Happy Dussehra 2021 Wishes, Quotes, Shubhkamnaye, Messages, Whatsapp Status In Hindi
दशहरा हिन्दूओं का प्रमुख त्योहार है, इस त्योहार को पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। इसे विजयोत्सव के रुप में मनाया जाता है। विजयदशमी के पर्व से तमाम मान्यताएं और परंपरा जुड़ी हुई हैं। इस पर्व को अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। इस पर्व को लेकर बच्चों में खास उत्साह रहता है एवं जगह-जगह पर रामलीला महोत्सव का आयोजन होता है।
दशहरा का मतलब होता हैं – “असत्य पर सत्य की जीत” और “अधर्म पर धर्म की जीत“. सत्य और धर्म की जीत तब होती जब आप अपने अंदर की छुपी हुई बुराईयों पर विजय पा लेंगे और इस पर्व को मनाने का मुख्य उद्देश्य भी तभी पूरा होगा. इस युग में एक रावण हमारे मन में भी बसा हुआ है जिसे मारना बहुत जरूरी हैं. जिस दिन आप अपने अंदर की बुराईयों को मार देंगे. उसी दिन से आपके जीवन ख़ुशी, सुख, समृद्धि आने लगेगी. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से में दशहरा पर कुछ कोट्स (Dussehra Quotes) शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप इस पर्व पर अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और प्रियजनों को भेज सकते हैं एवं इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Best Dussehra Quotes and Wishes in Hindi



Quotes On Dussehra Festival In Hindi
रावण की तरह इस दशहरे अपने अंदर की
बुराई (काम, क्रोध, लालच और अभिमान) को भी जलाएँ.
शुभ दशहरा.
शान्ति अमन के इस देश से
अब बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर श्री राम को आना होगा
Dussehra ki Shubhkamnaye in Hindi
आपकी जीवन में हो खुशियों का मेला,
आपके जीवन में न आये कोई झमेला,
आपके घर हमेशा खुशियों का रहे बसेरा,
Wish You a very very Happy Dussehra
असत्य पर सत्य की जीत के त्यौहार
विजयदशमी की आपको और आपके परिवार को
हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं… ईश्वर आपको नई ऊंचाइयां दे.
Dussehra Thoughts In Hindi
बाहर के रावण को जलाने से कुछ नही होगा,
मन के अंदर बैठे रावण को जरूर जलाएँ.
दशहरा की हार्दिक शुभ कामना
आप सभी को दशहरा के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ!
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आप व आपका परिवार सदैव सुख समृद्ध खुशहाल रहे!
दशहरा मनाने का मुख्य कारण यह है कि –
असत्य पर सत्य की जीत हो,
अधर्म पर धर्म की जीत हो,
अन्याय पर न्याय की विजय हो,
बुराई पर अच्छाई की जय हो.
आपको दशहरा की हार्दिक शुभ कामनाएँ
Vijaya Dashami Wishes in Hindi



सत्य में इतनी शक्ति होती है,
जो आपको सुख और केवल सुख देती हैं.
दशहरे की शुभकामनाएँ
त्याग दी सब ख्वाहिशें,
कुछ अलग करने के लिए,
‘राम’ ने खोया बहुत कुछ,
‘श्री राम’ बनने के लिए.
रावण का सर्वनाश हो,
श्री राम का हर हृदय में वास हो.
शुभ दशहरा (Happy Dussehra)
जहाँ सत्य है, वहाँ भगवान् श्रीराम हैं,
जहाँ भगवान् श्रीराम है वहाँ सुख अपार हैं.
हैप्पी दशहरा
Dussehra Messages



अनुरोध हैं, इस दशहरे इक छोटा-सा काम करें,
मन में जो बैठा है रावण उसका सर्वनाश करें.
आपको दशहरा की शुभ कामनाएँ
दशहरा का तात्पर्य, सदा सत्य की जीत
गढ़ टूटेगा झूठ का करें सत्य से प्रीत
सच्चाई की राह पर लाख बिछे हों शूल
बिना रुके चलते रहें शूल बनेंगे फूल.
राम-राम कहुं बारम्बारा,
चक्र सुदर्शन हैं रखवाला.
शुभ दशहरा (Wish you a Happy Dussehra)
Dussehra Quotes
हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला
कभी ना आए कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा..
मुबारक हो आपको यह शुभ दशहरा.
ह्रदय से रावण जैसी बुराई का नाश हो,
और प्रभु श्रीराम का वहाँ पर वास हो|
!! जय श्रीराम – दशहरे की हार्दिक शुभकामनायें।।
खुश हो गया मन, जब देखा रावण दहन,
कब जलेंगे भीतरी रावण, पूछे हैं ये मन।।
अजीब विडंबना हैं,
हर साल रावण जलाने से पहले रावण बनाया जाता हैं।।
Dussehra Wishes in Hindi
आज के इस संसार में बुराई के होते काम,
हर घर में रावण बसता, कही ना दिखते श्री राम ।।
तेरे भीतर रावण ज़िंदा हैं ज़माने से,
और तू खुश हैं फकत पुतला बाहर जलाने से।
अधर्म पर धर्म की जीत, अन्याए पर न्याय की विजय,
बुराई पर अच्छाई की जय जय कार, यही है दशहरे का त्यौहार
दशहरे की शुभकामनायें.
आपकी जीवन में हो खुशियों का बसेरा,
तहे दिल से कह रहा हूँ हैप्पी दशहरा.
Dussehra Quotes in Hindi
अधर्म पर धर्म की सदा जीत हो,
अन्याय पर न्याय को मिले विजय,
ह्रदय से हो श्री राम का जय-जयकार
यही हैं दशहरे का त्योंहार.
Vijaya Dashami Wishes in Hindi
आपके जीवन में कभी-भी कोई गम ना आएँ,
आपको दशहरा की ढेरों सारी शुभ कामनाएँ.
दशहरा की ढेर सारी शुभकामनाएँ.
वाकिफ तो रावण भी था अपने अंजाम से
जिद तो अपने अंदाज़ से जीने की थी..।।
मेरे अंदर का रावण डरता हैं श्री राम से,
और मेरे अंदर का गाँधी डरता है नाथूराम से।।
अच्छाई के लिए लंका पर चढ़ाई करू तो करू कैसे,
खुद रावण हूँ तो रावण से लड़ाई करू तो करू कैसे।।
Happy Dussehra Quotes
रावण की तरह मन के विकारों का नाश हो,
प्रभु श्रीराम का हृदय में सर्वदा वास हो.
हैप्पी दशहरा ( Happy Dussehra )
न्याय के रूप में अब नेताओं का भ्रष्टाचार हैं,
रावण के रूप में नेताओं का अत्याचार हैं,
भ्रष्टाचार और अत्याचार मिटाने के लिए शंख बजेगा,
अब हर घर से एक राम निकलेगा.
मंगलमय हो दशहरा
इस दशहरे मेरे भाई बस इतना तू काम कर,
मन में बैठा है जो तेरे, उस रावण का सर्वनाश कर।।
हैप्पी दशहरा।
आज मेरा सभी मित्रों से अनुग्रह् है की अपने घरों से बहार न निकले..।
कोई रावण समझ के दहन ना कर दे।। हैप्पी दशहरा।
Dussehra Quotes 2021
मैंने महसूस किया है उस जलते हुए रावण का दुःख
जो सामने खड़ी भीड़ से बारबार पूछ रहा था.. तुम में से कोई राम है क्या?
हो अगर विचलित मन तो डेट रहना अंगद से सामान
ध्यान करो श्री राम का मन करें जब रावण के सामान
आज दशहरे का दिन आया,
असत्य पर सत्य ने जीत पाया,
रामचंद्र जी ने रावण को हराया,
नीति का पूरी दुनिया को एक पाठ पढ़ाया.
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ तहे दिल से
वर्षो पूर्व काश सीता से ही रावण दहन करवाया होता
तो शायद आज समाज में इतने रावण नहीं होते
Vijaya Dashami Wishes in Hindi
बुराई का होता हैं विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीदों की आस,
हर व्यक्ति के अंदर की बुराई का हो नाश,
आपके घर में ईश्वर का सदा वास.
दशहरे की हार्दिक बधाई !!!
उसने कहा विजयादशमी बुरे ख्यालों को जला डालो
मैंने कहा तुझे कैसे जला दालु जानेमन
Vijaya Dashami Wishes 2021



हर ख़ुशी आपकी कदम चूमे, कभी ना हो दुखों का सामना,
इस दशहरे पर हमारी ओर से आपको ये शुभकामना.
दशहरे की शुभ कामनाएँ !!!
ह्रदय से रावण जैसी बुराई का नाश हो,
और प्रभु श्रीराम का वहाँ पर वास हो.
जय श्रीराम – दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएँ!!!
वह सतयुग था तभी रावण जल गया
यह कलियुग हैं तभी हर रावण आज़ाद घूम रहा हैं
Dussehra Quotes For Instagram
जैसे राम जी ने रावण को मारा करके लड़ाई,
वैसे आप भी मारे अपने अंदर के छुपे बुराई,
हैप्पी दशहरा ( Happy Dussehra )
पढ़े गुरुग्रंथ, बायबिल बाँच ले कुरान, रामायण
विजयदशमी में राघव फिर धराशायी करें रावण
“आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए, आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको, कि ख़ुशी भी आपके मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं।
आपको और आपके परिवार को दशहरा की बहुत-बहुत शुभ-कामनायें.”
“सतीत्व मर्यादा के लिए, कुदरत ने कहर बरसाया था।
जब रावण की मौत आयी, समंदर ने पत्थरो को तैराया था।”
“अधर्म पर धर्म की जीत, असत्य पर सत्य की जीत
बुराई पर अच्छाई की जीत, पाप पर पुण्य की विजय
अत्याचार पर सदाचार की जीत, क्रोध पर दया, क्षमा की जीत
अज्ञान पर ज्ञान की जीत, रावण पर श्रीराम की जीत
के प्रतीक पावन पर्व, विजयादशमी की हार्दीक शुभकामनायेँ।”