Fazlhaq Farooqui Biography In Hindi, Age, Career, IPL Team, Education, Family, Birthplace, Father and Mother, Nationality, Networth
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल मे बताने वाले है फैजलहक फारुकी के बारे मे जो एक आफ़गनिस्तानी क्रिकेटर है | फजलहक फारुकी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। जिनका जन्म 22 सितंबर सन 2000 को अफगानिस्तान के बगलान इलाके में हुआ था। 20 साल के इस तेज गेंदबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टी20 इंटरनैशनल मैच खेला है। इस मैच में उन्होंने 27 रन देकर एक विकेट लिया था |
Fazlhaq Farooqui Bioraphy In Hindi | फजलहक फारुकी का जीवन परिचय
नाम | फजलहक फारुकी |
जन्म स्थान | अफगानिस्तान (बगलान इलाके) |
जन्म तिथि | 22 सितंबर सन 2000 |
उम्र | 22 वर्ष |
राष्ट्रीयता | अफगानिस्तानी |
धर्म | ज्ञात नहीं |
पेशा | क्रिकेटर |
आईपीएल टीम | Sunrisers Hyderabad |
बॉलिंग स्टाइल | बाएं हाथ |
क्रिकेट मे भूमिका | बॉलर |
फजलहक फारूकी का जन्म एवं प्रारम्भिक जीवन Fazlhaq Farooqui Birth and Early Life
फजलहक फारूकी का जन्म 22 सितंबर, 2000 को अफगानिस्तान के बागलान में हुआ था। वह बहुत ही कम उम्र से क्रिकेट की ओर रुझाने रखने वाले फारूकी ने एक तेज गेंदबाज बनने का फैसला किया। उन्होंने साल 2017 में फर्स्ट क्लास करियर शुरू किया और अपनी गेंदबाजी से जमकर प्रभावित किया। उन्होंने अभी तक 12 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें वह 3.77 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट झटके हैं। उनका इस दौरान बेस्ट प्रदर्सशन 26 रन देकर 6 विकेट अपने नाम करना रहा।
उन्हें इसके बाद साल 2018 में अफगानिस्तान प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के पहले संस्करण में नंगरहार के स्क्वड में शामिल किया गया। और उन्हें एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की अंडर-23 टीम में सिलेक्ट किया गयाथा | वहीं 2018 में ही फारूकी ने लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया। वह अब तक 6 लिस्ट ए मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 6.27 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट लिए हैं।
फजलहक फारुकी का आईपीएल करियर Fazlhaq Farooqui Ipl Career
फजलहक फारुकी पहले भी आईपीएल सेटअप का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2020 में वह किंग्स इलेवन पंजाब के नेट बोलर थे।
बीते साल फजलहक फारुकी ने क्रिस गेल, केएल राहुल, निकोलस पूरन और मयंक अग्रवाल जैसे बल्लेबाजों को बोलिंग की थी। उन्होंने इस बड़े मौके लिए आईपीएल का शुक्रिया भी अदा किया था।
इस बार आईपीएल 2022 मे फजलहक फारुकी Sunrisers Hyderabad टीम के हिस्सा है और Sunrisers Hyderabad के लिए खेलते हुए नजर आएंगे |