Facebook Profile Kaun-Kaun देख रहा है कैसे जाने?

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल ही हम आपको बताने वाले है की कैसे पता करे हमारी Facebook Profile Kaun-Kaun देख रहा है?

फेसबुक एक आज एक ऐसा सोशल प्लेटफॉर्म हो गया है जहां लोग अपनी पल-पल की जानकारी शेयर कर रहे हैं। कई बार हमारी सोशल फ्रेंडशिप में दरार भी आ जाती है जिसके बाद लोग एक-दूसरे को ब्लॉक करते हैं, लेकिन चुपके से प्रोफाइल जरूर चेक करते रहते है। कई बार हम यह जानना चाहते हैं कि हमारे फेसबुक प्रोफाइल को कौन चेक कर रहा है या कौन-कौन से लोग हमारे फेसबुक प्रोफाइल पर नजर रख रहे हैं। इसका पता आप आसानी से लगा सकते हैं। आइए जानते हैं…


सबसे पहले आपको बता दें कि यदि आपके पास आईफोन है तो आप फेसबुक एप की प्राइवेसी सेटिंग में जाकर चेककर सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल को किसने विजिट किया है। अन्य यूजर्स को डेस्कटॉप या लैपटॉप की मदद लेनी होगी।

Facebook Profile Kaun-Kaun देख रहा है कैसे जाने?

  • सबसे पहले डेस्कटॉप पर फेसबुक लॉगिन करें।
  • अब अपनी टाइमलाइन पर कहीं भी राइट क्लिक करके “View page source” को चुनें या फिर CTRL+U दबाएं।
  • अब ctrl+f दबाकर सर्च बार में “BUDDY_ID ” को सर्च करें।
  • अब आपको BUDDY_ID के साथ 15 अंकों का एक कोड मिलेगा।
  • इस कोड को कॉपी करें और ब्राउजर में facebook.com/profile ID (15 अंकों का कोड) टाइप करके सर्च करें।
  • अब सीधे उसकी ही प्रोफाइल खुलेगी जिसकी यह आईडी से आपकी प्रोफाइल विजिट की गई होगी।



फेसबुक पर कोई ऑनलाइन है कैसे पता करे?

फेसबुक पर कोई online है कैसे पता करे इसका सबसे बेहतरीन एक तरीका है Messanger App जिसकी मदद से आप देख सकते है की आपके facebook फ्रेंड मे से कौन फ्रेंड कब कब Online रहता है। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Messanger एप को इंस्टॉल करना पड़ेगा एप इंस्टॉल हो जाने के बाद आप उसमे आसानी से देख सकते है की Facebook पर कौन online है।

फेसबुक पर किसी का लास्ट सीन कैसे देखें?

फेसबुक पर अगर आपको किसी की लास्ट सीन देखना है की वह व्यक्ति कब ऐक्टिव था तो इसके लिए एक ऑप्शन Messanger App भी हो सकता इसकी मदद से भी आप किसी की लास्ट सीन देख सकते है ।


फेसबुक पर अपनी लास्ट सीन कैसे हाइड करे?

फेसबुक ने एक फीचर लॉन्च किया था, जिसमें किसी भी मैसेज का लास्ट सीन आसानी से देखा जा सकता है। इसका मतलब अगर आपने अपने किसी दोस्त को मैसेज भेजा है, तो मैसेज पढ़ने का समय और मैसेज डिलीवर हुआ है या नहीं इसका पता चल सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले यूजर सिर्फ आपका दोस्त ऑनलाइन है या नहीं, ये ही देख सकते थे।

कई लोगों को यह फीचर पसंद नहीं आया। इसी के चलते हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लाएं हैं, जिसके जरिए आप फेसबुक पर अपने लास्ट सीन को हाइड कर सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि कोई आपको मैसेज भेजता है और आप उस मैसेज का रिप्लाई नहीं देना चाहते हैं। लेकिन अगर आपने मैसेज पढ़ लिया तो आपको उसका रिप्लाई करना ही पड़ता है। ऐसे में अगर आप अपने लास्ट सीन को ही हाइड कर दें, तो कोई ये नहीं जान पाएगा कि आपने मैसेंजर पर आखिरी बार FB कब चेक किया था।


  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने पीसी या मोबाइल में गूगल क्रोम ओपन करें। फिर फेसबुक ओपन करें।
  • नोट: ये प्रक्रिया गूगल क्रोम के लिए ही काम करेगी।
  • इसके बाद Unseen एक्सटेंशन को डाउनलोड करें। इसके बाद इसे क्रोम में एड कर दीजिए।
  • इस एक्सटेंशन को एनेबल कर दीजिए। इसके बाद आपको एक मैसेज मिलेगा। फिर आपका लास्ट सीन स्टे ट्स किसी भी सेंडर के पास नहीं जाएगा। क्यों कि ये एक्सटेंशन आपके लास्ट सीन को सभी के लिए ब्लॉक देगा।

यह भी पढे : Facebook का Password कैसे Change करें?

IP Address क्या होता है ? | IP Address कैसे काम करता है ?

KYC Kya Hai ? | KYC Full Form In Hindi

Leave a Comment