Devon Conway Biography In Hindi | डेवोन कॉनवे का जीवन परिचय

Devon Conway Biography In Hindi, Wiki, Age, Education, IPL Team, Career, Net Worth, Birth Place, Family, Citizenship

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको डेवोन कॉनवे का जीवन परिचय के बारे मे जानकारी देने वाले है। डेवोन कॉनवे इस बार आईपीएल 2022 मे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे है । डेवोन कॉनवे न्यूजिलैंड की ओर से खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज है इनका पूरा नाम Devon Philip Conway है। इनका जन्म 8 जुलाई 1991 को जोहनसबर्ग ,साउथ अफ्रीका में हुआ था।  इन्होंने अपनी शिक्षा अफ्रीका में ही पूरी की है।

Devon Conway Biography In Hindi | डेवोन कॉनवे का जीवन परिचय

पूरा नाम डेवोन फिलिप कॉनवे
जन्म तिथि 8 जुलाई 1991
जन्म स्थान जोहनसबर्ग, साउथ अफ्रीका
उम्र 31  वर्ष
पेशा क्रिकेटर
नागरिकता न्यूज़ीलैंड
भूमिका बल्लेबाज
हाइट 5′ 7”
बल्लेबाजी की शैली बाए हाथ के बल्लेबाज
आईपीएल 2022 चेन्नई सुपर किंग्स

डेवोन कॉनवे का जन्म व प्रारम्भिक जीवन (Devon Conway Birth and Early Life)

डेवोन कॉनवे न्यूजिलैंड की ओर से खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज है इनका पूरा नाम Devon Philip Conway है। इनका जन्म 8 जुलाई 1991 को जोहनसबर्ग ,साउथ अफ्रीका में हुआ था।  इन्होंने अपनी शिक्षा अफ्रीका में ही पूरी की है। डेवोन कॉनवे के पिता का नाम Denton Conway तथा उनकी माता जी का नाम Sandy Conway हैं इनकी दो बहने भी है जिनका नाम Candy और Charne हैं. 2017 में डेवोन अपनी पत्नी के साथ न्यूज़ीलैंड में आ गए और वर्तमान में उनके पास न्यूजीलैंड की नागरिकता है।

डेवन कॉन्वेन्यूजीलैंड आने से पहले जोहानिसबर्ग में रह रहे थे। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रोविंसियल स्तर पर अच्छा किया था, लेकिन उच्च स्तर की प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, इसलिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर मौकों के लिए उन्होंने देश बदल दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉन्वे दक्षिण अफ्रीकी प्रशासकों से इतना नाराज थे कि उन्होंने न्यूजीलैंड जाने से पहले अपनी जमीन भी बेच दी।

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में उन्होंने गाउटेंग प्रोविंशियल के लिए खेलते हुए 53 की औसत से रन बनाए थे, लेकिन उच्च स्तर पर लायंस के लिए खेलते हुए उनका औसत घटकर 21.19 रह गया था। टी-20 क्रिकेट में भी गाउटेंग के लिए खेलते हुए उनका औसत 46 का था लेकिन लायंस के लिए खेलते हुए 21.5 का रह गया था। जो उन्हें जानते हैं, उनका कहना है कि उनके कम औसत का कारण उनका लगातार न खेलना है।

टी20 के अच्छे बल्लेबाज, खुद को टेस्ट में भी ढाल लिया

कॉन्वे टी-20 के अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे अपने खेल को टेस्ट के लिहाज से भी ढाल लिया। उस समय के लायंस के कोच ज्यॉफ टोयाना ने कहा कि कॉन्वे लंबे प्रारूप के खिलाड़ी हैं। टोयाना ने जोहान्सबर्ग से आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मैंने उन्हें अंडर-19 दिनों से देखा है और हमेशा एक अच्छा खिलाड़ी माना है। वह बाएं हाथ के वो बल्लेबाज हैं जिनके पास सभी तरह के शॉट्स हैं। उनके पास अच्छा दिमाग भी है। वह शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं जो बड़े शतक लगाते हैं। वह शतक बनाकर आउट होने से संतुष्ट नहीं होते। वह 180-200, बड़ी पारी खेलते हैं।”

उन्होंने कहा, “मैं उन्हें टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर ज्यादा सफल होते हुए देखता हूं। वह जिस तरह से खेलते हैं, उनमें जिस तरह की भूख है। मैं यह नहीं कह रहा कि वह टी-20 क्रिकेट में अच्छे नहीं हैं। मैं सिर्फ इतना कह रहा हूं कि वह टेस्ट में ज्यादा सफल रहेंगे।” टोयाना ने कहा, “उनकी कवर ड्राइव शानदार है। वह अपने खेल पर काम करते हैं। वह तकनीकी रूप से कमजोर नहीं है, लेकिन उन्हें अपनी मानसिकता पर काम करने की जरूरत है।”

यह भी पढे : प्रियम गर्ग का जीवन परिचय

आवेश खान का जीवन परिचय

अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय

अभिनव सदरंगानी का जीवन परिचय

आकाश दीप का जीवन परिचय 

Leave a Comment