Flipkart से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताने वाले है Flipkart से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें? के बारे मे जिससे आप घर बैठे बहुत ही सुरक्षित, और आसान तरीके से ऑनलाइन किसी भी सामान को घर पर मंगा सकते हैं, आप मे से बहुत से ऐसे लोग होंगे जिनको ऑनलाइन शॉपिंग करने आती होगी , और बहुत से ऐसे लोग होंगे जिनको ऑनलाइन शॉपिंग करने नहीं आता होगा , ऐसे मे ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है तो इसे लास्ट तक जरूर पढे ।


Online Saman Kaise Mangaye ?

हमारे देश मे बहुत से ऐसे e-commerce वेबसाइट है जिससे हम अनलाइन घर बैठे शॉपिंग कर सकते है,  लेकिन सबसे ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए 2 सबसे पॉपुलर e-commerce वेबसाइट है, Amazon और Flipkart, और ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए Amazon और Flipkart का ही इस्तेमाल करते हैं, इसलिए हम आपको बताने वाले है की Flipkart से ऑनलाइन घर पर सामान कैसे मँगवाये 


Flipkart से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें?

अगर आप अपने फोन से ही फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं तो आप फ्लिपकार्ट का वेबसाइट का इस्तेमाल ना करके फ्लिपकार्ट का एंड्राइड एप्स इस्तेमाल कर सकते हैं,

यह एप्स बहुत सारे एंड्राइड फोन में पहले से ही इंस्टॉल रहती हैं, अगर आपके फोन में हैं तो सबसे पहले उस एप्स को अपडेट कर ले, और नहीं है तो आप Play Store पर जाकर फ्लिपकार्ट एप्स को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं,

किसी भी ऑनलाइन e-commerce website से शॉपिंग करने के लिए आपको सबसे पहले उन वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना पड़ता है, अकाउंट बनाने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती हैं, यह डिटेल तो आपको देना ही पड़ेगा


अगर आप फ्लिपकार्ट पर अपना अकाउंट बनाना चाहते है तो  हमारे नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपने अकाउंट बना सकते हैं,

Step 1: अपने फोन में फ्लिपकार्ट एप्स इंस्टॉल करके ओपन करने के बाद आपको कुछ इस तरीके का interface देखने को मिलेगा,

  • अब आपको फ्लिपकार्ट के Logo के सामने 3 dot Option पर क्लिक करना है,

 

Step 2: अब आपको नीचे बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे ।

  • थोड़ी सी नीचे जाने के बाद आपको My Account का ऑप्शन मिलेगा, आपको वहां पर क्लिक कर देना है,



Step 3: Sing Up करिये

  • अब अपना अकाउंट बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालकर  Send OTP पर क्लिक कर देना है, या फिर आप अपने ईमेल आईडी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं,

Step 4: अब OTP Verify करिये

  • उसके बाद आप के फोन पर एक OTP आएगा उसको डालकर Verify पर क्लिक करना है,



Step 5: अब My Account को एडिट करिये

  • अब आपको अपना First Name और Last Name  जैसे जितने भी डिटेल्स मांगेंगा सब कुछ डाल देना हैं,
  • और साथ में वहां पर आपको अपना ईमेल आईडी भी अपडेट कर देना है, ईमेल आईडी ऐड करने से आपको फायदा यह होगा कि आप जब फ्लिपकार्ट से कुछ भी Online Product Order करेंगे तब उस प्रोडक्ट की Bills के इमेल पर आ जाएंगे,

Step 6: अपना Address डालिये

  • My Account के थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करने के बाद आपको add a new address का option देखने को मिलेगा, यहां पर आप अपनी पूरी डिटेल्स डाल दीजिए,
  • वहां पर आप अगर use my current location पर क्लिक करते हैं तो आप अभी जहां पर हैं वहां का लोकेशन ऑटोमेटेकली सेट हो जाएगा, या अगर कही और मंगवाना चाहते है तो वहाँ का पता डाल दे
  • और भी नीचे जो जो डिटेल्स मांग रहा है उसको भर दे
  • सब डिटेल फील होने के बाद Save Address ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए,
  • अब आपका अकाउंट पूरी तरह से रेडी हो गया है फ्लिपकार्ट से कुछ भी शॉपिंग करने के लिए,



Step 7: Chose Product

  • अब आप जिस किसी भी प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं उसे सर्च करके ढूंढ सकते हैं,
  • जैसे यहां पर मैं एक Wallpaper Sticker मंगवाना चाहता हु तो मैंने इसे सर्च करके सिलेक्ट कर लिया है,
  • प्रोडक्ट पर क्लिक करने के बाद आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे, Add to Cart और Buy Now, आपको इनमें से Buy Now पर क्लिक कर देना है,



Step 8: Skip & Continue

  • Buy Now पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ Additional Product साथ में खरीदने के लिए बोल सकता है,
  • आप यहां पर skip and continue पर क्लिक करे ,

Step 9: Check Your Address

अभी आपको देखना है आपका नाम और एड्रेस सही है या नहीं, अगर सही नहीं है तो आपको सबसे पहले अपना सही एड्रेस डाल देना , और उसके बाद Continue पर क्लिक कर देना हैं,


 Step 10: Payment Process

  • अब सबसे महत्वपूर्ण स्टेप यहां पर आपको पेमेंट करनी है, फ्लिपकार्ट पर पेमेंट करने के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं, अगर आप Cash on Delivery कर के प्रोडक्ट मंगाना चाहते हैं तो आप Cash on Delivery के ऑप्शन को सिलेक्ट करके Continue पर क्लिक कर देना हैं, इसे यह होता है कि जब Delivery Boy आपके पास वह प्रोडक्ट लेकर आता है तो अब आपको पैसा देना पड़ता है,
  • लेकिन कुछ प्रोडक्ट पर Cash on Delivery का ऑप्शन नहीं रहता है, तब आपको ऑनलाइन ही पेमेंट करना है पड़ता है,
  • तब आप फोन पे का ऑप्शन सेलेक्ट कर अनलाइन पेमेंट कर सकते है ,

 

Step 11: Verification

  • Continue पर क्लिक करने के बाद आपके पास कुछ इस तरीके का verification पेज ओपन होगा, आपको यहां पर ऊपर वाला नंबर टाइप करके Confirm Order पर क्लिक कर देना है,

 

अब आपका ऑर्डर कम्प्लीट हो गया है, और अगर आप यह जानना चाहते हैं आपकी ऑर्डर की गई सामान कितने दिन बाद आने वाली है तो आप My Order के ऑप्शन पर जाकर देख सकते हैं,


यह भी पढे : Hello गूगल मेरा नाम क्या है?

CVV Number क्या होता है?

Leave a Comment