अब तो सबके दिलों पर छा गया हैं।
ये IPL का महीना हैं मेरे दोस्त,
यहाँ हर कोई एक-दुसरे से हालचाल नहीं स्कोर पुछता हैं।

शुरुआत हो गयी क्रिकेट की
दर्शकों की भीड़ भी भारी है
विरोधी भी बजाएंगे तालियाँ
जमकर खेलने की तैयारी है..!!

ये दोस्त , IPL का जब बड़ा खुमार हैं,
स्कूल जाने के नाम पर छोटे-बच्चों को बुखार है..!!


ये IPL का महीना हैं मेरे दोस्त,

यहाँ हर कोई एक-दुसरे से हालचाल नहीं स्कोर पुछता हैं।

Delhi Capitals Quotes In Hindi 

हर कोई चाहता हैं DC को पर तू चाहती हैं मै RCB को प्यार करू,
तेरा तो पता नहीं पर ये दिल कभी राजी नहीं होंगा ये दिल तो सिर्फ DC ke लिए हैं

जीत की उम्मीद लगा रखी थी,
नजर टीवी पर टिका रखी थी,
दुआओं के लिए हाथें उठा रखी थी
पर जीत मिलना आसान नहीं था

क्योंकि भारत ने बच्चों की टीम बना रखी थी

IPL DC Shayari 

कहने की तो दिल हैं पर नौकर का काम करवाती हैं,
हर मैच के दिन आकर कहती हैं जानू IPL देखने चलो ना।

 

दिल में गम है और है बहुत गहरा,
हारा मैच जीता देगा ऋषभ पंत जो ठहरा।

 

हवा के बिना जी नहीं सकते,
पैर के बिना चल नहीं सकते,
अब क्रिकेट का ये हाल है यारों
कि योर्कर के बिना विकेट ले नहीं

हर जंगल में एक हि राजा होता है, जिसे देख सारा जंगल हांफने लगता है
और क्रिकेट का एक हि बाजीगर हैं रबाड़ा, जिसे देख RCB का हर बॉलर कांपने लगता है।
हम शरीफ क्या बन गये,
दुनिया हमे ही बेवकूफ समझने लगी।
कहने की तो दिल हैं पर नौकर का काम करवाती हैं,
हर मैच के दिन आकर कहती हैं जानू DC का मैच हैं देखने चलो ना।
हर कोई चाहता हैं DC को पर तू चाहती हैं मै R.C.B को प्यार करू,
तेरा तो पता नहीं पर ये दिल कभी राजी नहीं होंगा ये दिल तो सिर्फ DC के लिए तडपता हैं।

Delhi Capitals Shayari In Hindi

एक अखबार हूं, औकात ही क्या मेरी,
मगर IPL में आग लगाने के लिए काफी हूं।
नजरें जो जौहरी की हो, तो बिखरे पड़े हैं हीरे,
कोयला कभी भी हीरे को हीरा नहीं बताता।

Delhi Capitals Status In Hindi 

दिल में गम है बहुत गहरा,
जीता मैच जो हरा दे उसे कहते है DC

 

अपने कैप्टेन पर भरोसा रखो।
उसे बड़ी ट्राफीयां जीतने की आदत है,
जब सबकुछ उसके खिलाफ हो।

यह भी पढे : IPL 2023 Live कैसे देखे फ्री मे ?

कहने की तो दिल हैं पर नौकर का काम करवाती हैं,
हर मैच के दिन आकर कहती हैं जानू DC का मैच हैं देखने चलो ना।
जीत की उम्मीद लगा रखी थी,
नजर टीवी पर टिका रखी थी,
दुआओं के लिए हाथें उठा रखी थी
पर जीत मिलना आसान था
क्योंकि दिल्ली ने बच्चों की टीम बना रखी थी

आईपीएल देश में खुशियों का माहौल बनाता है
क्या हिन्दू क्या मुस्लिम सबको एन्जॉय कराता है

 

खेल को अगल ढंग से मत देखो,
प्यार का पैगाम देता है खेल
इसे मजहबी रंग से मत देखो..!!

DC 2023 Attitude Shayari In Hindi

जिन लड़कियो को क्रिकेट मे दिलचस्पी होती है
उनसे कोई लड़का सेट नही हो पाता क्योंकि
वो हर लड़के मे तो धोनी ढूंढने लगती है..!!

DC IPL Attitude WhatsApp Status

मैच तो सारे हम ही जीतेंगे
फाइनल मैं हम ही पहुंचेंगे
और रही बात ट्रोफ़ी की
वो तो हमारी है, उसे तो हम ही उठाएंगे.

Leave a Comment