नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि Free Fire Me Stylish Name Kaise Likhe? के बारे मे, आप मे बहुत से ऐसे लोग होंगे जो फ्री फायर खेलते होंगे क्योंकि फ्री फायर दुनिया की बेस्ट लिस्ट में शामिल है और इसके फैन पूरे भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है यह एक बहुत की पॉपुलर गेम बन चुका है ।
जब आपने फ्री फायर गेम को डाउनलोड किए होंगे तब आप उस समय कुछ भी नाम दे दिए होंगे जो अब आपको अच्छा नहीं लगता होगा, तो अब आप अपना फ्री फायर नेम चेंज करके कोई एक Stylish Name रख सकते है। जैसे-जैसे हम प्रो प्लेयर बनने की कगार पर आ जाते हैं तो अपने फ्री फायर की आईडी को थोड़ा प्रोफेशनल बनाना चाहते हैं, तो दोस्तों अब हम आपको बताने वाले है कि फ्री फायर में एक बेहतरीन स्टाइलिश नाम लिखने के लिए क्या करना पड़ेगा, फ्री फायर स्टाइलिश नाम रखने के लिए सबसे पहले आपको कोई अच्छा सा नाम सोचना होगा या फिर👉 यहाँ देखे : Best Gerena Free Fire Stylish Name 2022 In Hindi
जिस तरह से Facebook, Instagram इत्यदि में किसी उपयोगकर्ता का Username होता है ठीक उसी प्रकार Free Fire खेलने वालों का भी Username होता है
Free Fire Me Stylish Name Kaise Likhe?
- सबसे पहले आप अपने मोबाईल मे Free Fire ऐप को ओपेन करे ।
- फिर फ्री फायर गेम स्क्रीन के ऊपरी बाएं कोने में अपना free fire प्रोफाइल खोजे ।
- फिर अपने free fire प्रोफाइल नाम पर क्लिक कर उसे खोले
- अब अपने free fire me stylish नाम लिखने के लिए, अपने फ्री फायर नाम के आगे नोटबुक आइकन पर क्लिक करें।
- अब आप स्टाइलिश free fire नाम लिखें, आप इसे स्टाइलिश free fire नेम ऑनलाइन या बॉस नेम free fire स्टाइल से बदल सकते हैं।
- free fire नाम केवल उन नामों को स्वीकार करेगा जो कुल मिलाकर 12 वर्णों से कम हैं।
- एक बार जब आप अंतिम रूप दे देते हैं और अपना अद्वितीय free fire नाम दर्ज कर लेते हैं, तो गेम अन्य उपयोगकर्ताओं द्वारा उपयोग किए जा रहे समान नामों के उदाहरणों की खोज करेगा।
- यदि आप अपने free fire नाम परिवर्तन से संतुष्ट हैं, तो आप 800 diamond या नाम परिवर्तन tokan का भुगतान करके प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
Note: दोस्तों आपको यहां पर एक बात को ध्यान रखना है कि आपको फ्री फायर स्टाइलिश नाम चेंज करने के लिए आपके पास नाम चेंज कार्ड होना चाहिए उसके बाद में ही आप फ्री फायर में नाम चेंज कर पाएंगे और स्टाइलिश नाम रख पाएंगे।
नेम चेंज कार्ड कैसे बनाएं?
दोस्तों अब नेम change कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको फ्री फायर गेम को ओपन करना है और उसके बाद में आपको प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है और उसके बाद में एडिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आप अपने निकनेम को एडिट करना है और न्यू निकनेम मैं कॉपी किए गए स्टाइलिश नेम को पेस्ट कर देना है अब आपके पास नेम चेंज कार्ड उपलब्ध हो जाएगा तो कंफर्म और 390 डायमंड का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा अब आप चाहे तो डायमंड देकर के नेम चेंज कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं या निकनेम के माध्यम से चेंज कर सकते हैं अब आपका फ्री फायर नेम चेंज हो जाएगा और आपका एक अपना बेहतरीन फ्री फायर स्टाइलिश नाम दिखने लगेगा।