Parents day 2022 एक विशेष दिन है.दोस्तों, एक कच्चे घड़े की तरह बिना किसी आकार और सोच के, हम इस संसार में जन्म लेते हैं, और माता पिता के प्रेम और आदर्शों से प्राप्त कर खूबसूरत व्यक्तित्व को प्राप्त करते हैं. धरती पर ईश्वर ने हमें मां बाप इसीलिए दिए हैं कि हम कभी ईश्वर की कमी को महसूस न कर सके, हमारे माता पिता हमारे लिए तमाम दुख दर्द देते हैं. और हमारी एक मुस्कुराहट देखने के लिए अच्छे और बुरे काम करने में हिचकते नहीं है. ऐसे माता-पिता के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करने के लिए बनाया गया यह विशेष दिन पेरेंट्स डे सचमुच संतान के लिए एक दिव्य उपहार है| मात-पिता दिवस पर शुभकामनाएं, पेरेंट्स डे विशेष शायरी, माँ बाप पर हिंदी स्टेटस व्हाट्सप्प के लिए साँझा कीजिये | आइए अपने माता पिता को नीचे लिखी गई पंक्तियों के जरिए शुभकामनाएं देते हैं



Parents Day Wishes Parents Day 2022: आपको यहाँ मिलेगा पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं, हिंदी संदेश, उद्धरण, parents Day wishes, parents Day loving wishes in hindi, पेरेंट्स डे पर शायरी, मातृ दिवस की हार्दिक बधाई, parents Day Text Messages & Wishes, happy parents day wishes in hindi , best lines for parents in hindi, पेरेंट्स डे स्टेटस, parents Day 202, parents Day SMS in Hindi, parents Day Status Messages, पेरेंट्स डे शुभकामनाएं, Parents day Images Download, parents Day SMS Wishes, Parents Day Shayari in Hindi, parents Day Messages, SMS Jokes, parents Day Wishes Hindi ,
Parents Day Shayari in Hindi
1. मां ने मुझे जब भी अपने आंचल में छुपाया, बाबा ने मुझे जब भी सीने से लगाया
जन्नत से लगा मुझको पैगाम यह आया,आशीर्वाद इनका जैसे कड़ी धूप में छाया
माता पिता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं
2. सबसे पहले मात-पिता क कर वंदन
उसके बाद गुरुकृपा का अवलंबन
जिसने यह उपहार दिए उस ईश्वर का
बारम्बार किया कर बंदे अभिनंदन
पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं



Parents Day Text Messages & Wishes
3. बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती!
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती।
जो झुक जाए माँ -बाप के चरणों में ।
उसकी झोली कभी खाली नही होती हैप्पी पेरेंट्स डे.
4. नहीं अकेला आया हूं मेरे साथ खुदा भी है
मात-पिता की आंखों में उसी खुदा की दुआ भी है
जननी जनक के चरणों में जन्नत पायी है हमने
उनके आशीर्वाद ओ देख खुदा का नूर भी है.
हैप्पी पेरेंट्स डे
Parents Day Loving Wishes in Hindi
5. हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है माँ को,
उसके चेहरे पे न थकावट देखी,
न ममता में मिलावट देखी… हैप्पी पेरेंट्स डे.
6. हाथ मेरा पकड़ कर पिता ने, चलना सिखाया
बिना दातों के भी माँ ने पेट भर, खाना खिलाया
वह खुदा है ,मुझको मेरे नाम का मतलब बताया
मैं खाली हाथ आया था, मेरा एक घर बनाया



7.अपनों के दरमियां सियासत फ़िजूल है l
मक़सद न हो कोई, तो बग़ावत फ़िजूल है l
रोज़ा, नमाज़, सदक़ा-ऐ-ख़ैरात या हो हज,
माँ बाप खुश ना हों तो,
सारी इबादत फ़िजूल है l हैप्पी पेरेंट्स डे.
Parents Day SMS In Hindi
8. माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये..
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पडेगी…
हैप्पी पेरेंट्स डे.
9. जिस परिवार में माँ-बाप हंसते हैं,
उसी घर में भगवान बसते हैं।
हैप्पी पेरेंट्स डे 2022!
Parents Day WhatsApp Status In Hindi
10. मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता
वैसे तो लोग मिल जाते हैं हर मोड़ पर,
पर कोई माता – पिता की तरह अनमोल नहीं होता।
हैप्पी पेरेंट्स डे !
Happy Parents Day Wishes Quotes
11. माँ-बाप होते हैं परिवार की जान,
बच्चे होते हैं परिवार की शान।
हैप्पी पेरेंट्स डे 2022!
Parents Day Messages In Hindi
12. न जानें कौन सा जादू है माता-पिता के चरणों में,
पैर छूने के लिए जितना नीचे झुकता हूं,
असल जीवन में उतना ही ऊपर उठता हूं।
हैप्पी पेरेंट्स डे !



Parents Day Quotes In Hindi
13. उपरवाले से पहले मैं अपने माता-पिता को जानता हूं,
उन्हीं के साथ होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हूं।
हैप्पी पेरेंट्स डे 2022!
14. किताबें वो नहीं सिखाती जो मां सिखाती है,
हमें मां ही अच्छा इंसान बनाती है।
हैप्पी पेरेंट्स डे !
Quotes For Parents Day in Hindi
15. इस दुनिया में नि:स्वार्थ प्यार सिर्फ माता पिता करते हैं,
बाकी रिश्तें तो एक समझौते की तरह होते हैं।
हैप्पी पेरेंट्स डे 2022!
Happy Parents Day Quotes In Hindi
16. जेब खाली होने पर कभी मना करते नहीं देखा,
मैंने अपने पिता से ज़्यादा अमीर इंसान नहीं देखा।
हैप्पी पेरेंट्स डे !
Happy Parents Day Wishes Quotes Images
17. हमें छांव में रखा, खुद जलते रहे धूप में,
हमने देखा है फरिश्ता अपने माता-पिता के रूप में।
हैप्पी पेरेंट्स डे 2022!
18. दुनिया में मिल जाते हैं हजारों रिश्ते
पर हर अच्छी-बुरी आदतों के साथ
अपनाने वाले माता पिता नहीं मिलते।
हैप्पी पेरेंट्स डे
19. माँ की ममता, पिता का साया
हर मुश्किल में होता है जीने का सहारा।
हैप्पी पेरेंट्स डे
20. भगवान का दिया आशीर्वाद हैं मां-बाप
दुनिया का अनमोल तोहफा हैं मां-बाप
हे प्रभु! एक ही प्रार्थना है मेरी आपसे
हर जन्म में मुझे चाहिए यही माँ-बाप
हैप्पी पेरेंट्स डे