Happy Dhanteras 2021 Wishes, Quotes, Shubhkamnaaye SMS, Whatsapp Status, Shayari in Hindi
Happy Dhanteras Quotes 2021



धनतेरस का शुभ दिन है आया
चारों तरफ खुशियां ही खुशियां लाया
लक्ष्मी-कुबेर जी बिराजे आपके द्वार
धन-धान्य से भर जाए आपक घर बार
आपकी हर मनोकामना हो स्वीकार।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये !
दीवाली की रोशनी, मिठाइयों की मिठास;
पटाखों की बौछार, धन की बरसात;
हर पल हर दिन आपके लिए लाये
धनतेरस का त्योहार।
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो, माँ लक्ष्मी जी
की कृपा बनी रहे आप पर, इस धनतेरस पर
आप बहुत धनवान हो. हैप्पी धनतेरस |
Happy Dhanteras
Happy Dhanteras Shayari 2021
या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मी-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
इस धनतेरस खुशियों की बरसात हो
दुखो का नाश हो कुबेर जी का वास हो
सफलता का सर पर ताज हो
साथ-साथ घर में सुख-शांति का वास हो।
धनतेरस की ढेरों बधाईया !
सफलता के नए रास्ते रोशन करे
और माँ लक्ष्मी और कुबेर जी
सदैव आपके घर के भंडार धन से भरे रखें
धनतेरस की ढेरों बधाईया !
हीरे मोती से आपका ताज हो
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो
Dhanteras 2021 Quotes in Hindi



आज दुआ मांगते है भगवान से
चाहते हैं तुम्हारी ख़ुशी पुरे ईमान से
पूरी हो आपकी सारी हसरतें
ताकि आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान से
धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई !
लक्ष्मी जी कृपा आप पर और आपके समस्त परिवार पर बनी रहे
धनतेरस की हार्दिक बधाइयाँ
खूब मीठे मीठे पकवान खाए,
सेहत में चार चाँद लगाये,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जाये.
शुभ धनतेरस की आप सब को बधाईयाँ
Dhanteras Wishes for Whatsapp
अपनों का साथ हो, खुशियों की सौगात हो
इस कदर माँ आप पर कृपा बरसाए
की आपके सारे दुखो का नाश हो और
घर में सुख शांति का वास हो।
आपको धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
धन-धान्य भरी है धनतेरस,
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक,
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक,
आओ मिल करे पूजन उनका,
जो हैं जीवन की उद्वारक.
हैप्पी धनतेरस | Happy Dhanteras
Dhanteras Ki Shubhkamnaye in Hindi



