नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आप को बताने वाले है Garena Free Fire Game Kya Hai, Free Fire Game किस देश का है ? Free Fire Game को किसने बनाया? Free Fire Game कैसे खेलते है इसके बारे मे पूरी जानकारी देनेवाले है तो इस लेख को विस्तार से लास्ट तक पढे ।
Free Fire Kya Hai In Hindi
Garena Free Fire Game को फ्री फायर बैटलग्राउंड (Free Fire Battleground) या Free Fire के नाम से भी जाना जाता है. Free Fire एक एक्शन एडवेंचर बैटल रॉयल Game है, फ्री फायर गेम को 111 Dots Studio के द्वारा विकसित किया गया है.
Free Fire Game बीटा द्वारा 20 नवंबर 2017 को रिलीज किया गया था. फिर बाद में इसको आईओएस (IOS) और एंड्रॉयड (Android) के लिए भी 04 दिसंबर 2017 को अधिकारिक तौर से जारी किया गया.
Free Fire Game गेम में आपको 50 लोगों से भी ज्यादा के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़नी होती है. और आपके पास 10 मिनट का टाइम होता है।. इस गेम की शुरुआत कुछ इस प्रकार होती है. इसमें खिलाड़ी एक-दूसरे खिलाड़ियों को मारने के लिए हथियारों और उपकरणों की तलाश में एक द्वीप पर पैराशूट से गिरते हैं। खिलाड़ियों को अन्य खिलाड़ियों को मारकर जीतना होता है। आपके पास कोई भी हथियार नहीं होता है आपको जगह-जगह पर जाकर हथियार इकट्ठे करने होते हैं। आपके सामने आने वाले हर व्यक्ति को मारना होता है और साथ ही आपको कुछ पॉइंट मिल जाते हैं। खेल को कठिन बनाने के लिए इसमें हर थोड़े समय बाद एक Safe Zone का अलार्म आता है जिसकी बाउंड्री के अंदर आपको रहना होता है. अगर आप उस बाउंड्री के बाहर होते हैं तो आप खुद ब खुद मारे जाते हैं तो इसलिए आपको यह 10 मिनट का गेम बाउंड्री के अंदर रहकर ही खेलना होता है।
Free Fire Game किस देश का है ?
Free Fire Game को सिंगापुर की एक Garena कंपनी द्वारा बनाया गया है. इस गेम को इस कंपनी ने सिंगापुर में ही बनाया है. यह कंपनी Digital Finance, Gaming और e-commerce का काम करती है.
Free Fire Game को किसने बनाया?
Free Fire को फॉरेस्ट जिआओदोंग ली (Forrest Xiaodong Li) ने बनाया है, इनका जन्म चीन मे हुआ था । इन्होंने 2009 में Garena कंपनी की स्थापना की और 2017 में Garena Free Fire Game को बनाया। Forrest Li एक billionaire businessman है?
Free Fire Game का मालिक कौन है ?
Free Fire Game के मालिक Garena Company के फाउंडर Forrest Li है। 2009 से अब तक यह कंपनी 30 से अधिक गेम बना चुकी है जिनमें Headshot contrd, firefall, Arena of valor, fifa जैसे पॉपुलर गेम शामिल है. Forrest Li वर्तमान समय में Garena कंपनी में CEO और चेयरमैन का पद संभाल रहे हैं.
Free Fire Game कैसे Download करे ?
अगर आप एक Android यूजर है तो Garena Free Fire Game को आप Google Play Store से Download कर सकते है, या अगर आप ios यूजर है तो आप App Store से Download कर सकते है।
Free Fire में Login कैसे करे?
जैसे ही आप अपने Mobile Phone में Free Fire को इंस्टॉल कर लेंगे और जैसे ही Open करेगे वैसे ही आपसे कुछ Access माँगेगा आपको उसे Allow कर देना है, अब आपको Free Fire में Login करने को कहेगा, जिसे आप Facebook और Gmail Account से Login कर सकते है,
Free Fire में Facebook से Login कैसे करे ?
- Sign in with Facebook पर Click करे ।
- अब आप जिस Facebook account से Login करना चाहते है उस पर Click करिए ।
- अब थोड़ी देर बाद आपके Mobile Screen पर TAP TO BEGIN लिखा हुआ आएगा तो जान लीजिए आपका account Fee Fire में Create हो गया है ।
अगर आपने अपने Facebook Account से Login नहीं करना चाहते है तो आपको User ID और Password डालकर Login करना पड़ेगा ।
Free Fire में Gmail Account से Login कैसे करे ?
- Gmail से Free Fire में Login करने के लिए MORE ऑप्शन पर Click करे।
- अब Sign in with Google पर Click करे ।
- अब आप Free Fire में जिस Gmail Account से Login करना है उस पर Click करिए ।
- अब थोड़ी देर बाद आपके Mobile Screen पर TAP TO BEGIN लिखा हुआ आ जाएगा तो जान लीजिए आपका Account Fee Fire में Create हो गया है।
Free Fire Game कैसे खेलें ?
अब फ्री फायर मे लॉगिन हो जाने के बाद अब आपके सामने free fire game का Home page open हो जाएगा. यहां पर आपको कई सारे अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देते हैं.
Game को start करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टार्ट के बटन पर click करना है. क्लिक करते ही आपको Screen पे CLASSIC Bermuda लिखा मिलेगा जिसपे अगर आप क्लिक करोगे तो आपको बहुत से Maps Show होगा, आपको CLASSIC Bermuda ही खेलना है CLASSIC Bermuda Select करने के बाद आपको नीचे START पे क्लिक कर देना है, और कुछ ही देर में आपका Game Start हो जाएगा Start होने के बाद आप 30 सेकेण्ड के लिए लॉबी में आ जायेगे, यहाँ सभी enemy आपके साथ होगे 30 सेकेण्ड के बाद आप जहाज से उड़ने लगेंगे अब आपको Eject या Jump लिखा हुआ मिलेगा आपको Map में जहाँ कूदना है Jump पे Click कर दीजिये, आपको वहाँ कूदना है जहाँ बहुत से घर हो ताकि आपको आसानी से Weapons मिल सके, अब अगर आपको Weapons मिल गई हो तो एनिमी को ढूँढये और मारिये