Happy Ganesh Chaturthi Wishes 2022 Quotes, Messages, SMS, Greetings, Shayari, Status in Hindi
Happy Ganesh Chaturthi 2022 Wishes in Hindi – गणेश चतुर्थी भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के लिए खास होता है. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का व्रत हर माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी बेहद खास मानी जाती है. दरअसल महाराष्ट्र की गणपति पूजा (Ganpati Puja 2022) इसी गणेश चतुर्थी से शुरू होती है. इस साल भाद्रपद मास की गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को है. इस दिन से 10 दीवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत होगी. आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi, Ganesh Chaturthi Wishes In Hindi 2022 With Images लेकर आये है। उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आएगी। अपने दोस्तों और अपने परिवार वालो के साथ शेयर करें ताकि उनका यह दिन और भी मनोरंजक और बप्पा के आशीर्वाद से भरपूर हो जाये।
Happy Ganesh Chaturthi 2022 Wishes in Hindi

भगवान श्री गणेश जी आपके जीवन से सभी तरह की नकारात्मकता और बाधाओं को दूर करें। गणेश जी आपके जीवन में सभी तरह के सुख और समृद्धि लाए। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ!
Ganesh Chaturthi Wishes 2022 With Images
गणपति बप्पा जब भी आते,
भर जाते है खुशियों से झोली,
आर्शीवाद देकर ले जाते है,
दु:खों की टोली।
Happy Ganesh Chaturthi
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,
आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो
सुख, समृद्धि और समाधान आपके साथ जुड़े रहे,
हर दिन, हर वक़्त, हर साल गणपति बप्पा,
आपके साथ खड़े रहे।
Ganesh Chaturthi की हार्दिक शुभकामनाएं
My Friend Ganesha Message in Hindi Lyrics




Happy Ganesh Chaturthi Wishes 2022
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढे : गणेश चतुर्थी की पूजन विधि एवं सामग्री 2022
गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
करके जग का दूर अंधेरा,
आई सुबह लेकर साथ खुशियां .!
गणपति जी की होगी कृपा,
हैं सब पर आशीर्वाद उनका ..!!
Best Happy Ganesh Chaturthi Shayari
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढे : गणेश चतुर्थी क्यों मनाई जाती है?
Happy Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi



आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
पग में फूल खिले,
हर ख़ुशी आपको मिले.!
कभी ना हो दुखो का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना है..!!
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi
गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा देखो कितना भोला भाला हैं
जब भी हम पर आए कोई मुसीबत
गणेश जी ने ही तो हमे संभाला हैं!
हैप्पी गणेश चतुर्थी
“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”
Ganesh Chaturthi Wishes For Family




सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी..
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
यह भी पढे : गणेश जी की आरती
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है;
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है गणेशा के द्वार;
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है..
जय श्री गणेश
Happy Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi
आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो,
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो,
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो..
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
मीठे है लड्डू, मीठा है भोग,
प्यार से बोल मीठे-मीठे बोल,
गणपति बप्पा मोरिया।
Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है.!
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है..!!
सुखा करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया.!
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम..!!
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम…!!!
Vinayak Chaturthi Quotes in Hindi 2022



धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे।
“गणेशजी” से बस यही दुआ हैं।।
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे।।
चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए.!
खुशिया बाँट के हर जघा,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए..!!
Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,
आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो
Bolo Ganpati Bappa Moraiyaa!!!
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो.!
आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो..!!
2 thoughts on “गणेश चतुर्थी की शुभकामनाए | Ganesh Chaturthi Wishes In Hindi”