दोस्तों आज हम आपको जीटीए 5 गेम के बारे में बता रहे हैं कि जीटीए 5 गेम क्या है इसे एंड्राइड मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें और जीटीए 5 गेम एपीके इंस्टॉल कैसे करें ? अगर आप गेम खेलते हैं और आप गेम खेलने का शौक रखते हैं तो आपको पता होगा कि जीटीए 5 गेम पब्जी गेम से भी पहले आया था जीटीए 5 गेम बहुत मशहूर गेम है और गेम खेलने वालों में यह बहुत ज्यादा खेला जाता है पहले यह गेम केवल लैपटॉप और कंप्यूटर में ही खेला जा सकता था लेकिन अब आप इसे मोबाइल में भी खेल सकते हैं।
GTA 5 Download for Android करना बेहद आसान है आप कुछ आसान चरणों का पालन करके इसे अपने Android डिवाइस में Install कर सकते है।
अगर आपको भी अपने Mobile या कंप्यूटर पर GTA V Mobile Version डाउनलोड करना है, तो इस लेख में, मैंने जीटीए 5 कैसे डाउनलोड करें, इसके लिए कुछ आसान स्टेप्स आपके साथ शेयर किए हैं, जिनके द्वारा आप अपने PC में और जीटीए फाइव मोबाइल में भी डाउनलोड कर सकते हैं।
GTA 5 क्या है? (GTA 5 Kya Hai)

ग्रैंड थेफ्ट ऑटो (GTA ) GTA Game PC के लिए बहुत ही अच्छा ओपन वर्ल्ड गेम है जिसे 17 दिसम्बर 2013 को Rockstar Games द्वारा लॉन्च किया गया एक रोमांचक एक्शन गेम है। यह गेम अब PC, PS4, PS3 Xbox One आदि के उपलब्ध है।
GTA 5 APK वर्जन एंड्राइड डिवाइस के लिए ऑफिसियल ऐप का Modded संस्करण है जिसे थर्ड-पार्टी डेवलपर द्वारा विकसित किया गया है। APK संस्करण को कोई भी उपयोगकर्ता फ्री में डाउनलोड करके अपने डिवाइस पर चला सकता है। कुछ लोकप्रिय Modded Games जो गेमर्स के बीच काफी पॉपुलर है इस प्रकार है; FAU-G, PUBG, Minecraft, Fortnite, World of Warcraft आदि।
आपने अपने PC या लैपटॉप में GTA Vice City, Sanandreas और GTA 4 Game तो जरूर Play किए होंगे, लेकिन आज मैं आपको PC का नया वर्जन डाउनलोड करने के साथ GTA V Mobile Download New Version के बारे में भी बताऊँगी।
वे उपयोगकर्ता जो अपने एंड्राइड मोबाइल में GTA v Download करने के बारे में जानना चाहते है उनको बताना चाहूंगी कि फ़िलहाल GTA 5 Game का ओरिजिनल वर्जन Android और iOS डिवाइस के लिए उपलब्ध नहीं है, हालाँकि आप GTA 5 Mobile Download करने के लिए आप इसके APK Version को डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें आपको GTA 5 Game Original एप्लीकेशन की तरह ही ग्राफिक्स और इंटरफेस मिलेगा।
GTA 5 download for android offline वर्जन से संबंधित जानकारी आपको आगे प्रदान की गयी है।
App Name | GTA V |
Version | Latest |
App Size | 21.1 MB + 2.6 GB |
Android Version Requires | 4.1+ |
Total Downloads | 9,000,000+ |
Developer | Rockstar Games |
GTA 5 Download For Android
यदि आप अपने Android फोन में जीटीए फाइव (GTA 5) गेमिंग एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते है तो आपको बता दें कि, इसका ऑफिसियल ऐप एंड्राइड उपयोगकर्ताओं के लिए अभी जारी नहीं किया गया है लेकिन आप इसका Modded संस्करण डाउनलोड कर सकते है जो बिलकुल GTA 5 की तरह ही कार्य नहीं करता, बल्कि इसमें उपयोगकर्ताओं को और भी बेहतरीन एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते है। जीटीए 5 डाउनलोड कैसे करें ये जानने के लिए नीचे बताई गई इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले अपने मोबाइल की ‘Settings’ के ‘Security’ सेक्शन से ‘Unknown Sources’ को सक्रिय करें। gta 5 download for android free full version
- अब ऊपर दी गई ‘GTA 5 Android Download’ बटन पर क्लिक करके GTA 5 के Latest Modded संस्करण को डाउनलोड कीजिये।
- फाइल सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जाने के बाद इसे अपने फोन के स्टोरेज के डाउनलोड सेक्शंस से ओपन करें।
- जैसे ही आप इस पर Tap करेंगे आपको ‘Install’ का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिये।
- GTA App आपके डिवाइस पर इनस्टॉल होना शुरु हो जायेगा।
- आगे मांगी गयी सभी परमिशन को अच्छे से पढ़कर, Allow कर दें।
मोबाइल में GTA 5 के लिए जरूरी चीजें
इंटरनेट कनेक्शन | 2 GB RAM और 4 GB ROM |
Unknown Sources को इनेबल करना | स्टोरेज की परमिशन |
GTA 5 Android MOD APK
जीटीए (GTA) खेल की दुनिया में सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। इस गेम को ‘Rockstar North’ कंपनी ने बनाया था। खेल का जो वातावरण GTA में दिखाया गया उसने खेल खेलने के नज़रिए को बदल दिया। GTA 5 जीटीए गेम्स की सीरीज में से सबसे लेटेस्ट गेम है, इसको GTA 4 गेम के बाद लांच किया गया था। इस गेम का थीम तीन अपराधियों पर आधारित है, यूजर को वर्चुअल दुनिया में अपने दूसरे पार्टनर्स के साथ एक अपराधी की तरह सोचना और काम करना होता है। इस खेल की कहानी 3 अपराधियों के इर्द-गिर्द घुमती है जो 3 अलग-अलग शहरों से संबंध रखते है।
StoryLine Of GTA 5 Android
जीटीए 5 गेम की कहानी धीरे-धीरे और एक-एक करके खुलती है। इसकी शुरुआत अमेरिका के ठन्डे नार्थ-ईस्ट इलाके से होती है, जहाँ पूर्व में किये गये कुछ कार्यों के बारे में बताया जाता है। उसके बाद कहानी वर्तमान समय में आती है, जहाँ खेल के मुख्य किरदारों (3 Players) को वर्तमान मामलों पर अभिनय करना होता है।
इसमें शूटिंग, बैंक रॉबरी, प्लेन हाईजैक, अपहरण, आदि अपराधों की योजना बनाते हैं और फिर उसके अनुसार कार्य करते हैं। इस गेम को रोचक बनाने के लिए तीनो प्लेयर्स के बीच हास्यास्पद डायलॉग्स और तर्कों का प्रयोग किया गया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो GTA 5 APK Game की कहानी में कई दिलचस्प मोड़ और मिशन हैं जो इसे आकर्षक और मनोरंजक बनाते है।
मोबाइल में GTA 5 डाउनलोड कैसे करें?
GTA 5 Game के ओरिजिनल वर्जन को अभी तक एंड्रॉयड मोबाइल या IOS मोबाइल के लिए नहीं बनाया गया है. लेकिन परेशानी की कोई बात नहीं है, आप GTA 5 Game के modded version को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके खेल सकते हैं.
GTA 5 Game के modded version में भी आपको GTA 5 Game Original की तरह ही ग्राफिक्स और इंटरफेस देखने को मिलता है. तो GTA 5 कैसे डाउनलोड कर सकते है जानने के लिए नीचे बताएं स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
Step 1: GTA 5 Game को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आप को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है. जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने एक नया वेबसाइट ओपन होगा.
Step 2: वेबसाइट पर जाने के बाद आप पेज को थोड़ा स्क्रॉल कीजिए. पेज स्क्रोल करने पर आपको दो लिंक दिखाई देंगे. आपको नीचे दिखाई दे रहे link पर क्लिक करना है.
Step 3: जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने GTA 5 game download का बटन साइड में दिखाई दे रहा होगा.
Step 4: आप उस बटन पर क्लिक कर दीजिए. जब आप ऐसा करेंगे तब आपके सामने एक पॉपअप नोटिफिकेशन ओपन होगा. जिसमें आप से GTA 5 game डाउनलोड करने के लिए पूछा जाएगा. आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके. इस गेम को डाउनलोड कर लीजिए.
Step 5: यह फाइल थोड़ी बड़ी है! इसलिए इसे डाउनलोड होने में थोड़ा समय लगेगा.
Step 6: डाउनलोड कंप्लीट हो जाने के बाद आप इसे ओपन कर लीजिए और फिर इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर दीजिए.
Step 7: जैसे ही आप इंस्टॉल बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही GTA 5 game Apk आपके मोबाइल पर इंस्टॉल होने लगेगा.
इंस्टॉलेशन कंप्लीट हो जाने के बाद आप इस गेम को ओपन करके खेल सकते हैं. इस गेम का इंटरफेस बहुत ही यूजर फ्रेंडली है, तो आप आसानी से इस गेम को कंट्रोल कर सकते हैं.
आपको हो सकता है download करने में परेशानी हो. ऐसे में आप चाहें तो Setting > Security. वहीं पर आपको Check पर क्लिक करना होगा option “Unknown sources“ पर. फिर OK पर क्लिक करना होगा. ऐसा करने में आप उस APP को डाउनलोड कर सकते हैं.
कंप्यूटर में GTA 5 कैसे डाउनलोड करें?
इस गेम को साधारण कंप्यूटर पर Run नहीं किया जा सकता, इसे Run करने के लिए एक Best Gaming PC चाहिये होता है। अगर आप अपने कंप्यूटर में जीटीए 5 गेम कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए निचे बताई गयी स्टेप्स को फॅालो करें।
- GTA 5 Game डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Epicgames.com Website पर जाएँ।
- इसके बाद अगर आपका Epic Game Store पर अकाउंट नहीं है, तो Sign-up करें, जिसमें आपको अपनी प्रोफाइल डिटेल्स भरना होगा।
- साइन-अप कर लेने के बाद आप Password & Security में जाकर 2FA यानि Two Step Verification को Set कर सकते हैं, इसके लिए आपको Account>Password and Security>Set-up 2FA पर जाना होगा।
- 2FA सेट हो जाने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको GTA 5 लिखकर सर्च करना होगा।
- इसके बाद आपको गेम डिटेल शो होगी, जिसमें GET बटन दिखाई देगी, उस पर क्लिक कर दें।
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे ये आपको Checkout पेज पर ले जाएगा, जहाँ पर आपको Place Order के बटन पर क्लिक कर देना है।
- फाइल सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जाने के बाद इसे अपने PC के डाउनलोड सेक्शंस से ओपन करें।
GTA 5 गेम को इनस्टॉल कैसे करें?
- यह जीटीए गेम ऐप डाउनलोड होने के बाद आप इसे अपनी Account Library में ऐड कर सकते हैं।
- Game Size ज्यादा होने की वजह से इसे इनस्टॉल करने के लिए आपके सिस्टम में पर्याप्त स्टोरेज होना जरुरी है।
- जैसे ही आप इनस्टॉल बटन पर क्लिक करेंगे, इंस्टालेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
PC में GTA 5 डाउनलोड के लिए जरूरी चीजें
अगर आप ये सोच रहे है कि gta 5 download for android free full version को PC में डाउनलोड करने के लिए आपके PC में Fast इंटरनेट Connection होना चाहिये, क्योंकि इस Game की Size 59 GB के करीब होती है।
यदि आपके PC की इंटरनेट Speed Slow है तो इसे डाउनलोड करने में बहुत समय लग जाता है। अगर आप अपने PC में GTA 5 को Run करना चाहते है तो इसके लिए आपके PC में क्या Requirement होनी चाहिये, हम आपको बता देते है।
Operating System | Windows 7, Windows 8 And 8.1, Windows 10 (64bit) |
CPU | Intel Core To Quad 2.4 Ghz |
RAM | 4GB |
Setup Size | 59GB |
Hard Disk Space | 65GB |
Features Of GTA 5 APK
GTA 5 Android Apk में आपको इस गेम के वो सभी Features मिल जाते हैं जो आपको PS3, PS4, Xbox 360, Xbox One, और PC एडिशन में मिलते हैं। इसके साथ ही इसके एंड्राइड वर्जन में आपको गजब के ग्राफ़िक्स मिलते हैं जिससे जीटीए 5 मोबाइल डाउनलोड करके खेलने में मज़ा दुगना हो जाता है।
- Realistic Game: इसके बेहतरीन ग्राफ़िक्स के कारण यह गेम देखने में बहुत वास्तविक लगता है, जो इसे और रोमांचक बनाता है।
- Awesome Vehicles Driving Control: गाड़ियों को चलाने के लिए इसमें बहुत ही सरल और मज़ेदार ड्राइविंग कंट्रोल पैनल है। इसके बेहतरीन कंट्रोल पैनल की मदद से गेम कंट्रोल करने में आसानी होती है।
- High Quality HD Graphics: इस गेम के ग्राफ़िक्स बहुत ही शानदार है, यही इसे रोचक बनाते है।
- Many Interesting Missions: GTA 5 की यह सीरीज मजेदार मिशंस से भरपूर है। हर मिशन कम्पलीट करने पर आपको एक नया और दिलचस्प मिशन पूरा करने को दिया जाता है।