Florina Gogoi Super Dancer Winner Biography In Hindi

Florina Gogoi Super Dancer Winner Bio, Age, Photos, Hometown

Super Dancer Chapter 4 Winner Florina Gogoi: छोटे पर्दे का मशहूर डांसिंग शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4)’ बीते कुछ महीनों से सुर्ख़ियों में है. शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु द्वारा जज किए जाने वाले इस शो को आख़िरकार उसका विनर मिल गया. बीते रविवार को शो का ग्रैंड फिनाले था और इसमें फ्लोरिना गोगोई (Florina Gogoi) ने सबको पछाड़कर जीत हासिल कर ली


Florina Gogoi Biography In Hindi

पूरा नाम  फ्लोरिना गोगोई
उम्र  6 वर्ष
जन्म तिथि  24 सितंबर 2014
पेशा  डान्सर
कोच का नाम  तुषार शेट्टी
हाइट   128 cm / 1.28 m
वजन  20 kg
जन्म स्थान असम



आपको बता दें कि विनर फ्लोरिना गोगोई को ट्रॉफी के साथ साथ मोटी रकम भी मिली है. ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ (Super Dancer 4) के मेकर्स ने ट्रॉफी जीतने के बाद फ्लोरिना गोगोई (Florina Gogoi) को 15 लाख रुपये दिए. इसके साथ ही फ्लोरिना गोगोई के मेंटॉर तुषार शेट्टी को भी 5 लाख का ईनाम मिला.


 



 

फ्लोरिना ने शो जीतने पर कही ये बात

सुपर डांसर 4 जीतने पर फ्लोरिना ने कहा- “मुझे नहीं पता कि क्या कहूं. मैं बहुत खुश और एक्साइटेड हूं. मुझे नहीं लगता की कभी मैं यह दिन भूल पाउंगी. मैं सभी को बहुत बड़ा थैंक्यू कहना चाहती हूं, जिन्होंने मेरे लिए वोट्स किए और मुझे सपोर्ट किया. तुषार भईया को भी बहुत थैंक्य… मुझे ट्रेनिंग देने के लिए. मैंने बहुत सारे नए दोस्त बनाएं हैं. मैं उन्हें मिस करूंगी. मैं आगे भी डांसिंग करती रहूंगी और नए डांस फॉर्म्स सीखूंगी.”

2 thoughts on “Florina Gogoi Super Dancer Winner Biography In Hindi”

Leave a Comment