Evin Lewis Biography In Hindi | एविन लेविस का जीवन परिचय 

Evin Lewis Biography In Hindi,  Age, Career, IPL Team, Education, Family, Birthplace, Father and Mother, Nationality, Networth


नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल मे आपको बताने वाले है एविन लेविस के बारे मे जो की  एक क्रिकेटर है. और यह वेस्ट इंडीज की तरफ़ से क्रिकेट खेलते हैं. इन्हें इनकी बल्लेबाजी के लिए अधिक जाना जाता है. इन्हें अक्सर एक ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में देखा जाता है. एविन लेविस एक तेज गेंदबाज है, जिन्होंने टी -20 क्रिकेट में बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है.


Evin Lewis Biography In Hindi | एविन लेविस का जीवन परिचय 

नाम  एविन लेविस
जन्म स्थान  ट्रिनीदाद
जन्म तिथि  27 दिसम्बर 1991
उम्र  31 वर्ष
धर्म  क्रिस्चियन
राशि का नाम  कर्क
राष्ट्रीयता  बारबेडियन
पेशा  क्रिकेटर
आईपीएल टीम  लखनऊ सुपर जायान्ट्स 
क्रिकेट मे भूमिका  बल्लेबाज

एविन लेविस का  क्रिकेट करियर (Evin Lewis Cricket Career)

इनका डेब्यू जैसा कि बताया गया ट्रिनीदाद और टोबागो के लिए क्रिकेट खेल कर हुआ. यह टीम वेस्ट इंडीज की घरेलु क्रिकेट टीम है. यह क्रिकेट टूर्नामेंट चार दिन का था. इसी वर्ष कलान्तार में इन्होने 2012 दक्षिण अफ्रीका में होने वाले चैंपियंस लीग में श्रीलंका की टीम के विरुद्ध एक मैच खेला. वर्ष 2013 में इनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें भारत में भी टी 20 क्रिकेट लीग खेलने का अवसर प्राप्त हुआ. लेविस ने पांच इनिंग्स खेलते हुए कुल 211 रन बनाए. यह रन संख्या इनकी टीम का लीडिंग स्कोर रहा. उनका विशेष स्कोर रहा दक्षिण अफ्रीका की टीम टाइटन के विरुद्ध 35 गेंदों में 70 रन और इसके बाद इस चैंपियन लीग के सेमी फाइनल में मुंबई इंडियन्स के विरुद्ध 46 गेंदों में 62 रन. इस तरह के स्कोर बना कर उन्होंने ख़ुद को एक बेहतर टी 20 क्रिकेटर के रूप में स्थापित किया.


वर्ष 2014 में कॅरीबीयन प्रीमियर लीग में कुल आठ इनिंग में 321 रन बनाए. इस टीम की फ्रैंचाइज़ी T&T रेड स्टील्स कंपनी थी. उन्होंने सेंट किट्ट्स एंड नेविस पतेरिओत्स की तरफ से भी खेला. इस दौरान ये स्कोर के मामले में मार्लोन समुअल्स और मार्टिन गुप्टिल के बाद तीसरे स्थान पर थे. ये दोनों खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बहुत अच्छे खिलाड़ी है, जिस वजह से इन दोनों के बाद अपना नाम दर्ज कराना एक नये खिलाड़ी के लिए बहुत ही ख़ास बात है. वर्ष 2015 में एविन लेविस ने ब्रिसल बुल्स के साथ एक फ्रैंचाइज़ी साइन की और बांग्लादेश में होने वाले प्रीमियर लीग में शामिल हुए. उन्होंने ढाका डायनामाइट के विरुद्ध एक मैच खेलते हुए महज 65 गेंदों में 101 रन बनाए और नाबाद रहे. यह शतक इस टूर्नामेंट का एकमात्र शतक रहा.


एविन लेविस का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Evin Lewis International Cricket Career)

एविन लेविस ने अपने अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय मैच मे डेब्यू पकिस्तान के विरुद्ध 5 अक्टूबर 2016 में किया था. इन्होने एक दिवसीय क्रिकेट में भी अपने अच्छे क्रिकेट का प्रदर्शन किया. इन्होने श्रीलंका के विरुद्ध कुल 148 रन एकदिवसीय मैच खेलते हुए बनाए. श्रीलंका के विरुद्ध इस मैच में हालाँकि एक तरफ वेस्टइंडीज के विकेट एक एक करके गिर रहे थे, किन्तु इन्होने स्ट्राइक पर जमे रहने की कोशिश की. इन्होने इसी इनिंग के दौरान 15 चौके और कुल 4 छक्के लगाए. इन सब के अलावा भी इन्होने कई तरह के टूर्नामेंट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया.

इन्होने अपना दूसरा T-20 9 जुलाई 2017 को भारत के विरुद्ध सबीना पार्क में खेला था. इस मैच में इन्होने 125 रन नाबाद बनाए. इस तरह से टी -20 क्रिकेट में तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने. इनके पहले दो बडे खिलाडी ब्रैंडन मैक्कुलम और क्रिस गेल है.


यह भी पढे : प्रियम गर्ग का जीवन परिचय

आवेश खान का जीवन परिचय

अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय

अभिनव सदरंगानी का जीवन परिचय

आकाश दीप का जीवन परिचय

Leave a Comment