Happy Friendship Day: दोस्तों के लिए बेहद खास होता है। इस खास दिन में चार चाँद लगाने के लिए दोस्तों को खूबसूरत संदेश भेजकर फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं। इस मौके पर आप भी फ्रेंडशिप डे स्टेटस (Friendship Day Status in Hindi) शेयर करें और अपने दोस्तों को बताये आपके जीवन में उनकी जगह क्या है।
हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रैंडशिप डे पूरी दुनियाभर में मनाया जाता है। पहली बार फ्रैंडशिप डे 1958 को मनाया गया था, जिसके बाद से अभी तक इसे मनाया जा रहा है। शुरुआत में ग्रीटिंग कार्ड (friendship greeting card) के द्वारा अपने दोस्तों को फ्रैंडशिप डे पर बधाई दी जाती थी, बाद में सोशल नेटवर्किंग साइट्स के द्वारा और इंटरनेट के कारण अब लोग फ्रैंडशिप डे की बधाई मैसेज (message), पिक्चर (pictues) और कोट्स (quotes) के द्वारा देते हैं। आजकल whatsapp, facebook जैसे सोशल मीडिया (social media) की वजह से यह और भी फेमस हो गया है। तो पढ़िये दोस्ती के प्यारे से मैसेज।
यारो दोस्ती बड़ी ही हसीन है, ये न हो तो बोलो फिर क्या ज़िंदगी है। जी हाँ एक दोस्त ज़िंदगी को खुशनुमा और हसीन बना देते हैं। दोस्ती का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम खुद चुनते हैं अपने लिए। दोस्ती के इसी प्यारे रिश्ते को हर साल अगस्त के पहले रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है।
अगर किसी कारणवश आप अपने दोस्तों से दूर हैं तो घबराये नहीं, हम आपके लिए लेकर आये हैं फ्रेंडशिप डे थॉट्स (Friendship Day Thoughts in Hindi), फ्रेंडशिप डे विशेस (Friendship Day Wishes in Hindi) और फ्रेंडशिप डे मैसेज (Friendship Day Messages in Hindi) इन प्यारे प्यारे दोस्ती के मैसेज अपने दोस्तों को भेज कर बचपन की यादे ताज़ा करें। इस फ्रेंडशिप डे स्कूल, कॉलेज और अपने सभी जानने वाले दोस्तों को अपने जज़्बात भरे फ्रेंडशिप कोट्स (Friendship Day Quotes in Hindi) शेयर करें। आप चाहें तो सोशल मीडिया के जरिये भी दोस्तों को बधाई दे सकते हैं।
वो तराना याद आता वो फसाना याद आता है,
दोस्त तेरे साथ बिताया हर जमाना याद आता है।
मिलकर वो घंटो तक बतियाना याद आता है,
तेरा बात- बात इतराना याद आता है ।
Friendship Day 2022 Quotes in Hindi
तेरे साथ वो पाक॔ मे टहलना याद आता है,
मुझको बात-बात पर हंसाना याद आता है।
दोस्त वो गुजरा जमाना याद आता है,
आज कोई दोस्त पुराना याद आता है।
Best Friend Ke Liye Shayari 2 Line
आजमा कर देखना कभी,
तुम्हे निराश ना होने देंगे,
कर देंगे अपनी हर ख़ुशी कुर्बान,
पर तेरी मुस्कराहट ना खोने देंगे |
Friendship Day Shayari Images
Happy Friendship Day Quotes In Hindi
कैसे कह दू की तुम मेरी ज़िंदगीं नहीं हो
तेरे लिए दुनिया को रुला देंगे यार,
पर तुम्हे कभी ना रोने देंगे |
तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा ,
तेरे साथ गुज़ारा हर लम्हा याद आने लगा ,
जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ऐ दोस्त ,
तूँ दिल के औऱ भी करीब आने लगा |
सबसे अलग सबसे प्यारे हो आप ,
तारीफ पूरी न हो इतने प्यारे हो आप ,
आज पता चला ये ज़माना क्यों जलता है आपसे ,
क्यूंकि Friend तो आखिर हमारे हो आप |
International Friendship Day Quotes
ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है ,
प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है ,
पर दोस्त enquiry counter है ,
जो हमेशा कहते हैं May I Help You !
