Happy New Year 2023: नया साल आने वाला है। सभी लोग साल 2023 का स्वागत की तैयार में लग गए हैं। दुनियाभर में नए साल का स्वागत बहुत धूमधाम से किया जाता है। सभी नए साल के आने की खुशी में जश्न मनाते हैं। इस मौके पर लोग अपने परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के साथ पार्टी करते हैं और साल के पहले दिन पर शुभकामनाएं देते हैं। अगर लोग आपस में मिल नहीं पाते या दूर होते हैं तो नए साल की बधाई और शुभकामना संदेश भेजते हैं। नए साल के लिए बधाई देने का सिलसिला अभी से शुरु हो गया है। साल की शुरुआत होते ही, बधाई देने वालों में सबसे पहले रहने के लिए आप कुछ खास और अलग अंदाज में अपने दोस्तों, प्रियजनों और रिश्तेदारों को हैप्पी न्यू ईयर विश करें।
यहां पर हम आपके लिए नए साल के मैसेज, Wishes, Status, Shayari दिए हुए है इन न्यू ईयर विशेज को आप वाट्सएप, फेसबुक या एसएमएस के जरिए अपने दोस्तों को भेज सकते हैं।
Happy New Year 2023 WhatsApp Status
बीते साल को भूल जाएँ
आने वाले साल को गले लगाएँ
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से
इस साल सारे सपने पूरे हों जाए
आपको नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं
सबके लिए हो मंगलमय, नए वर्ष का एक-एक पल
भविष्य स्वर्णिम और सुखद हो, सबके लिए हो उज्जवल कल
नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
New Year Status in Hindi
इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो
और भगवान आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे
इन दुआओं के साथ आपको नया साल मुबारक हो
New Year Attitude Status 2023
नए वर्ष की नई प्रभा में सपने सजाओ जीवन में
सपनों को पूरा करके दिखाओ, हर दिन को जियो जीवन में
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
New Year Status For Whatsapp
मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है
दिलो को ख्वाहिशों को और हवा दे देना तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है
New Year Status HD Images
हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नये साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
नये साल की हार्दिक शुभकामनाये
फूल खिलते रहे जीवन की राह में
खुशी चमकी रही आपकी निगाह में
हर कदम पे मिली खुशी की बहार आपको
ये दोस्त देती हे नए साल की शुभकामनाये आपको
Happy New Year 2023 Images Download
बीत गया जो साल भुल जाये
इस नये साल को गले लगाये
करते हैं दुआ हम रब से सर झुका के
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके
Happy New Year Status For Instagram
नए साल की सुबह के साथ
आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाये
याही दुआ करेंगे
नया साल आपको या आपके परिवार को बहुत मुबारक हो
Happy New Year HD Images 2023
आये नया साल बन के उजाला
खुले आपकी किस्मत का ताला
हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करते है ये आपका चाहने वाला
इस नए साल में, छोड़कर ये जहां कहीं दूर चले
मोहब्बत से हमारी वहां कोई ना जले
मैं दिल में बसा लूं तुझे अपने
तू छुपा ले मुझको अपनी पलकों तले
Happy New Year HD Images Download
इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना
दिल में यादों के चिरागों को जलाए रखना
बहुत प्यारा सफर रहा 2022 का
बस ऐसा ही साथ 2023 में भी बनाए रखना
तेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई है
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है
बस इतनी ही दुआ करते हैं इस नए साल में की
बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है
Happy New Year Ka Status 2023
सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष
Happy New Year 2023 Images Download
तेरे नाम को अपने होठों पे सजाऊँ मैं
तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ मैं
दुनिया तुम्हें ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल
इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं में
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा
जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा
और क्या मांगे खुदा से हम
बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा
Wish U Happy New Year Dear
Happy New Year 2023 Status
सोच किसी अपने से बात करें अपने किसी को याद करें किया जो फैसला
नए साल की सुभकामनाएँ देने का दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करे 2023 के नए साल की शुभकामनाएँ
Happy New Year My Love Whatsapp Status
पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास, उनकी मोहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत खास
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे, हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल
Happy New Year 2023 Quotes With Images
जो गुजरे साल हुआ इस साल ना हो
उन का इकरार हो इनकार ना हो
मेरी बाहों मे उनकी बाहें हो
खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो
New Year Whatsapp Status Images
ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल
दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही खयाल है
ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल है
करते है तेरा इंतजार हम आज भी देखो
जिन्दगी की एक और नयी रात, नया साल है ।
New Year Whatsapp Status Download
फ़िर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायगी
जिन्दगी जुल्फें नहीं जो फिर से संवर जायगी
नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे
ये जिन्दगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेग
Happy New Year 2023 Ke Whatsapp Status
चुपके से आकर दिल में उतर जाता है नए साल का तराना लबो पे बिखर जाता है
बीता हुआ साल याद बनके रह जाता है कुछ खट्टे कुछ मीठे बनकर साँसों में घुल जाता है
कुछ यूं चला नया साल का जादु बस सोते जागते 2023 ही याद आता है
Happy New Year Whatsapp Status Images
नया है साल नया है यह सवेरा
सूर्य की इस नयी किरण से दूर हो निराशा का अँधेरा
फैले खुशियाँ चारों ओर दुखों का ना हो कहीं बसेरा
आप सब को नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनायें
यह भी पढे : Best200+ Happy New Year 2022 Quotes, Wishes in Hindi