Happy New Year 2023 Wishes Quotes, Images, Status, Messages, Photos: न्यू ईयर यानी कि साल का पहला दिन 1 जनवरी को लोग एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर विश करते हैं। लोग मानते हैं कि नए साल की शुरुआत अपने साथ सकारात्मकता, नई उम्मीद व एनर्जी लेकर आता है। ये समय सभी पुरानी तकलीफों व कड़वी यादों को भूलकर एक नई शुरुआत करने का है। रात के 12 बजते ही लोगों की सेलिब्रेशन्स शुरू हो जाती हैं। नए साल में लोग एक-दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं, खुद से खुद की बेहतरी के लिए नए वादे करते हैं। देश-विदेश में इस दिन को बेहद धूमधाम से मनाया जाता है।
नए साल पर आप बधाई संदेशों को शेयर कर अपने परिजनों के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।
Happy New Year 2023 Quotes in Hindi
चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
मीठी पूरनपोली और गुजिया ही गुजिया,
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात।
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नये साल की हार्दिक शुभकामनाये…
इस नए साल में..
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.
Happy New Year Wishes In Hindi
रोशनी को अंधेरे से पहले,
दिलों को धड़कने से पहले,
प्यार को मुहोब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको और आपके परिवार के,
हैप्पी न्यू ईयर 2023 सबसे पहले!!
आये नया साल बन के उजाला
खुले आपकी किस्मत का ताला
हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करते है ये आपका चाहने वाला।
Happy New Year Wishes For Friends and Family
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते,सब एक दूजे का दीदार।
खुशियों के साथ चलो मनाएं नव वर्ष इस बार।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year 2023 Wishes in Hindi
इस नए साल में,
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रातें रौशन हो,
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार।
मेरी दुआ है कि आपको
आने वाले साल में
12 महीने खुशियां मिले,
52 हफ्ते कामयाबी मिले
और 365 दिन मजेदार रहे,
नए साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
सूरज की तरह चमकती
रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये
आपका आंगन. इन ही दुआओं
के साथ आपको
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.
ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा है,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा है।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा है।
Happy New Year Wishes for Family
नये साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजालों
से भर जाये यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो!!!
बीते साल को भूल जाएँ
आने वाले साल को गले लगाएँ
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से
इस साल सारे सपने पूरे हों जाए
आपके नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं
नये साल का करो स्वागत,
पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर,
इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
भूला दो बीता हुआ कल, दिल में बसाओ आने वाला कल
हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल, खुशियाँ लेकर आयेगा ये आने वाला कल
नव वर्ष 2023 की हार्दिक बधाई – Wish You a Happy New Year 2023
Happy New Year Massages in Hindi
फ़िर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायगी
जिन्दगी जुल्फें नहीं जो फिर से संवर जायगी
नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे
ये जिन्दगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया साल सच कर जाए..
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year 2023 Wishes Images
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों में चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा रहा 2022 का सफर
अब 2023 में भी ऐसा ही साथ बनाये रखना..
ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा।
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा।
इस रिश्ते को यूँही बनाये रखना
दिल में यादों के दीपक🕯 जलाये रखना
बहुत प्यारा साल रहा है
अपना साथ यूँही उम्र भर बनाये रखना
Happy New Year Dear
Happy New Year 2023 Wishes
दोस्त को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
और आप को सब्से से पहले,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश।
नव वर्ष की बैला छाई हैं हर जगह,
चलो मनाये नव वर्ष फिर एक साथ।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year Wishes Messages Quotes
नए साल में तू फिर से संभल,
गलत काम में न तू करना पहल,
ज़माने में सब कुछ मिलेगा तुझे,
बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल
ज़िन्दगी का एक और पड़ाव कम होने को है,
जानो जहान में यह सितम होने को है..
अब क्या कहें तुमसे दोस्त
दिसम्बर के आखिरी दिनों में नया साल आने को है..
हैप्पी न्यू ईयर 2023
Happy New Year Wishes Image HD

नया है साल नया है यह सवेरा
सूर्य की इस नयी किरण से दूर हो निराशा का अँधेरा
फैले खुशियाँ चारों ओर दुखों का ना हो कहीं बसेरा
आप सब को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
Happy New Year Dear
फूल है गुलाब का
सुगंध लीजिए
पहला दिन है नये साल का
आनन्द लीजिए
नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो,
ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो।
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पुरे हो
दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो
Happy New Year Wishes for Wife
ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल है
दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही खयाल है
ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल है
करते है तेरा इंतजार हम आज भी
देखो जिन्दगी की एक और नयी रात नया साल है
Wish You A Happy New Year Dear
सुख हो, समृद्धि हो,
स्वास्थय हो शांति हो,
नववर्ष में दिनों दिन आपकी तरक्की हो,
ये सारी शुभकामनाएँ नए साल में सभी पूरी हो…
Happy New Year 2023
ज़िन्दगी का एक और साल पूरा हुआ
कहीं खुशिया थी तो कहीं गम साथ हुआ,कितना खुशनसीब हूँ मैं,
कुछ पुराने चेहरे साथ रहे
तो कुछ नए चेहरों का दीदार हुआ
Happy New Year Wishes for Love
न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी
न रहे कोई सपना अधूरा
न्यू ईयर डे आपको इतनी खुशियां
की आपके दिल का हर ख्वाब हो पूरा
हैप्पी न्यू ईयर 2023
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर 2023 को हम सब करें वेलकम।
हैप्पी न्यू इयर 2023
Happy New Year Wishes 2023
दिनो-दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार ढंकी बोछार
ऐसा हो आपका न्यू ईयर का त्यौहार
Wish You A Happy New Year Dear
खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाए
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये
आप सारा साल कंवारे न रहे
आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाए
नए साल 2023 की शुभकामनाये ।
यह भी पढे : Best Happy New Year 2022 WhatsApp Status, Wishes in Hindi