पानी ना हो तो नदिया किस काम की ,
आँसू ना हो तो अंखियां किस काम की ,
दिल ना हो तो धड़कन किस काम की ,
अगर मई आपको याद न करू तो हमारी दोस्ती किस काम की
Dosti Status for WhatsApp In Hindi
Friendship Day Shayari In Hindi
दोस्ती कोई खोज नहीं होती ,
ये हर किसी से हर रोज़ नहीं होती ,
अपनी ज़िन्दगी में हमें बे- वज़ह मत समझना ,
क्यूंकि पलकें आँखों पर कभी भोज नहीं होती।
Happy Friendship Day Messages in Hindi
तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा ,
तेरे साथ गुज़ारा हर लम्हा याद आने लगा ,
जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ऐ दोस्त ,
तूँ दिल के औऱ भी करीब आने लगा
हम जब भी आपकी दुनिया से जाएंगे,
इतनी खुशियां और अपनापन दे जाएंगे
जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आएंगे !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2022)
Hindi Shayari for Friendship Day
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं,
सुख दुख के हर पल में साथ हुआ करते हैं
दोस्त तो मिला करते हैं तक़दीर वालो को,
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते हैं !!
तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा ,
तेरे साथ गुज़ारा हर लम्हा याद आने लगा ,
जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ऐ दोस्त ,
तूँ दिल के औऱ भी करीब आने लगा
Friendship Day Love Shayari Image
Friendship Day Shayari
Happy Friendship Day Quotes for Bestie
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2022)
कोई इतना चाहे तो बताना..,
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना।
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे..,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।
My Best Friend SMS in Hindi
तुफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं
जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी
कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से भी प्यारे मिल जाते हैं।
कुछ सालों बाद न जाने क्या समां होगा
न जाने कौन दोस्त कहां होगा
फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।
दोस्तों से कभी खफा नहीं होते
यूं ही किसी पर फिदा नहीं होते
गर्लफ्रेण्ड से ज्यादा खयाल रखना पड़ता है दोस्तों का
क्योकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते।
Friendship Day Shayari in Hindi
हम वो नहीं जो तुम्हें गम में छोड़ देंगे
हम वो नहीं जो तुझसे नाता तोड़ देंगे
हम तो वो हैं
अगर तेरी सांसें बंद हो जाए
तो अपनी सांसें जोड़ देंगे।
हम उस रब से गुज़ारिश करते हैं,
तेरी दोस्ती की ख्वाहिश करते हैं
हर जन्म में तेरे जैसा ही दोस्त मिले,
तू मिले तो सही वरना ज़िन्दगी ही न मिले !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2021)
Friendship Day Special Shayari In Hindi
Friendship Day Quotes 2021
दोस्ती से कीमती कोई जागीर नहीं होती,
दोस्ती से खूबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती
दोस्ती यूं तो कच्चा धागा है मगर,
इस धागे से मज़बूत कोई जंजीर नहीं होती !!
Happy Friendship Day Quotes in Hindi
ऐ बारिश जरा थम के बरस…
जब मेरा यार आए तो जम के बरस।
पहले न बरस कि वो आ न सके…
फिर इतना बरस कि वो जा न सके।
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया
कर्ज़दार हूं मैं खुदा का,
जिसने मुझे आप जैसे दोस्त से मिला दिया !
Emotional Friendship Day Quotes in Hindi
कोई इतना चाहे तो बताना..,
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना।
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे..,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।
जैसे पानी के बिना जी नहीं सकते
वैसे ही स्कुटर के बिना कहीं जा नहीं सकते।
हाल ये हो गया है यारो
जैसे क्रिकेट में याकर के बिना विकेट ले नहीं सकते
वैसे ही लाईफ में दोस्तों के बिना जी नहीं सकते |
ये तो दिलों की मुलाकात हैदोस्ती तो सिर्फ इत्तफाक है
दोस्ती नहीं देखती दिन है या रात है
इसमें तो डेरीमिल्क की मिठास..
और पानीपूरी सी तीखा’स है।
दोस्तों से कभी खफा नहीं होते
यूं ही किसी पर फिदा नहीं होते
गर्लफ्रेण्ड से ज्यादा खयाल रखना पड़ता है दोस्तों का
क्योकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते।
Best Dosti Friendship Status
तुफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं
जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी
कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से भी प्यारे मिल जाते हैं।
मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर