Happy New Year Status In Hindi | Happy New Year Wishes 2023

Happy New Year 2023 Status, Wishes, Quotes, Shayari HD Images 

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपके लिए Happy New Year 2023 Status, Wishes, Quotes, Shayari In Hindi लेकर आए है जिससे आप अपने परिजनों मित्रों को नए साल की शुभकामनाए दे सकते है। नया साल हमे यही सीख देता है कि हमे पिछले समय को भूलकर हमेशा आगे के बारें में सोचना चाहिए तथा आगे के समय को बेहतर बनाने के लिए कोशिश करनी चाहिए। 


नए साल में हमे कोशिश करनी चाहिए कि हम पुराने साल में की गई गलतियों को ना दोहराए। हर नया साल खुशियों को मनाने का भी एक ख़ास मौका होता है। इस दिन हम सभी अपने दोस्तों, बड़ो तथा छोटो को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते है तथा दिल से दुआ करते है कि उनके लिए ये साल काफी मंगलमय हो।

आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं, हम आशा करते है कि आपके लिए ये नया साल अभी तक गुज़रे हुए सभी वर्षों की तुलना में काफ़ी अच्छा साबित होगा


आप अपने दोस्तों को नए वर्ष की शुभकामनाएं भेजते हुए उनके दिल मे अपने लिए एक ख़ास जग़ह बना सकते है। आपको यहाँ दी गई Happy New Year 2023 Status, Wishes, Quotes, Shayari In Hindi जरूर पसंद आयेगी तथा इन्हें आप अपने ख़ास दोस्तो तथा करीबियों के साथ जरूर शेयर करियेगा।


Happy New Year Status In Hindi

डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल,
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल,
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट!

 

ना सर पे ताज चाहिये, ना दुनिया पे राज चाहिये,
साल 20223 में बस इतनी सी मांग है भगवान से,
कोई गरीब भुखा नही सोना चाहिए..!!

हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज

आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर;
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर;
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर…और
खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर!

 

ना कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए..!!


पुराना साल सबसे हो रहा है दूर, क्या करें यही है!
कुदरत का दस्तूर, पुरानी यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
नया साल आया है चलो धूम मचा ले धूम मचा ले धूम..!!

हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज 2023

सबके दिलो में हो सबके लिये प्यार,
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उमीद के साथ आओ भूल के सारे गुम,
न्यू इयर 2023 को हम सब करे वैलकम!

फनी न्यू ईयर शायरी इन हिंदी

अगर पप्पू पास हो सकता है;
मुन्नी बदनाम हो सकती है;
शीला जवान हो सकती है;
7 खून माफ़ हो सकते हैं;
आनार कली डिस्को जा सकती है;
तो फिर मैं 3 दिन पहले मुबारकबाद नहीं दे सकता क्या?
नया साल एडवांस में मुबारक हो!

 

भगवान करे ये साल आप को रास आए
जिसे आप चाहते है वो आपके पास आए
अगली साल तक आप न रहें कुँवारे
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आए !!


तू नया हैं तो दिखा सुबह नई, शाम नई,
वरना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई..!!

 

बीते साल को भूल जाएँ
आने वाले साल को गले लगाएँ
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से
इस साल सारे सपने पूरे हों जाए
आपके नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं

 

ज़िन्दगी का फैसला भी कितना अजीब हैं,
शामें कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे हैं..!!

Happy New Year Wishes

happy new year 2023

हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नये साल की हार्दिक शुभकामनाये…

 

प्यार अगर सच्चा हो तो कभी नहीं बदलता,
ना नया साल आने पर, ना पुराना साल गुज़र जाने पर..!!

 

आये नया साल बन के उजाला
खुले आपकी किस्मत का ताला
हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करते है ये आपका चाहने वाला।


Happy New Year Shayari 2023

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल !

 

शुभ आशीषों का साथ हो,
दु:खों से कभी ना मुलाकात हो,
प्यारी हर याद हो,
स्वास्थ्य, धन-सम्पदा बनी रहे हमेशा,
नववर्ष में है आपके लिए शुभेच्छा…

Happy New Year Whatsapp Status In Hindi

आ गले लग जा मेरे यार
दे दूं जादू की झप्पी दो, चार
ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क
इस उम्मीद के साथ विश
यू ए … वैरी हैप्पी न्यू इयर


अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेराजान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा
और क्या मांगे खुदा से हम
बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा
Happy New Year Love

 

सोचा किसी अपने से बात करे,
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.

Happy New Year Ki Shubhkamnaye

happy new year 2023

ना कार्ड भेज रहा हूँ
ना कोई फूल भेज रहा हूँ
सिर्फ सच्चे दिल  से हम आपको
न्यू ईयर और नव वर्ष की
शुभकामनाएं भेज रहे हैं
Happy New Year Dear

 

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है
हैप्पी न्यू इयर

 

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना
चमको तुम जैसे फागुन का महिना
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में
यही है दोस्त अपनी तम्मना
Happy New Year Dear


आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,
और ईष्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं.
इसी दुआ के साथ आपको. नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है

Happy New Year Quotes In Hindi

यह न्यू ईयर आपको भगवान के
करीब ला सकता है हो सकता है कि
आप उस प्यार को समझ पाएं जो उसने
आपके लिए और बेहतर तरीके से किया हो
बेबी जीसस सदा आपके साथ रहे
न्यू ईयर  की शुभकामनाएं

 

हर साल आता है हर साल जाता है,
इस नये साल मेी आपको वो सब मिले जो आप क दिल चाहता है.!
नए साल की शुभकामनाये।

 

रिश्तों में प्यार की मिठास हो
कभी न मिटने वाला एहसास हो
कहने को तो छोटी सी है ये ज़िन्दगी
पर ये लम्बी हो जाएगी
अगर आप सब का साथ रहें
न्यू ईयर  की बधाई

Happy New Year Shayari In Hindi

Happy New Year Wishes Image HD

नया साल आया बनकर उजाला;
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला;
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नया साल मुबारक


दोस्तों से हर लम्हे में न्यू ईयर है,दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है
Wish You A Happy New Year Dear

 

बीते वर्ष की यादों के संग,
आनेवाले कल के सपनों के संग,
हो रहा नववर्ष का मधुर आगमन,
रंगो से सजा रहे आपका जीवन,
Happiest New Year

 

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!

Happy New Year Wishes 2023

जब से ये नया साल आया !
जुबा पे तेरा नाम लाया !!
छुपते – छुपते मिलना हैं होता !
मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया..

 

ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो,
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,
लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो।
नया साल 2023 मुबारक हो..

 

हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.


Happy New Wishes Quotes Status in Hindi

चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारों ने आसमां को सजाया है
लेकर तौफा अमन और प्यार का
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है
न्यू ईयर  की शुभकामनाएं

 

नया साल, नई उम्मीदें,
नया विचार और नई शुरुआत,
भगवान करें आपकी हर दुआ हक़ीकत बन जाये।
नव वर्ष मंगलमय हो।

 

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।

 

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से आपको सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको यह न्यू ईयर  का यह प्यारा त्यौहार
हमने आपको इस न्यू ईयर  पर यह पैगाम भेजा है
नव वर्ष की शुभकामनायें

Happy New Year Thoughts Wishes Hindi 

आ गले लग जा मेरे यार दे दूं जादू की झप्पी दो, चार,!
ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क,
इस उम्मीद के साथ विश यू ए … वैरी हैप्पी न्यू इयर

आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर;
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर;
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर…और
खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर

 

चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार..

Best New Year Wishes in Hindi

दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिमत से मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा|
Happy New year 2023

 

ये फूल ये खुशबू ये बहार !
तुमको मिले ये सब उपहार !!
आसमा के चाँद और सितारे !
इन सब से तुम करो सृंगार !!
तुम खुश रहों आवाद रहों……
खुशियों का हो ऐसी फुहार !
हमारी ऐसी दुआ हैं हजार !!
दामन तुम्हारा छोटा पर जाए !
जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार !!

यह भी पढे : Best200+ Happy New Year 2022 Quotes, Wishes in Hindi

Happy New Year 2022 HD Images With Wishes

Leave a Comment