[jeg_weather location=”” auto_location=”false” count=”4″ item=”show”]Asia Cup 2022 Live Match Kaise Dekhe | Asia Cup Live Kaise Dekhe | Asia Cup 2022 Live Streaming | Asia Cup 2022 Live App | Asia Cup 2022 Live Streaming App
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) शनिवार 27 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. इसमें 6 टीमें हिस्सा लें रही हैं, जिन्हें दो अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है. ग्रुप ‘ए’ में भारत और पाकिस्तान को क्वालीफायर टीम के साथ रखा गया है और ग्रुप ‘बी’ में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका हैं. भारत का पहला मैच उसके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है, जो 28 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. आप सभी इन मैचों का आनंद उठा सके इसके लिए आइये आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे मोबाइल पर फ्री में एशिया कप के सभी मैच देख सकते हैं.
सबसे पहले आपको बता दें कि एशिया कप का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा Disney+Hotstar इस इवेंट के ऑनलाइन कवरेज को स्ट्रीम करेगा. बाकी अन्य देशों जैसे अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका में भी Disney+Hotstar ही लाइव कवरेज प्रदान करेगा
Asia Cup 2022 लाइव कैसे देखे ?
एशिया कप 2022 के सारे राइट्स स्टार इंडिया के पास है। एशिया कप 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज़्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते है। वही एशिया कप 2022 का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल मे देख सकते है।
एशिया कप की लाइव स्ट्रीमिंग
डिज़्नी+ हॉटस्टार
एशिया कप की लाइव टेलीकास्ट
स्टार स्पोर्ट्स 1,1 HD(English) और स्टार स्पोर्ट्स 3, 3 HD(हिन्दी)
मोबाईल मे Asia Cup लाइव फ्री मे कैसे देखे?
Asia Cup 2022 Live Streaming: यदि आप एशिया कप के सारे मैच मोबाइल मे बिल्कुल फ्री मे देखना चाहते है तो कई ऐसे एप्स है जहां से आप एशिया कप 2022 लाइव मैच Full HD में देख सकते है। एशिया कप 2022 आप Disney+ Hotstar एप से देख सकते है। इसके अलावा आप JioTV, Airtel Xtream, pikashow और WATCHO एप से भी एशिया कप 2022 लाइव देख सकते है।
Disney+ Hotstar पर एशिया कप 2022 लाइव कैसे देखे?
एशिया कप 2022 के सारे स्ट्रीमिंग राइट्स Disney+ Hotstar के पास है। यदि आपके पास Disney+ Hotstar का सब्स्क्रिप्शन है तो आप इस पर बहुत आसानी से देख सकते है।
सबसे पहले प्ले स्टोर से डिज़्नी+ हॉटस्टार एप इंस्टाल करे
अब एप ओपन करे और लॉगिन करे
एप ओपन होने के बाद स्पोर्ट्स मे जाकर क्रिकेट चुने
आपके सामने मैच का बैनर आएगा
बैनर क्लिक करे और मैच का आनंद ले’
Asia Cup 2022 Live Streaming App
Disney Plus Hotstar
Thop TV
Pikashow
Cricbuzz
Airtel Xtream
Watcho
Oreo TV
Yupp TV
Jio TV पर एशिया कप 2022 लाइव कैसे देखे?
यदि आप JIO के यूजर है तो आप फ्री मे जिओ टीवी से एशिया कप 2022 लाइव देख सकते है;-
सबसे पहले प्ले स्टोर से JioTV एप इंस्टाल करे
अब एप ओपन करे और लॉगिन करे
एप ओपन होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स चैनल मे जाए
आपके सामने मैच का बैनर आएगा
बैनर क्लिक करे और मैच का आनंद ले
Facebook पर एशिया कप 2022 लाइव कैसे देखे?
आप Facebook की सहायता से भी एशिया कप 2022 लाइव देख सकते है। देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे –
सबसे पहले आपको Facebook इंस्टाल करना है
अब लॉगिन या साइन अप करना है
सर्च बार मे जाकर लाइव आईपीएल टूडै( Live IPL Today) सर्च करे
आपके सामने आईपीएल लाइव के कई लिंक सामने आएगा
लिंक मे जाकर आईपीएल 2022 लाइव देखे
Telegram पर एशिया कप 2022 लाइव कैसे देखे?
आप Telegram की सहायता से भी एशिया कप 2022 लाइव देख सकते है। देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे –
सबसे पहले आपको Telegram इंस्टाल करना है
अब लॉगिन या साइन अप करना है
सर्च बार मे जाकर लाइव एशिया कप लाइव सर्च करे
आपके सामने कई ऐसे टेलेग्राम चैनल आ जाएंगे
चैनल मे जाकर लिंक मे जाकर और एशिया कप लाइव देखे
Thop Tv पर एशिया कप 2022 लाइव कैसे देखे?
आप Thop TV की सहायता से भी एशिया कप 2022 लाइव देख सकते है। देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे –
अगर आप एशिया कप 2022 के सभी मुकाबले घर बैठे अपने मोबाईल फोन पर फ्री मे देखना चाहते है तो हम आपको कुछ ऐसे apps के बारे मे बताने वाले है जिसकी सहायता से आप एशिया कप 2022 के सभी रोमांचक मुकाबले आप बहुत ही आसानी से देख सकते है। बस आपको अपने मोबाईल फोन मे कुछ Apps को डाउनलोड करना होगा। इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे इलीगल apps मौजूद है जो फ्री मे एशिया कप 2022 के लाइव स्ट्रीमिंग करवा रहे है। नीचे ऐसे ही कुछ इलीगल apps का नाम हमने बताया हुआ है जिसकी सहायता से आप एशिया कप 2022 के सभी मुकाबले देख सकते है।
Yupp TV
HD Streamz
VideoBuddy
Pikashow App
Thop TV
Oreo TV
Cricbuzz
Airtel Xtream
Watcho
Jio TV
Asia Cup Live Streaming App Free Download
अगर आप एशिया कप 2022 के सभी मुकाबले घर बैठे अपने मोबाईल फोन पर फ्री मे देखना चाहते है और इसके लिए इंटरनेट पर इधर उधर आप Asia Cup Live Streaming App Free Download सर्च कर रहे है तो हम आपको कुछ ऐसे apps के बारे मे बताने वाले है जिसको डाउनलोड करके आप एशिया कप 2022 के सभी रोमांचक मुकाबले आप बहुत ही आसानी से देख सकते है। जिन apps के बारे मे हम आपको बताने जा रहे है वो इलीगल apps है जो कोई भी लाइव मैच को फ्री मे स्ट्रीम करवाते है। ये apps आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी। आपको इसे गूगल सर्च के माध्यम से डाउनलोड करना पड़ेगा ।