Gaurav Singh BPSC Topper Biography, Father, Mother, Education, Wiki, Age, Hometown
बीपीएससी (BPSC) की 65वीं प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया. 65वीं बीपीएसी (Bihar Public Service Commission) में रोहतास जिले के गौरव सिंह ने टॉप किया है. गौरव सिंह (Gaurav Singh) ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि उनका रिजल्ट अच्छा आयेगा लेकिन टॉप करने के बारे में नहीं सोचा था.
गौरव ने कहा कि यह उनका तीसरा प्रयास था, इससे पहले भी वह बीपीएसी के लिए सेलेक्ट हुये थे लेकिन इस बार बेहतर रैंक के लिए फिर से परीक्षा दी है. गौरव कुमार ने कहा कि फिलहाल वो पुणे में हैं. उन्होंने जब अपनी मां को रिजल्ट की जानकारी दी तो वह काफी खुश थीं. गौरव ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उन्हें इससे पहले भी बीपीएसी में सफलता मिल चुकी है.
Gaurav Singh BPSC Topper Biography In Hindi | गौरव सिंह (BPSC टॉपर) का जीवन परिचय
पूरा नाम | गौरव सिंह |
माता का नाम | शशि सिंह |
पिता का नाम | मनोज कुमार सिंह |
जन्म स्थान | जिला रोहतास (बिहार) |
पेशा | BPSC स्टेट टापर |
सफलता पाने वाले गौरव अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां और चमरहा गांव स्थित ननिहाल के लोगों को देते है। ननिहाल के लोगों ने हमेशा उन्हें उत्साहित करते रहे। बताते हैं कि यह सफलता उनका अंतिम पड़ाव नहीं है, अभी अंतिम लक्ष्य और आगे है। मूलत: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला के सैयदराजा प्रखंड के जेवरी गांव के रहने वाले गौरव के पिता मनोज कुमार सिंह एयर फोर्स में थे। गौरव के सर से पिता का साया बचपन में ही उठ गया था। पिता की मौत के बाद मां अपने दो बच्चों के साथ मायका चमरहा में आ गईं। यहीं पर शिक्षिका बनीं। बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया।
परिवार और दोस्तों ने की आर्थिक मदद
गौरव ने बताया कि उनके परिवार के अलावा, उनके दोस्त और सीनियर ने उनकी काफी मदद की है. जब भी उन्हें कभी आर्थिक दिक्कत होती थी उनके दोस्त उनकी सहायता के लिए सामने होते थे. उनकी कोचिंग की फीस उनके दोस्त ने भरी थी. गौरव ने कहा कि जब उन्हें इंटरव्यू देने जाना था तो उनके लिए शूट सेट उनके भइया ने खरीदी थी. इसी तरह उनके परिवार और दोस्तों ने उनको हमेशा रिजल्ट पर फोकस रखने के लिए प्रेरित किया.
2019 में बहुत निराश हो गए थे गौरव
गौरव ने न्यूज18 संवाददाता उत्कर्ष कुमार के साथ खास बातचीत में बताया कि 2019 में जब उन्होंने यूपीएससी परीक्षा दी तो उन्हें बहुत उम्मीद थी कि उन्हें इसमें सफलता मिलेगी. लेकिन, उनका रिजल्ट अच्छा नहीं हुआ. जबकि इसके लिए गौरव ने काफी तैयारी की थी. गौरव ने कहा कि वैसे तो वह 2018 से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं लेकिन 2019 में उन्होंने सबसे ज्यादा मेहनत की थी.
इसलिए उन्हें जब सफलता नहीं मिली तो वह काफी निराश हुये थे. लेकिन, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी तैयारी जारी राखी और आज उसका परिणाम सबके सामने है. गौरव बताते हैं कि उन्होंने बीटेक के बाद जॉब छोड़कर कमीशन कि तैयारी शुरू की थी.
यह भी पढे : चन्दा भारती BPSC Topper का जीवन परिचय
1 thought on “Gaurav Singh BPSC Topper Biography In Hindi | गौरव सिंह BPSC टॉपर”