मैं कामना करता हूं कि आप धनतेरस के
अवसर पर भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी का
आशीर्वाद प्राप्त करें और अपने जीवन
में सबसे ज्यादा संपत्ति और समृद्धि पाएं।
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों.
शुभ धनतेरस
सोने का रथ, चांदी की पाली,
बैठकर जिसमें है माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को,
धनतेरस की बधाई.
हैप्पी धनतेरस
Happy Dhanteras Wishes in Hindi
धनतेरस का त्यौहार जब आता हैं,
सबके घर में खुशियाँ लाता है,
गरीब हो या राजा इस दिन
घर में कुछ नया खरीदकर जरूर लाता है.
धनतेरस की बधाई
आपके जीवन में जो धन है उसका आनंद
लेने के लिए आपका स्वास्थ्य जरुरी है।
धनतेरस पर आपके अच्छे स्वास्थ्य और
ढेर सारी संपत्ति की कामना करता हूं।
धनतेरस की बहुत-बहुत बधाइयां !
Happy Dhanteras Wishes 2021
दीप जले तो रोशन आपका जहाँ हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो.
मा लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो.
आइए धनतेरस के त्योहार के अवसर पर
परंपरा के अनुसार कुछ सोना-चांदी खरीदते हैं
और इस विशेष दिन को मनाते हैं
आपको धनतेरस की शुभकामनाएं।
इस धनतेरस पर आप पर धन की वर्षा हो
आपके व्यापार में दिन दुगनी और रात चौगुनी
वृद्धि हो। आपको धनतेरस की शुभकामनाएं !
धनतेरस का ये प्यारा त्योंहार
जीवन में लाये खुशियां अपार
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
सभी कामना करे आपकी स्वीकार
दीपक जले और रोशन आपका जहान हो
इस पर्व पूरा आपका हर एक अरमान हो
कुबेर की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस आप बहुत धनवान हो।
हैप्पी धनतेरस !
Happy Dhanteras Shayari in Hindi for Whatsapp
यह धनतेरस नए सपनों को रोशन करे,
नई उम्मीदें, अनदेखे रास्ते, विभिन्न दृष्टिकोण,
सब कुछ उज्ज्वल और सुंदर हो
आपके दिनों को सुखद आश्चर्यों से भर दें।
आपको और आपके परिवार को
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
माँ लक्ष्मी देने आशीर्वाद आयें,
सुख समृद्धि साथ अपने लायें,
खुशियाँ बस जाए जीवन में आपके
और दुःख का कोई एहसास भी ना आये.
Happy Dhanteras
धन आप पर इतना बरसे
कि आप धन को ना तरसे
वैभव की हो बौछार
मुबारक हो धनतेरस का त्योंहार
Shubh Dhanteras Quotes in Hindi
यह धनतेरस का त्यौहार आपको
ऐश्वर्य और वैभव प्रदान करें।
खुशियाँ आपके कदम चूमे और
आपका भविष्य उज्ज्वल हो।
शुभ धनतेरस !
धनतेरस के शुभ अवसर पर आपको और आपके
प्रियजनों को तेरह गुना धन का आशीर्वाद मिले।
आपको धनतेरस की बहुत बहुत शुभकामनाएं !
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
धनतेरस की शुभकामनायें
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनायें
सूरज एक दिन के लिए चमकता है,
एक घंटे के लिए मोमबत्ती,
एक मिनट के लिए माचिस की तीली
इसी तरह आपका जीवन भी धन और ऐश्वर्य
से हमेशा चमकता रहे। शुभ धनतेरस !
माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर और
आपके प्रियजनों पर हमेशा बनी रहे
धनतेरस का पर्व आपके जीवन में समृद्धि लाए।
हैप्पी धनतेरस !
Dhanteras Messages in Hindi
धन आपके पास इतना हूँ कि
कदमों में आपके हो जमाना,
आपके लिए इस धनतेरस
मेरी यही है शुभकामना.
हैप्पी धनतेरस
सिर पर आपके माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
चारो तरफ से आप पर धन की बरसात हो.
शुभ धनतेरस
धन की देवी आये आपके द्वार
भर दे खुशियों के भण्डार
धन-दौलत की वर्षा हो अपार
कि झूम उठे आपका संसार
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Dhanteras Quotes in Hindi
आज से आप के यहाँ धन की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का निवास हो,
संकट का नाश हो
सर पे उनाती का ताज हो.
धनतेरस की खूब शुभकामनाएं
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे मिलने को तरसे,
भगवान आपको दे इतने पैसे,
कि आप चिल्लर पाने को तरसें.!
Dhanteras Wishes in Hindi



आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी क वास हो
संकटों का नाश हो
शान्ति का वास हो
हैप्पी धनतेरस
माँ लक्ष्मी के पैरों में शीश को झुकाता हूँ,
बिन माँगे ही अपार धन-सम्पत्ति पाता हूँ.
Happy Dhanteras
लक्ष्मी जी की कृपा
आप पर और आपके समस्त परिवार
पर बनी रहे.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
Dhanteras Shayari SMS Hindi
धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,
आपके जीवन में लाये खुशियाँ अप्पर,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी कामना आपकी करे स्वीकार.
Happy Dhanteras 2021
माँ लक्ष्मी हम गरीबों पर अपनी कृपा बनाये रखना,
जब आपकी जरूरत हो तो बिन बुलाये चले आना.
शुभ धनतेरस
धनतेरस में बरसे धन,
दीवाली पे खुश हो गया मन,
आपने रहे हरदम संग,
खुशियों से भरा रहे मन.
माँ लक्ष्मी की सभी करते हैं पूजा,
क्योंकि धन-दौलत से बड़ा नहीं कोई दूजा.
आती है दिवाली से एक दिन पहले
करती है पैसो की बारिश
कहेते हे हम इसको धनतेरस
ये तो है बड़ी सुहानी बड़ी मस्त
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये