Elon Musk Biography In Hindi, Wikipedia, Age, (Book Name, Net Worth, Date of Birth, Birth Place, Career, Cast, Religion, Nationality, Education, Profession, Father, Mother, Brother, Sister, Wife, Children, Property, Company, CEO, Owner of Twitter Elon Musk, Twitter Buy Price
एलन मस्क (Elon Musk) यह नाम आज पुरे विश्व में अपनी एक ख़ास पहचान बनाये हुए हैं. एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी तो है ही साथ ही साथ यह दुनिया के सबसे अच्छे आदमियों में से भी एक माने जाते हैं। इनकी जिंदगी के बारें में अगर हम आगे पढेंगे तो यह जान पायेंगे की आज यह जिस मुकाम पर है, वहां पहुँचने के लिए उन्होंने कितनी मुश्किलों का सामना किया है. यहाँ हम इस आर्टिकल की मदद से आपकी एलन मस्क के जीवन परिचय के बारें में बताने वाले हैं।
Elon Musk Biography In Hindi | एलन मस्क का जीवन परिचय
पूरा नाम (Full Name) | एलन मस्क |
जन्मतिथि (Date Of Birth) | 28 जून 1971 |
जन्म स्थान (Birth Palace) | प्रिटोरिया, त्रांसवाल, दक्षिण अफ़्रीका |
उम्र (Age) | 50 वर्ष |
होम टाउन (Hometown) | बेल एयर्स, लॉस एंजेलिस, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य |
राशि (Star Sign) | Cancer |
स्कुल (School) | ज्ञात नहीं |
कॉलेज/युनिवर्सिटी (Collage/University ) | Queen’s University and University of Pennsylvania |
शिक्षा ( Education) | BS and BA Degree |
पेशा (Occupation) | उद्यमी, इंजीनियर, आविष्कारक, और निवेशक |
राष्ट्रीयता (Nationality) | दक्षिण अफ़्रीका (1971–वर्तमान कनाडा (1989–वर्तमान) संयुक्त राज्य (2002–वर्तमान) |
धर्म (Religion) | ज्ञात नहीं |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | विवाहित |
नेटवर्थ (Networth) | 184 बिलियन अमेरिकी डॉलर |
एलन मस्क का जन्म व प्रारंभिक जीवन (Elon Musk Birth and Early Life)
एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 में Pretoria, South Africa में हुआ था। इनका जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था जिनकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी थी। मस्क के पिता का नाम एरोल मस्क था। उनके पिता इलेक्ट्रिक इंजीनियर और पायलेट थे। इनकी मां का नाम मेई मस्क था। इनकी मां एक फ़ूड एक्सपर्ट थी।
जब एलन 10 साल के थे तब इनके माता-पिता का तलाक हो गया था। माता पिता के डिवोर्स के बाद मास्क अपने पिता के साथ रहने लगे। अपने पिता के साथ रहते हुए उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लेना शुरू किया था। अफ्रीका में एलन का समय काफी अच्छा बीता था। लेकिन बाद में वे काम के सिलसिले से और अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए अमेरिका चले गए।
एलन मस्क का परिवार (Elon Musk Family)
एलन मस्क के परिवार के बारे मे बात करे तो, एलन मस्क के पिता एरोल मस्क इलेक्ट्रिक इंजीनियर और पायलेट थे. एलन मस्क की माता जी मई मस्क एक आहार विशेषग्य थी. जब एलोन 10 साल के थे यानि 1980 में उनके माता-पिता का तलाक हो गया. एलोन अपने पिताजी के साथ रहने लगे. और उन्ही के साथ रहते हुए उन्होंने अपनी शुरुआती पढाई अफ्रीका में ही पूरी करी.
पिता का नाम ( Father Name ) | एरोल मस्क |
मात का नाम (Mother Name) | मई मस्क |
भाई – बहन ( Brother – Sisters ) | भाई – किंबल मस्क, बहन – तोस्का मस्क |
एलन मस्क का बचपन एवं शिक्षा (Elon Musk Education)
एलन मस्क जब 12 वर्ष के थे तब उन्होंने इतनी किताबें पढ़ ली थी जितनी ग्रेजुएशन करने वाले भी नहीं पढ़ते हैं. उनका पसंदीदा सब्जेक्ट कंप्यूटर था, यही वजह थी की उन्होंने किताबों की मदद से कंप्यूटर भी सीखा और कंप्यूटर में प्रोग्रामिंग करके एक गेम बनाया. इस गेम का नाम उन्होंने ब्लास्ट (Blast) रखा. यह गेम उन्होंने एक अमेरिकन कम्पनी को मात्र 500$ में बेच दिया था. अब आप समझ सकते हैं की एलोन बचपन से ही बहुत बुद्धिमान थे.
उनके बचपन का एक किस्सा यह भी है की जब वह स्कूल जाते थे तब उनके सहपाठी उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते थे. उनसे अक्सर एलन मस्क की लड़ाई हो जाती थी. एक बार उनसे लड़ते हुए वे सीढ़ी से गिर गये और बेहोश हो गये थे. उसी घटना के बाद आज भी एलोन को सांस लेने में तकलीफ होती है.
एलन मस्क जब 17 वर्ष के हुए तब वे अमेरिका जाना चाहते थे लेकिन कुछ प्रॉब्लम के चलते वे अमेरिका नहीं जा पाए. कुछ समय बाद वे अपने पिता से भी अलग हो गये क्योंकि उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी और उन्हें अपना टाइम नहीं दे पा रहे थे. यही वजह थी की उन्होंने अपनी माँ के रिश्तेदार जो कनेडा में रहते थे उनके पास जाने का फैंसला किया. एलन मस्क कनेडा जाकर अपनी पढाई पूरी की. उन्होंने कनेडा की नागरिकता भी हासिल की और वहां पर यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिलवेनिया से फिजिक्स की BA की डिग्री प्राप्त कर ली , और व्हार्टन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस से इकोनॉमिक्स (BE) की डिग्री भी प्राप्त की.
एलन मस्क का वैवाहिक जीवन (Elon Musk Wife)
एलन मस्क ने 2000 में जस्टिन बिल्सोन से शादी की, उनके पांच बच्चे हैं. लेकिन 2008 में जस्टिन और एलोन का तलाक हो गया था. उसके बाद उन्होंने 2010 में तालुला रियाल से शादी की, लेकिन यह शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली और 2012 में उनका तलाक हो गया. आपको हैरानी होगी की 2013 में एलन मस्क ने तीसरी शादी एक बार फिर से तालुला रियाल से की और उनका 2016 में फिर से तलाक हो गया.
पहली पत्नी का नाम | जस्टिन बिल्सोन (तलाक) |
बच्चे | 5 |
दूसरी पत्नी का नाम | तालुला रियाल (तलाक) |
एलन मस्क के करियर की शुरुआत
Musk को तो हमेशा से ही अमेरिका जाना था। इसीलिए कनाडा में अपनी पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद बाद के पढ़ाई के लिए इन्होंने अमेरिका यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की कोशिश की और उस यूनिवर्सिटी का एग्जाम भी पास कर लिया था।
अमेरिका जाने के बाद बदली मस्क की जिंदगी
कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद यह अपनी आगे की पढ़ाई यानी कि पीएचडी करने के लिए अमेरिका चले गए और यही उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट था। इन्होंने अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी करने के लिए एडमिशन लिया था लेकिन वहां जाकर एलेन को इंटरनेट के बारे में जानकारी हुई। इंटरनेट के बारे में जानने के बाद एलन मस्क ने अपना एडमिशन वापस ले लिया और अपने भाइयों के पास चले गए और वहां उनके साथ मिलकर Zip2 कंपनी का निर्माण किया।
Zip 2 की फाउंडेशन की कहानी
इंटरनेट के बारे में सीखने के बाद इन्होंने अपने भाइयों के साथ मिलकर Zip 2 की स्थापना की थी। उनकी ये कंपनी एक न्यूज़ पेपर कंपनी को सिटी गाइड करने का काम करती थी। इस कंपनी में मस्क के शेयर सिर्फ 7% ही थे। इन्होंने बाद में इस कंपनी को 1999 में Compaq को बेच दिया था। कंपनी को बेचने के बाद मस्क को उनके shares के मुताबिक 22 मिलीयन डॉलर्स प्राप्त हुए थे।
X.com की शुरूआत और Paypal का निर्माण
Zip 2 के बाद में एलन मस्क ने X.com नाम की नई कंपनी शुरू की। उन्होंने इस कंपनी को सन 1999 में शुरू की थी। फिर बाद में उन्होंने इस कंपनी का नाम बदल कर इसका नाम PayPal रखा था।
वैसे तो PayPal बहुत अच्छा काम कर रहा था लेकिन इस कंपनी के दो CEO यानी कि ऐलन और बोर्डमेम्बर के आपसी मनमुटाव के कारण बाद में दोनों ने मिलकर इसे बेचने का फैसला ले लिया था।
जिसके बाद दोनों ने इस कंपनी को EBay को बेच दिया जिससे उन्हें 165 मिलियन डॉलर की प्राप्ति हुई।
SpaceX का निर्माण
दो कंपनियों का निर्माण करने के बाद इन्होंने काफी कुछ सीख लिया था और इन्हें अंदाजा हो गया था कि इस फील्ड में कैसे काम किया जाता है! अपने दोनों ही कंपनियों से मस्क को काफी अच्छी तरक्की मिली थी। इसीलिए उन्होने रॉकेट के बारे में सोचा।
साल 2003 में रॉकेट में हाथ जमाने के लिए एलन मस्क सीधे 3 ICBM रोकेट खरीदने के लिए रूस चले गए लेकिन वहां उन्हें एक रॉकेट की कीमत 8 मिलियन डॉलर बताई गई जो कि बहुत ज्यादा थी। रॉकेट की इतनी कीमत सुनने के बाद मस्क ने रॉकेट नहीं खरीदा और वापस चले आए।
वे हमेशा सोचते थे कि रॉकेट काफी महंगा होता है जिसके कारण देश में ज्यादा रॉकेट लॉन्च नहीं किए जाते हैं। उन्होंने सोचा कि क्यों ना रॉकेट को बनाने का खर्च कम कर दिया जाए!
अगर रॉकेट बनने में कम खर्च होगा तो देश से ज्यादा से ज्यादा रॉकेट लॉन्च किए जाएंगे और देश की तरक्की भी होगी।
रॉकेट के खर्च को सोचने के बाद उन्होंने खुद ही रॉकेट बनाने के बारे में सोचा। वैसे तो ऐलन को रॉकेट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी इसलिए उन्होंने पहले रॉकेट के बारे में पढ़ाई करनी शुरू कर दी।
किसी टीचर की हेल्प के बिना किताबों से रॉकेट साइंस की पढ़ाई कर ली! जिसे दुनिया की सबसे मुश्किल पढ़ाई मानी जाती हैं। जिसके 1 साल बाद SpaceX कंपनी की शुरुआत की।
कंपनी बनाने के बाद जब मस्क ने अपना पहला रॉकेट लॉन्च किया तब वह कुछ ऊपर जाकर ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद मस्क ने फिर से एक बार प्रयास किया और नया रॉकेट बनाकर लॉन्च किया।
लेकिन इस बार भी उन्हें नाकामयाबी ही हाथ लगी और उनका यह रॉकेट भी ब्लास्ट हो गया। रॉकेट बनाने में एलन मस्क के काफी पैसे लग रहे थे जिसके कारण दूसरा रॉकेट लॉन्च के फेल हो जाने से उनके पास पैसे की भी कमी हो गई थी।
लेकिन Elon Musk हार कहां मानने वाले थे उन्होंने फिर से प्रयास किया और फिर से रॉकेट बना दिया। लेकिन इस बार उन्होंने अपने रॉकेट बनाने के खर्च में ज्यादा इन्वेस्ट नहीं किया था जिससे इस रॉकेट के लॉन्च के फेल हो जाने के बाद उन्हें ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ा था।
इन्होंने रॉकेट के बचे हुए पार्ट्स और नए पार्ट को मिलाकर फिर से रॉकेट तैयार की और चौथी बार रॉकेट लॉन्च किया। लेकिन इस बार उनका लांच फेल नहीं हुआ। बल्कि इस बार सफलता उनके हाथ आई।
इस लॉन्च के बाद एलेन ने वह कर दिखाया जो कभी किसी ने सोचा नहीं था मतलब यह है कि एलन मस्क ने बहुत ही कम पैसे में रॉकेट का निर्माण किया।
एक वह समय था! जब सभी लोग एलन के काम को पागलपन और बेवकूफी बताकर उनका मजाक उड़ाते थे और अब नासा खुद द्वारा SpaceX बनाए गए रॉकेट का यूज करती हैं।
Musk ने किया Tesla का फाउंडेशन
एलन मस्क हमेशा ही इंसानों की भलाई के लिए सोचते रहते हैं। जब उन्होंने देखा लोग अंधाधुंध तरीके से नेशनल रिसोर्सेज का उपयोग कर रहे हैं तब उन्होंने अंदाजा लगाया कि एक समय के बाद यह रिसोर्सेस हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे।
इसीलिए उन्होंने ऐसी गाड़ी बनाने के बारे में सोचा जो बिना किसी इंधन से चले और देखने में भी सुंदर हो। इसी कारण उन्होंने इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाली गाड़ी का निर्माण किया जो बहुत ही खूबसूरत भी थी। इस गाड़ी को बनाने के लिए मस्क ने Tesla कंपनी की नीव रखी थी।
Solarcity और Tesla का विलय
टेस्ला कंपनी में एलन मस्क एक इनवर्टर के तौर पर काम करते थे क्योंकि उन्होंने खुद एक ऐसी चीज के बारे में सोचा जो पहले से इस दुनिया में मौजूद नहीं था उन्होंने इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाली गाड़ियों के बारे में ना सिर्फ सोचा बल्कि उन्हें सच करके भी दिखाया था।
इस चीज को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 2006 में सोलरसिटी में इन्वेस्ट किया और फिर बाद में सोलर सिटी को तेसला में विलीन कर दिया। जिसके बाद टेस्ला और सोलर सिटी एक ही कंपनी बन गई।
एलन मस्क की सफलता का राज़ क्या है?
बीबीसी के संवाददाता जस्टिन रॉलेट ने एलन मस्क से एक साक्षात्कार के दौरान यह प्रश्न पूछा था कि ‘आपकी सफलता का राज़ क्या है?’ और रॉलेट को इसका जो जवाब समझ आया वो है: ‘एलन मस्क का बिज़नेस के प्रति ‘एटिट्यूड’ यानी व्यापार और अपने काम को लेकर उनका अलग नज़रिया.’
कुछ वर्ष पहले हुए इस साक्षात्कार में मस्क ने कहा था, “मैं नहीं जानता कि मेरे पास कितनी संपत्ति है. ये इस तरह से नहीं है कि कहीं नोट के बंडल पड़े हुए हैं. इसे ऐसे देखना चाहिए कि टेस्ला, स्पेस-एक्स और सोलर सिटी में मेरी हिस्सेदारी है और बाज़ार में उस हिस्सेदारी की कुछ क़ीमत है. पर मुझे वाक़ई इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता क्योंकि मेरे काम करने का लक्ष्य ये नहीं है.”
रॉलेट लिखते हैं कि ‘मस्क का यह नज़रिया शायद काम कर रहा है. उनके पास आज जितनी संपत्ति है, उसमें वे चाहें तो दुनिया की कई बड़ी कार निर्माता कंपनियों को एक साथ ख़रीद सकते हैं. वे इस साल 50 वर्ष के हो जायेंगे, पर एक ‘दौलतमंद शख़्स’ के तौर पर दुनिया को अलविदा कहने का उनका सपना बिल्कुल नहीं है.’
एलन मस्क ने खरीदा ट्विटर (Elon Musk Buy Twitter)
दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ट्विटर अब बिकने जा रहा है। जिसको खरीदने के लिए सामने आए हैं एलन मस्क। आप की जानकारी के लिए बता दें कि, ट्विटर को 44 मिलियन डॉलर में खरीदा जा रहा है। इस बात पर पहले भी चर्चा हुई थी कि, एलन मस्क ने ट्विटर के 9 प्रतिशत शेयर खरीद लिए हैं। लेकिन अब उन्होंने 100 प्रतिशत स्टेक खरीद लिए थे। पहले जब एलन ने इसका ऑफर दिया था तो उस समय कंपनी की ओर से कुछ नहीं बोला गया था। लेकिन अब कंपनी इसे बेचने के लिए तैयार हो गई है।
इस खबर की आधिकारिक घोषणा सबसे पहले ट्विटर के इंडिपेंडेंट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने की उन्होंने कहा, ट्विटर बोर्ड ने मूल्य निश्चित कर एलन के प्रस्ताव को पास कर दिया है। जिसके बाद अब 100 प्रतिशत हिस्सेदार एलन के पास आ गई है।
एलन मस्क वर्तनाम में इन कॉम्पनियों के CEO है
Company Names | Title |
SpaceX | CEO |
Tesla Inc. | CEO |
Neuralink | CEO |
Solar City | Chairman |
OPEN AI | Co- Chairman |
Elon Musk Inspirational Thoughts
- यहाँ फेलियर एक विकल्प है. अगर चीजें फेल नहीं हो रहे हैं, तो आप उतना इनोवेट नहीं कर रहे
- अगर कुछ बेहद ज़रूरी है, तो भले चीजें आपके खिलाफ हों, फिर भी आपको वो करना चाहिए.
- पे-पाल से जाते वक़्त, मैंने सोचा: ‘ अच्छा! और कौन सी समस्याएं हैं जिनकी मानवता के भविष्य को प्रभावित करने की सबसे अधिक सम्भावना है?’ मैंने इस नज़रिए से नहीं सोचा कि, ‘पैसा बनाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
- पहला कदम ये स्थित करना है कि कोई चीज संभव है; उसके संभावना घटित होगी
- आप जो सबसे अच्छी चीज बना सकते हैं उसे बनाने को लेकर अधिक कठोर होना चाहते हैं. उसमे वो हर एक चीज खोजिये जो गलत है और उसे ठीक करिए. नेगटिव फीडबैक लीजिये, खासकर मित्रों से.
- एक ही टोकरी में सारे अंडे रखना ठीक है जब तक की आप ये कंट्रोल कर सकें कि टोकरी का क्या होता है.
- दृढ़ता बहुत ज़रूरी है. आपको तब तक हार नहीं माननी चाहिए जबतक की आपको हार मानने के लिए मजबूर ना किया जाए.
- बिजनेस शुरू करना और उसे ग्रो करना उतना ही उसे करने वाले लोगों की इन्नोवेशन, ड्राइव और डिटरर्मिनेशन के बारे में है जितना कि जो वो प्रोडक्ट बेचते हैं उसके बारे में है.
यह भी पढे: पराग अग्रवाल का जीवन परिचय