Harpreet Bhatia Biography In Hindi | हरप्रीत भाटिया का जीवन परिचय

Harpreet Bhatia Biography In Hindi, Wikipedia, Age, IPL, Debut, Career, Education, Family, Birthplace, Networth, Birth and Early Life, Height, Girlfriend

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताने वाले है भारतीय क्रिकेटर हरप्रीत सिंह भाटिया के जीवन के बारे मे अगर आपको इनके बारे मे जानकारी प्राप्त करनी है तो आपको हमारी इस लेख को लास्ट तक पढ़ना पड़ेगा,

Harpreet Bhatia Biography In Hindi | हरप्रीत भाटिया का जीवन परिचय

पूरा नाम  हरप्रीत सिंह भाटिया
उपनाम  हरप्रीत भाटिया
जन्मस्थान  दुर्ग, मध्य प्रदेश, भारत
जन्मतिथि  11 अगस्त 1991
उम्र  33 वर्ष 
धर्म  सिख धर्म 
राष्ट्रीयता  भारतीय 
आईपीएल टीम 2023  पंजाब किंग्स 
गेंदबाजी शैली  दाहिना हाथ तेज-मध्यम
बल्लेबाजी शैली  बाएं हाथ के

हरप्रीत सिंह भाटिया का जन्म एवं प्रारम्भिक जीवन (Harpreet Singh Bhatia Birth and Early Life)

हरप्रीत सिंह भाटिया का जन्म 11 अगस्त 1991 को दुर्ग, मध्य प्रदेश, भारत मे एक सिख परिवार मे हुआ था, यह एक भारतीय क्रिकेटर है और यह बाएं साथ के बल्लेबाज और दाहिने हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज है, और हम आपको बता डे इनके बारे मे की ये किसी भी प्रकार के नशा ये धूम्रपान नहीं करते है | और इनके परिवार के बारे मे बात करे तो अभी हमे कोई जानकारी प्राप्त नहीं है |

हरप्रीत सिंह भाटिया का आईपीएल करियर (Harpreet Singh Bhatia IPL Career)

हरप्रीत सिंह भाटिया पहले ही आईपीएल में दिखा चुके होते अपना जलवा. लेकिन एक गलतफहमी ने उनको आईपीएल में जाने से रोक दिया. आपको बता दें कि 2017 – 18 रणजी ट्रॉफी में केवल 7 मैच में 629 रन बनाकर रणजी में बेस्ट प्लेयर बन गए थे. इसके बाद 2017 में मनप्रीत का आईपीएल में चयन होने की पूरी संभावना थी. हरप्रीत को भी कॉन्फिडेंस था आईपीएल में चयन होगा ही. लेकिन हरप्रीत के साथ सबसे दिलचस्प घटना हो गया हरप्रीत सिंह भाटिया अपने अच्छे दौर में आईपीएल खेलना चाहते थे. आईपीएल फ्रेंचाइजी से भी भाटिया को उम्मीद थी कि किसी न किसी टीम में उनका चयन हो जाएगा. लेकिन एक गलतफहमी ने उनके कैरियर पर ब्रेक लगा दिया. भाटिया ने मीडिया को बताया कि आईपीएल ऑक्शन के एक दो दिन पहले दुबई में एक मनप्रीत नाम के खिलाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. इसे मीडिया गलती से हरप्रीत के नाम चलाया गया. इससे ऑक्शन के दिन मनप्रीत का चयन नहीं हुआ.

आईपीएल 2023 मे हरप्रीत सिंह भाटिया को पंजाब किंग्स ने 40 लाख रुपये खर्च कर अपने टीम मे शामिल कर लिया है और इस बार आईपीएल मे हरप्रीत भाटिया पंजाब किंग्स के तरफ से खेलते हुए नजर आने वाले है, अब देखना यह है की वह पंजाब किंग्स के लिए क्या कारनामा कर के दिखाते है |

हरप्रीत भाटिया का क्रिकेट करियर (Harpreet Bhatia Cricket Career)

हरप्रीत सिंह भाटिया एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो भारतीय घरेलू क्रिकेट में छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम और सेंट्रल ज़ोन के लिए खेलते हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज हैं। वह 2011 इंडियन प्रीमियर लीग में पुणे वारियर्स इंडिया टीम के सदस्य थे। और आपको बता दें की 2022-23 विजय हजारे ट्रॉफी में भी हरप्रीत सिंह भाटिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है. 7 इनिंग में हरप्रीत ने 516 रन बनाए है. इसमें 4 फिफ्टी और 2 शतक लगाया है. इससे पहले 2019-20 में फर्स्ट क्लास रणजी ट्रॉफी में भी जोरदार प्रदर्शन किया है. 8 मैच के 11 इनिंग में 838 रन बनाए थे |

Leave a Comment